Supermarket Billing Software Free Download

आज हम बात करेंगे “Supermarket Billing Software Free Download” के बारे में. एक सुपरमार्केट बिलिंग सॉफ़्टवेयर व्यवसाय के लिए अच्छा बिलिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है  जिसका उपयोग सुपरमार्केट, स्टोर और अन्य व्यवसाय  द्वारा किया जा रहा है। दूसरी ओर कस्टमर  को खरीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु इस सॉफ्टवेयर का यूज़ किया जाता है। बिलिंग के अलावा, अधिकांश सुपरमार्केट बिलिंग सिस्टम का लेखाजोखा करने मे मदद करता है यदि आपका  सुपरमार्केट का  व्यवसाय हैं जो अलग अलग जगह उपस्थित है  तो यह आपके लिए काफ़ी उपयोगी रहने वाला है। 

आज हम आपको Supermarket के लिए कुछ बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे मे बताएँगे जिसकी सहायता से आपका काम ओर भी आसान हो जायेगा ओर इन्हे फायदे के बारे मे भी बताएँगे ओर साथ ही किस तरह से फ्री मे डाउनलोड करना है इस बारे मे भी बताएँगे तो इस ब्लॉग “Supermarket Billing Software Free Download” के साथ अंत तक बने रहे।

eR4U Billing Software For Supermarket

eR4u – आपके लिए आसान रिटेल, बिलिंग, बारकोडिंग, स्टॉक रिकॉर्ड, इन्वेंट्री और पीओएस बनाने  के लिए सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर में से एक है। यह सॉफ्टवेयर भारत में खुदरा और थोक व्यापार मे  लोकप्रिय रूप से उपयोग किया जाता है।सुपरमार्केट बिलिंग सॉफ्टवेयर को स्टॉक की ऑडिटिंग और स्कैनिंग के लिए तैयार किया गया है  eR4U सुपरमार्केट सॉफ्टवेयर मास्टर आइटम बनाने और खरीद कि जानकारी रखने  के लिए काम आता है।

  • इस सॉफ्टवेयर कि सहायता से बेहतर डेटा प्रबंधन के लिए ऑनलाइन डेटा को ऑफ़लाइन बिक्री के साथ जोड़ा जा सकता है। 
  • किराना बिलिंग सॉफ़्टवेयर मे आपको बेहतर ग्राहक  के लिए कई योजनाओं, छूट विकल्प भी देखने को मिलते है। 
  • इसका paid प्लान 7000 है जो कि एक साल है इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं दी जाती है। 

Ginesys Supermarket Billing Software

बारकोड रीड के साथ Ginesys  सुपरमार्केट बिलिंग सॉफ्टवेयर एक मुफ्त डाउनलोड करने लायक सॉफ्टवेयर है  यह एक जीएसटी सॉफ्टवेयर, इसका उपयोग टैक्स ब्रेकअप प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है, सॉफ्टवेयर आधुनिक समय की सुविधाओं से भरा हुआ है जैसे ऑनलाइन वॉलेट सहित कई भुगतान करने के काम आता है। 

  • यह कंटिन्यू ग्राहकों को छूट और वाउचर लेता रहता है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा अटैच रहे। 
  • सॉफ्टवेयर बिल स्तर और आइटम स्तर के प्रचार की परमिशन देता है यदि आप इसका जितना परमोशन करते है उतना ही आपको बेनिफिट देखने को मिलता है। 
  • सॉफ्टवेयर आपको फलों और सब्जियों जैसे दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों को आसानी से अपडेट करने देता है।
  • Ginesys ग्रॉसरी बिलिंग सॉफ़्टवेयर दो प्लान पेश करता है जिसमे पहला प्लान यह है कि Ho कस्टमर्स को 5000 प्रतिमाह ओर Poc कस्टमर्स को 2500 प्रतिमाह भुगतान करना होगा। 

Sleek Bill Supermarket Software

बारकोड के साथ sleek  बिल सुपरमार्केट बिलिंग सॉफ्टवेयर न केवल बड़े स्टोर के लिए बल्कि छोटे और आने नए  व्यवसायों के लिए भी अच्छा है  इस सुपरमार्केट सॉफ्टवेयर मे  इन्वेंट्री और बिलिंग सिस्टम के साथ  विभिन्न तरह  से काम करने की सुविधा मिलती है  साथ ही, आपके सभी महत्वपूर्ण वित्तीय डेटा को क्लाउड पर सहेजा जा सकता है।

