GST Billing Software Free Download Full Version With Crack For India 2022

हेलो दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही काम की चीज लेकर आया हूं. जिसके लिए आप अक्सर परेशान होते होंगे. कई बार आपको बहुत सारे पैसे भी खर्च करने पड़ जाते हैं. जी हां अगर आप एक बिजनेस ऑनर है तो यह पोस्ट “GST Billing Software Free Download Full Version” आपके लिए बहुत काम की होने वाली है. आप में से बहुत सारे लोग हो सकता है छोटे दुकानदार या छोटे व्यापारी हैं. आप ने अपने व्यापार के लिए GST Number ले रखा है. और आपको अपने कस्टमर को GST Bill देना पड़ता है. लेकिन इसके लिए आपके पास कोई अच्छा सॉफ्टवेयर उपलब्ध ना होने के कारण GST Bill बनाने में काफी दिक्कत होती है. आपकी इसी समस्या को देखते हुए आज हम GST Billing Software कि कुछ ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपको बहुत ही ज्यादा काम आने वाले हैं. आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को पूरे ध्यान से पढ़ें. बाकी आप अपने बिजनेस में होने वाली जीएसटी बिलिंग को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करें.

इस पोस्ट में सबसे पहले हम कुछ ऐसे GST Billing Software की बात करेंगे जिसे आप एकदम Free इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप का व्यापार थोड़ा बड़ा है और आप GST Billing Software के लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं. तो उसके लिए हम यहां पर आपको कुछ Paid GST Billing Software की भी जानकारी देंगे. जिसे आप बहुत ही कम खर्चे में खरीद सकते हैं. यह सब जानने के पहले आपको यह जानना भी जरूरी है की GST Billing Software क्या होते हैं ? क्यों हमें GST Billing Software यूज़ करना चाहिए. GST Billing Software के फायदे क्या क्या है. तो चलिए अब हम एक एक कर आपके इन सारे सवालों के जवाब देते हैं.

GST Billing सॉफ्टवेयर क्या होता है ? | What Is GST Billing Software |

GST Billing Software एक ऐसा CRM और ERP आधारित Data Management Software होता है. जिसकी सहायता से आप GST ( Goods and Service Tax), Sell, Purchase, Stock Management, GST Filling का काम कर सकते हैं. यह एक ऐसा सिंगल प्लेटफार्म होता है जहां पर आप यह सारा काम आसानी के साथ कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग-अलग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती. आप GST Bill बनाने से लेकर GST फाइल करने तक का सारा काम GST Billing Software की सहायता से कर सकते हैं. एक अच्छा GST Billing Software आपके बिजनेस की Accounting, Inventory, Sale, Purchase, Tax Collection का पूरा लेखा-जोखा एक ही सॉफ्टवेयर पर रखने में सक्षम होता है.

GST Billing Software हमें क्यों यूज़ करना चाहिए ?

अगर आप अपने बिजनेस को सही तरीके से करना चाहते हैं तो GST Billing Software आपके लिए बहुत जरूरी है नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं के आधार पर हम यह जानेंगे कि जीएसटी बिलिंग सॉफ्टवेयर किसी भी बिजनेस के लिए क्यों जरूरी है.

  • यदि आप कोई सामान बिना जीएसटी बिल के कस्टमर को देते हैं तो कस्टमर के मन में शंका पैदा होती है. कि आपके द्वारा दिया गया सामान सही है या नहीं. जीएसटी बिलिंग सॉफ्टवेयर की सहायता से आप आसानी से तुरंत जीएसटी बिल बना सकते हैं.
  • बिना जीएसटी बिल के सामान बेचना व्यवहारिक और कानूनी रूप से भी गलत है.
  • जीएसटी बिलिंग सॉफ्टवेयर ना होने की वजह से आप के द्वारा सेल किए गए सामान का हिसाब रखने में कठिनाई होती है.
  • GST Billing Software ना होने पर आप स्टॉक मैनेजमेंट नहीं कर पाते और जब आपके पास कोई सेल आती है तब आपको पता चलता है कि फला सामान तो आपके पास स्टॉक में है ही नहीं.
  • आपने कितना सामान खरीदा और कितना सामान बेचा इसकी सही जानकारी ना होने के कारण आपको कई बार बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ जाता है. GST Billing Software की मदद से आप इस नुकसान से बच सकते हैं.
  • जब आप महीने के खत्म होने पर GST File के लिए किसी अकाउंटेंट या CA सीए के पास जाते हैं तो वह आपसे Sale, Purchase और GST Collection का डाटा मांगता है. सॉफ्टवेयर ना होने के कारण यह काम आप सही तरीके से नहीं कर पाते. जिससे कई बार आपको पेनाल्टी भरने पड़ जाती हैं.
  • अगर आप अपने बिजनेस में होने वाले Profit, Loss, Sale, Purchase का हिसाब किताब सिस्टमैटिक तरीके से नहीं करते हैं तो आप अपने व्यवसाय में आगे नहीं बढ़ पाते. GST Billing Software यह सारा काम आपको सिस्टमैटिक तरीके से करने में मदद करता है.

ऊपर बताए गए GST Billing Software के फायदे और नुकसान के आधार पर अब आप यह समझ ही गए होंगे कि क्यों हमें GST Billing Software का यूज़ करना चाहिए. GST Billing Software को इस्तेमाल करते हैं तो बिजनेस में होने वाले लॉस से बच सकते हैं और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं.

अच्छे GST Billing Software का चुनाव कैसे करें | How To Choose Best GST Billing Software |

अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा GST Billing Software लेने के पहले आपको अपने आप से कुछ सवाल करने चाहिए. जिसके आधार पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको कैसा GST Billing Software चाहिए. यह आकलन आप अपने बिजनेस की जरूरत के आधार पर करें तो बेहतर होगा. अक्सर कई बार ऐसा होता है कि सॉफ्टवेयर लेने के बाद हमें पता चलता है कि यह तो हमारे काम का ही नहीं है. क्या आप GST Billing Software सिर्फ GST Invoice बनाने के लिए लेना चाहते हैं, या फिर GST Invoice, Sale Purchase, Stock Management जी करना चाहते हैं. क्या आप अपने बिजनेस में प्रॉफिट, लॉस, स्टॉक मैनेजमेंट, क्लाइंट मैनेजमेंट, सैलरी मैनेजमेंट, कैश एंड क्रेडिट, पेमेंट आदि का भी हिसाब रखना चाहते हैं. अगर इस तरह के सवाल आप GST Billing Software लेने से पहले अपने आप से करते हैं तो जरूर ही आप एक अच्छा GST Billing Software चुनने में सफल हो पाएंगे. नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं के आधार पर भी आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा GST Billing Software आपके व्यापार केलिए बेहतर होगा.

  • एक अच्छे GST Billing Software मैं Costume Business Name और Logo, ऑटोमेटिक GST Cellulation के साथ Tax Invoice बनाने की सुविधा होनी चाहिए.
  • GST Billing Software में Clint Management की सुविधा होनी चाहिए, जिसमें आप Clint की सारी जानकारी व्यवस्थित तरीके से स्टोर कर सकें.
  • Cash और Credit रिपोर्ट Clint और Date के आधार पर जनरेट की जा सके.
  • Sale, Purchase का Record रखने के साथ-साथ Low Stock अलर्ट भी होना चाहिए.
  • Tax Report जेनरेट करने की सुविधा होनी चाहिए, ताकि GST File करते समय दिक्कत ना हो.
  • GST Billing Software आपके बिजनेस की जानकारी गोपनीय और सुरक्षित रखता हो.
  • Data लॉस होने पर recover करने की सुविधा जिस Software में उपलब्ध हो.

यह कुछ बेसिक सुविधाएं GST Billing Software में जरूर होना चाहिए. ताकि आप अपने बिजनेस के लिए अच्छी तरीके से GST Invoice, Sale Purchase, Stock Management कर सकें.

GST बिलिंग सॉफ्टवेयर लाभ | Benefits Of GST Billing Software

  • GST Billing Software का उपयोग करने से समय बचता है.
  • Billing Software का उपयोग करने से गलतियां होने की संभावना बहुत कम होती है.
  • GST Billing Software के द्वारा बनाए गए बिल सरकारी नियमों को पूरा करते हैं जिससे पेनल्टी लगने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है.
  • जब आप GST Billing Software के द्वारा बनाए गए बिल कस्टमर को देते हैं तो इससे आपके व्यवसाय की विश्वसनीयता बढ़ती है.
  • समय-समय पर अलर्ट और रिपोर्ट मिलने पर आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह से ट्रैक कर पाते हैं.
  • कैश और क्रेडिट रिपोर्ट व्यवसाय में होने वाली लॉस से आप को बचाती है.
  • एक अच्छा जीएसटी बिलिंग सॉफ्टवेयर आपके बिजनेस की लागत को भी कम करता है. कम समय और कम मेन पावर में आप अच्छी एकाउंटिंग कर सकते हैं.

Some Good GST Billing Software Full Version Available For Free Download

अब हम आपको कुछ ऐसे GST Billing Software के बारे में बताएंगे जिसे आप फ्री भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सारे GST Billing Software के Paid Version भी उपलब्ध है. यदि आपका व्यवसाय छोटा है तो आप फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं. या आप चाहे तो शुरुआत में फ्री वर्जन का इस्तेमाल करें. अगर आपको यह सॉफ्टवेयर अच्छा लगता है और इससे आपको फायदा होता है तो आप इन सॉफ्टवेयर केPaid Plan को ले सकते हैं. ऐसे में आपको सॉफ्टवेयर समझने में भी दिक्कत नहीं आएगी और आपका पैसा भी वेस्ट नहीं होगा. तो चलिए अब हम एक-एक कर बात करते हैं इन सारे जीएसटी बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे में.

1. Vyapar

प को बताना चाहूँगा Vyapar- GST Billing Software एक बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ Billing Software. Vyapar– GST Billing Software मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही के लिए उपलब्ध है. इसकी सबसे खास बात यह है कि “Vyapar– GST Billing Software” मोबाइल के लिए पूरी तरह से फ्री है. आप इसके सारे फंक्शन बिना किसी लिमिटेशंस के मोबाइल पर एकदम फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इसका डेस्कटॉप वर्जन यूज करना चाहते हैं तो वह भी आपको 1 माह के लिए पूरी तरह से फ्री मिलता है. इसमें आप GST Invoice बनाने के साथ-साथ Stock/Inventory Management, Payment and Credit Record, Business Report आदि भी बना सकते हैं.

Free GST Billing Software & App for Small Businesses

2. Go GST Bill

हम बात करेंगे एक दूसरे GST Billing Software के बारे में जिसका नाम है “Go GST Bill“. यह सॉफ्टवेयर आपको Life Time Free सर्विस प्रोवाइड करता है. Go GST Bill यह एक ऑनलाइन GST Billing Software है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी प्रकार का कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती. बस आपको Go GST Bill पर एक अकाउंट क्रिएट करना होता है. आप इसमें Tax Invoice बनाने के साथ-साथ Sales & Purchase Invoice, Payment Receipt, Stock Management भी कर सकते हैं. Free Go GST Bill के द्वारा आप 1 साल में Max 3000 Document बना सकते हैं. Single Document में एक बार में 25 Items की एंट्री कर सकते हैं. अगर आपको इसमें अनलिमिटेड एंट्री चाहिए तो फिर आपको इसका Paid Plan लेना होगा. Paid Plan में आपको और भी सुविधाएं मिलती हैं जैसे Staff Account, Invoice Header Design, Expense Manager, Delivery Challan, Quotation, E-Way Bill आदि.

GST Billing Software Full Version Available For Free Download

3. ProfitBooks

अब हम आपको एक बहुत ही शानदार Business Accounting Software के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका नाम है ProfitBooks. यदि आपका कोई STARTUP है या फिर आप कोई छोटा बिजनेस करते हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही फायदे का साबित हो सकता है. यह Billing Software आपको Unlimited Products,  Unlimited Customer, Unlimited Suppliers, Unlimited Sales Orders एकदम Free Create करने की सुविधा देता है. इसके Free Plan में बस एक लिमिटेशन है कि आप Upto 50 Invoices Per Month ही बना सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से ऑनलाइन है. इसे आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती. आप चाहे तो इसका Mobile App भी इंस्टॉल कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर में आपको 45 से अधिक Financial Reports बनाने की सुविधा भी मिलती है.

FREE Accounting Software For Your Business

4. Hitech

अब हम जिस बिलिंग सॉफ्टवेयर की बात करने जा रहे हैं वह एक डेस्कटॉप बिलिंग सॉफ्टवेयर है. “Hitech” Billing Software Indian GST पर आधारित है. Hitech Billing Software की सहायता से आप Sales Management, Quotation Management, Purchase Management, Invoice Generation, Client Management, Supplier Management, Staff Management आदि का कर सकते हैं. यह सारा काम आप एकदम फ्री सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं. लेकिन फ्री प्लान में एक लिमिट एशियन है. आप इसमें Unlimited Clients तो मैनेज कर सकते हैं लेकिन एक माह में 50 Invoice / Quotation ही बना सकते हैं. अगर इससे ज्यादा की आपको आवश्यकता पड़ती है. तो फिर आपको इसका पेड़ प्लान लेना पड़ेगा.

5. myBillBook

हम बात करेंगे myBillBook- GST Billing Software के बारे में. myBillBook Software मैं आप GST Billing के साथ-साथ Sales Management, Quotation Management, Purchase Management, Invoice Generation, Client Management, Supplier Management, Inventory Management, Payment Collection, Bar Code Generation, UPI Transaction, Business Reports , Send Business Card & Greetings बहुत सारे काम कर सकते हैं. इसे हम एक कंप्लीट GST Billing Software कह सकते हैं. यह GST Billing Software आपके बिजनेस की हर जरूरत को पूरा करता है. 14 दिनों तक आप इसे एकदम फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन 14 दिन के बाद आपको Piad Plan में अपग्रेड करना होता है. जोकि बहुत कम है इस सॉफ्टवेयर में मिलने वाली सुविधाओं के मुकाबले. myBillBook की एक और खास बात यह है कि इसे आप English के साथ-साथ कुछ रीजनल लैंग्वेज जैसे हिंदी और गुजराती में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है.

GST Billing Software Free Download Full Version

आज के समय में Market में बहुत सारे GST Billing Software उपलब्ध हैं. उनमे से कुछ अच्छे सॉफ्टवेर की जानकारी हमने ऊपर दी है. आप अपने Business की ज़रूरत के हिसाब से किसी भी Software का चुनाव कर सकते हैं. क्यों की आप के Business की ज़रुता सबसे ज्यादा आप ही जानते हैं.

GST Billing Software Free Download Full Version With Crack For India

जैसा की अभी तक आप ने देखा यहाँ पर कोई भी सॉफ्टवेर का Crack Version नही है. सभी सॉफ्टवेर Full Version हैं. आप आप को बताना चाहूँगा की आप को कभी भी Crack Version Software अपने Business के लिए यूज़ नहीं करना चाहिए. ताकि आप के Business से सम्बंधित जानकारी गोपनीय और सुरक्षित रहे. हम आप को कोई भी Piracy या Crack Software को इस्तेमाल करने की बिलकुल भी सलाह नहीं देते. Piracy या Crack Version Software में Data लॉस होने पर recover करने के चांस बहुत कम होते हैं.

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “GST Billing Software Free Download Full Version With Crack For India 2022”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “GST Billing Software Free Download Full Version With Crack For India 2022”

Leave a Comment