Marg Accounting Software Free Download Full Version Crack

हेलो दोस्तों, आपने Marg Accounting Software का नाम कही न कही तो सुना होगा अगर. हां तो आपके दिमाग़ में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि, आखिर Marg सॉफ्टवेयर होता क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दे की Marg Accounting Software की मदद से हम Accounts Manage, GST Bill Creation, Inventory Management जैसे काम को बहुत ही आसानी से कर सकते है, वैसे तो Market में बहुत सारे Accounting Software मौजूद है. जैसे कि Tally, Busy, SAP आदि लेकिन यह सॉफ्टवेयर काफ़ी पॉपुलर है।

सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस सॉफ्टवेयर की खोज Thakur Anoop Singh ने की थी. Marg Accounting Software को यूज़ करना काफ़ी सिंपल और ईज़ी है. साथ ही यह Flexible To customized Accounting Management Software है आज Market में बहुत सारे लोग Marg सॉफ्टवेयर पर ही Accounting से Related सभी काम करते है जिस वजह से मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और इसी वजह से यह पॉपुलर है।

What Is Marg Accounting Software

Marg एक ERP Based, Advance billing और Inventory Management Software है. इसका इस्तेमाल आप अपने बिज़नेस में कर, बिज़नेस को बहुत ही आसानी से मैनेज व मॉनिटर कर सकते हैं. Marg Software में Inventory And Accounting से Related सभी प्रॉब्लम को दूर कर बनाया गया है. Marg, ERP Based होने की वजह से इसे आप कहीं से से आसानी से ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते है. इस इसमें डेटा एक सेंट्रल सर्वर में सेव होता है. ताकि आप इसे ओब=ऑनलाइन कभी भी कही से भी इस्तेमाल कर सकते है. इसके ज़रिये आप अपने Business में Inventory And Accounting से Related सभी तरह की Problems को Solve कर सकते है.

Features of Marg Accounting Software

Marg अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के पॉपुलर होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण इसके फीचर्स हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्री मे  इस सॉफ्टवेयर को यूज़ किया जाता है तो चलिए इनके बारे मे जानकारी लेते है – 

  • Integrated SMS and email alerts
  • Multi companies
  • Multi-currency
  • Multi-locations
  • Purchase Features
  • Billing Features
  • Discount & Schemes
  • MIS Reports
  • GST return in Excel, CSV
  • 7 layer backup protection
  • Self-defined formats, Reports, Fields

How To Use Marg Accounting Software

दोस्तों मोस्टली देखा गया है कि Marg Accounting Software का उपयोग ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड करने और अकाउंट को प्रॉपर तरीके से मैनेज करने के लिए किया जाता है साथ ही इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें गलती  की बहुत कम संभावना रहती है। 

 क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बिजनेस में प्रतिदिन बहुत सारी ट्रांजैक्शन होते हैं जिनको एक व्यक्ति के लिए याद करना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए एक अच्छे से सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है Marg Accounting Software की सहायता से

Sale, Purchase, Payment, Stock, Banking, Payroll, GST, जैसी तमाम तरीके की ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी रख सकते हैं। 

 ज्यादातर Marg Accounting Software का यूज़ रिटेलस, डिस्ट्रीब्यूशन, एंड मैन्युफैक्चरिंग में किया जाता है क्योंकि इन्हीं के अंदर बहुत से ट्रांजैक्शन एंड रिकॉर्ड को मैनेज करके रखना पड़ता है। वैसे तो यह सॉफ्टवेयर ऑफलाइन भी बहुत से कामों को कर सकता है लेकिन आपको कुछ काम के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि Filing Taxes, के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

Marg Accounting Software Price

यदि आप Marg Accounting Software कोई यूज़ करने की सोच रहे हैं तो आपको उससे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इस सॉफ्टवेयर की प्राइस क्या है क्योंकि इसका प्राइस छोटे से लेकर बड़े बिजनेस के हिसाब से मैनेज किया गया है यदि आप एक शुरुआती तौर पर अपने बिजनेस को मैनेज करना चाहते हैं तो अब उसी हिसाब से इसका प्लान खरीदना रहता है। Marg Accounting Software तीन एडिशन में मार्केट में अवेलेबल है आप उसी हिसाब से ले सकते है। 

  • Basic 
  • Silver 
  • Golden
  1. Basic Edition : यदि मार्केट में Marg Accounting Software की प्राइस की बात करें तो यह 8991 रुपए में Available है लेकिन इसमें आपको लिमिटेड एडिशन ही मिलती हैं साथ ही आप इसके एक्स्ट्रा फीचर्स का फायदा नहीं ले सकते हैं इसके अंदर केवल एक यूजर्स को राइट्स मिलता है। 
  2. Silver Edition:– Marg Software Silver Edition आपको मार्केट मे 12600 का मिलेगा  जिसमे  आपको 1 यूजर्स का फुल राइट मिलता है ओर 1 यूजर को व्यू ओनली  का राइट मिलता है हालांकि बेसिक एडिशन की तुलना में सिल्वर एडिक्शन में आपको एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपने बिजनेस को अच्छी तरीके से मैनेज कर सकते हैं। 
  3. Gold Edition:- Marg Software Gold एडिशन  आपको मार्केट में 25200 मे मिल जायेगा इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपको अनलिमिटेड यूजरस  की फैसिलिटी मिलती है साथ ही आपको तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं इसमें आपको एडवांस फीचर की सुविधाएं भी मिलती हैं।

Marg Accounting Software Download | How To Install Marg Accounting Software 

Marg Accounting Software को कैसे डाउनलोड किया जाए ज्यादातर लोगों की यही परेशानी होती है आज हम इसी परेशानी को दूर करने वाले हैं आज हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है। आपको सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है और नीचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है। 

STEP 1:- जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप इसके मैन इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 

STEP:2 अब आपके सामने डाउनलोड सेटअप का एक ऑप्शन show होगा जिसमें आपको अपनी कुछ डिटेल्स को Fill  करना होगा जैसे :

  • Telephone/Mobile :- इसमें आपको अपना फोन नंबर ऐड करना होगा। 
  • NAME:- इसमें आपको अपना पूरा नाम देना  होगा। 
  • Email :- इसमें आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा। 
  • How Did You Come To Know Marg:- इस ऑप्शन में आपको बताना होगा कि आपको इस सॉफ्टवेयर के बारे में कहां से पता चला है।

जब सभी जानकारी आप सेव कर दें उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

STEP:-3 अब आपके सामने थैंक  फॉर डाउनलोडिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिस को क्लिक करके आप बड़ी आसानी से इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर पाएंगे।

STEP:-4 अब आपके सामने इस सॉफ्टवेयर की जिप फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी जब भी हैं प्रोसेस एक बार कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप एक्सट्रैक्ट करके इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल भी कर सकते हैं और उसको यूज में ले सकते हैं। हालांकि आप इसके डेमो को कुछ ही दिनों के लिए यूज कर सकते हैं उसके बाद यदि आप इसका फुल वर्जन यूज करना चाहते हैं तो आपको Purchase करना होगा। 

Marg Accounting Software Demo

यदि आपने अपना बिजनेस नया ही स्टार्ट किया है तो आपके लिए इस सॉफ्टवेयर का डेमो वर्जन यूज करना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। हेलन के ऑफिस को ज्यादा दिनों तक तो यूज नहीं कर सकते हैं इसके बाद आपको इसका प्लान पर चेंज करना लेता है लेकिन फिर भी आप 15 दिनों के लिए इसको ट्राई कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप –

  • Manage Stock, Accounting & GST Returns
  •  Free Digital Collection with Auto Reconciliation

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Marg Accounting Software Free Download Full Version Crack”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.