Mangal Hindi Font Free Download For Windows 7 32 Bit

दोस्तों आप जब भी हिंदी टाइपिंग करते हैं तो आप को Hindi Font की ज़रूरत पढ़ती है. अगर आप के कंप्यूटर में Hindi Font इनस्टॉल नहीं है तो आप को वहाँ कुछ भी टाइप करने पर डब्बे डब्बे बने दिखाई देते हैं. अगर आप चाहते हैं की ऐसा न हो तो आप को Devnagari Script Font इनस्टॉल करना होगा. Mangal Hindi Font भी एक Devnagari Script Font है जो की सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला Font है. अधिकतर Typing Exam Test में Mangal Hindi Font का ही उपयोग किया जाता है. आज इस पोस्ट “Mangal Hindi Font Free Download For Windows 7 32 Bit में हम आप को Mangal Hindi Font, Download और Install करना बताएँगे.

Mangal Hindi Font Free Download For Windows 7 32 Bit

दोस्तों अगर आप अपने PC य Laptop में Windows 7 यूज़ कर रहें हैं तो भी आप को Mangal Hindi Font की ज़रूरत होती है.वैसे आप को बता दें Mangal Hindi Font, Windows Operating System में By default इनस्टॉल होता है. इसके लिए आप Control Panel में जा कर Font Option में चेक कर सकते हैं. अगर यह फिर भी काम नहीं कर रहा तो आप के लिए हम निचे एक Download बटन दे रहें हैं जहाँ से आप Mangal Regular Font Free Download कर सकते हैं.

Mangal Hindi Font Free Download For Windows 10 64 Bit

दोस्तों आप को बता दें की Mangal Hindi Font Windows के सभी Operating System के लिए एक ही होता है. आप इसे Windows 7 और Windows 10 दोनों में ही इनस्टॉल कर यूज़ कर सकते हैं. अगर अभी तक आप ने Mangal Hindi Font Free Download नहीं किया है तो आप निचे दिए गए बटन पर Click कर Free Download कर सकते हैं.

How To Install Mangal Font In Windows 7 and 10

अब आप सोच रहें होंगे की Mangal Font डाउनलोड करने में बाद क्या करना होगा.अब यह कैसे काम करेगा. अगर आप ने Mangal Hindi Font Free Download कर लिया है तो आप निचे दिए गए Steps को फॉलो कर इनस्टॉल कर सकते हैं.

  • Mangal Font डाउनलोड करने पर आप को एक Zip फाइल मिलेगी.
  • इस Zip फाइल पर Right Click कर आप को अनज़िप कर ओपन कर लेना है
  • अब इस फोल्डर में आप को एक Font File मिलेगी जिस को ओपन करने पर ऊपर ही आप को Install बटन दिखाई देगा.
  • इस Install बटन पर क्लिक करते ही Mangal Font इनस्टॉल हो जायेगा.
  • किसी भी फॉन्ट को इनस्टॉल करने का एक और तरीका है जो निचे विडियो में दिखाया गया है. आप इस तरीके से मंगल फॉन्ट फ्री डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=LPBKqnnFse8

Mangal Regular Hindi Font Free Download For MS Word 2007

दोस्तों आप को बता दूँ अगर आप ने अपने PC य Laptop पर Mangal Hindi Font पहले से ही इनस्टॉल किया हुआ है तो आब आप को MS Word, MS Excel कही भी हिंदी टाइपिंग करने के लिए अलग से Hindi Font को इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती है. हमने आप को ऊपर जो Mangal Hindi Font डाउनलोड कराया है वही हर जहग काम करेगा.

मंगल हिंदी फॉन्ट फ्री डाउनलोड से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

How can I download Mangal font on my laptop for windows ?

Mangal Font को अपने Laptop or Pc में Download करने के लिए ऊपर दिए गए Download Button पर Click कर Download कर सकते हैं.

कौन सा Font, Hindi Typing के लिए Unicode के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?

Mangal Font, Hindi Typing के लिए Unicode के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

क्या Mangal Font एक Unicode Font है ?

Mangal Font एक Indic Scrip Devanagari Font है, जो की Unicode पर आधारित है ?

Mangal Font को Download और Install कैसे करें ?

Mangal Font को Download करने के लिए ऊपर दिए गए Download Button पर Click कर Download कर सकते हैं. इसी पोस्ट में ऊपर Mangal Font को Install करने की पूरी प्रोसेस को भी Step By Step बताया गया है.

मंगल फॉन्ट हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड

दोस्तों आप में से कई सारे ऐसे भी लोग होंगे जो हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं लेकिन आप हिंदी टाइपिंग नहीं आती. आप को अक्सर हिंदी टाइपिंग की ज़रूरत भी पड़ती होगी. ऐसे में आप के सामने यह समस्या पैदा हो जाती है की, हिंदी टाइपिंग कैसे करें. आज हम आप की इस समस्या को चुटकियों में सॉल्व करने वाले हैं. आज के समय में हिंदी टाइपिंग करने के लिए हिंदी टाइपिंग सीखने की ज़रूरत नहीं होती. इस वेबसाइट पर लिखी गयी हर पोस्ट बिना हिंदी टाइपिंग के इंग्लिश कीबोर्ड द्वारा ही लिखी गयी है.

ऑनलाइन या ऑफलाइन English Keyboard की सहायता से Hindi Typing करने के लिए आप Google Hindi Input Tools या Microsoft Indic Input Tools का उपयोग कर सकते हैं. दोनों ही टूल एकदम फ्री है. जिन्हें Download और Install करना बहुत ही आसन हैं. इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ “English To Hindi Typing Software Free Download For PC” पर Click कर प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी ज़रूर पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

7 thoughts on “Mangal Hindi Font Free Download For Windows 7 32 Bit”

  1. हिंदी टाइपिंग करने के लिए Google Hindi Input Tool का उपयोग करें .. इससे माध्यम से हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप को हिंदी टाइपिंग सीखने की भी ज़रूरत नहीं होती.. अधिक जानकारी के लिए Google Hindi Typing Software Free Download For Windows वाली पोस्ट इसी वेबसाइट पर पढ़ें .

    Reply

Leave a Comment