  • इस सॉफ्टवेयर मे आपको Advanced inventory features मिलता है जिससे आप जो भी खरीद करते है उसका बिल बना सकते हो। 
  • इसकी सहायता से जीएसटी बिल भी बड़ी आसानी से बना सकते है। 
  • आप स्लीक सुपरमार्केट सॉफ़्टवेयर के साथ प्रीसेट टेम्प्लेट का उपयोग करके अनुकूलित चालान बना सकते हैं।
  • इसमें आपको इन्वेंट्री ट्रेकिंग कि सुविधा मिलती है जिससे आप रीयल-टाइम में विभिन्न उत्पादों के स्टॉक की स्थिति के बारे मे बड़ी आसानी से जान पाते है।
  • वैसे तो यह आपको बहुत सी सुविधाएं फ्री मे ही देता है लेकिन यदि आप ज्यादा सुविधाओं का आंनद लेना चाहते है तो 1999 रुपये प्रति वर्ष से शुरू कर सकते है। 

Profitbooks Supermarket  Billing Software

Profitbooks  सुपरमार्केट बिलिंग सॉफ़्टवेयर ऐसे चालान बनाने के लिए उपयुक्त है जिन पर आसानी से भरोसा किया जा सके जो नए इस काम को कर रहे है उन  लोगों के लिए इन्वेंट्री का प्रबंधन करना भी मुश्किल हो जाता है लेकिन यह उनकी बहुत हेल्प करता है , जिनके पास पर्याप्त अनुभव नहीं होता है उनके लिए यह सॉफ्टवेयर एक रामबाण है। 

  • आप सुपरमार्केट बिलिंग सिस्टम के लिए इस सॉफ़्टवेयर के साथ विभिन्न वेयरहाउस स्थानों में इन्वेंट्री का प्रबंधन कर सकते हैं ओर उनका समस्त डेटा कलेक्ट कर सकते है। 
  • इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह डेस्कटॉप ओर मोबाइल दोनों के लिए है ओर इसका इंटरफेस भी यूजर फ्रेंडली है। 
  • सॉफ्टवेयर टूल को 3 अलग-अलग भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है वो आप अपने आधार पर चेंज कर सकते है। 
  • सॉफ्टवेयर संपूर्ण  रिपोर्ट भी देता है जिसे स्टोर या  अनुसार बाटा जा सकता है।

Invoicera Supermarket Billing Software

सुपरमार्केट बिलिंग सिस्टम के लिए Invoicera  सॉफ़्टवेयर ऑनलाइन इनवॉइसिंग प्रदान करने में सक्षम है इसकी सहायता से आप एक के बाद एक बिल जेनेरेट कर पाओगे साथ ही बहुत से काम इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हो सकते है। यह सॉफ्टवेयर ग्राहकों को  चालान भेजने के साथ-साथ उनकी प्रिंटिंग करने मे भी काफ़ी मददगार है वैसे मार्केट मे इसकी बहुत डिमांड है। 

  • इसमें आपको अपने डेटा को लेकर कोई चिंता नहीं रहती है क्योंकि इनवॉइसरा क्लाउड स्टोरेज पर आपके सबसे महत्वपूर्ण डेटा का सुरक्षित रूप से बैक अप लेता है।
  • सॉफ्टवेयर आपको विभिन्न प्रक्रियाओं के कुशलता  के लिए वर्कफ़्लो बनाने में भी मदद करता है। 
  • इसके अतिरिक्त डैशबोर्ड का उपयोग करके, आप व्यावहारिक रिपोर्ट बना सकते हैं और भविष्य के वित्तीय निर्णयों के बारे मे जान भी सकते है। 
  • Invoicera दुनिया भर से पेमेंट की स्वीकृति की सुविधा के लिए 30 से अधिक ऑनलाइन भुगतान गेटवे को मंजूरी देता है। 
  • Invoicera आपको मुफ्त मे सुविधा प्रदान करता है लेकिन यदि आप इसका  पेड वर्जन लेते है तो उसकी  कीमत ₹1111.71 प्रति माह से शुरू होती है। 

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

आजकल रोजगार के नए नए अवसर खुल रहे हैं आजकल लोग किराना की दुकान से लेकर बड़े स्टोर तक का सफर तय कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें एक सुपरमार्केट बिलिंग सॉफ्टवेयर की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इसी ध्यान कुछ समझते हुए हमने आपको  ल पांच ऐसे बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी है जिन्हें यूज करना तो काफी आसान ही है साथ ही आपको इसमें बहुत सी सुविधाएं देखने को मिलती हैं वहीं का paid  वर्जन भी इतना महंगा नहीं है। 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Supermarket Billing Software Free Download” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment