Retail Billing Software Free Download For Windows And Mobile 2022

क्या आपकी भी कोई रिटेल शॉप है जैसे Medical shop, Grocery Shop इत्यादि लेकिन आज भी आप पुराने जमाने की तरह कॉपी पैन लेकर उसका हिसाब किताब करते हैं यदि आप खुद को कंप्यूटर कि दुनिया में शिफ्ट भी करना चाह रहे हैं लेकिन आपको ये समझ मे नही आ रहा है कि Billing कैसे करे? Billing करने के लिए कौन सा software का use किया जाता है? यदि आप भी इन लोगों में शामिल हैं और इस सवाल से परेशान है तो आज हम  आपको बताएँगे की बिलिंग Software कौन सा Use करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है Retail Billing Software Free Download  की पूरी जानकारी आज हम हिंदी में जानने वाले हैं।

दोस्तो वैसे तो market में बहुत सारे GST billing softwares मौजूद है लेकिन इन सभी सॉफ्टवेयर को एक छोटा दुकानदार यूज नहीं कर सकता है क्योंकि इनकी जो प्लान होते हैं वह छोटे रिटेल वालों के लिए नहीं होते हैं मगर हर एक Shopkeeper ये चाहता है कि उसको कोई ऐसा सस्ता और One time installation software मिले जिसे  वो Lifetime तक use करता रहे और उसे यूज करने में किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो  तो आज हम आपको  ऐसे ही Software के बारे में बताएँगे।

Retail Billing Software Free Download 2022

Billing Software Plus For Retail Billing

  •  ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर आपको देखने को मिल जाएंगे जो ऑनलाइन बिल बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं लेकिन Billing Software Plus बाकी को फिर से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सुविधा भी देखने को मिलती है कहने का मतलब यह है कि आप इस सॉफ्टवेयर को बिना इंटरनेट की सहायता से भी उपयोग में ला सकते हैं। 
  •  इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी बात यह है कि इसके माध्यम से आप अपने दुकान में ज्यादा बिकने वाली चीजों को ग्राफ  के माध्यम से समझ सकते हैं जिसकी सहायता से आपको यह मदद मिलेगी कि आपको अपनी दुकान में कौन से प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में खरीदनी चाहिए। 
  •  इसके माध्यम से आप कुछ ही मिनटों में बिल जनरेट कर पाएंगे और इसके माध्यम से आप अपने बिल को पीडीएफ या इमेज के रूप में सेव करके रख सकते हैं। 

Posbytz For Retail Billing For Desktop

  • Postbytz वर्तमान समय में छोटे और मध्य व्यवसाय के लोगों के लिए रामबाण साबित हो गया है क्योंकि यह वैश्विक स्तर पर छोटे और मध्य व्यवसाय के दुकानदारों के साथ जुड़ा हुआ है। 
  •  इसमे आपको  inventory , stock , discounts , loyalty , CRM , online ordering ,analytics & reports, जैसी बहुत सी सुविधाएं देखने को मिली हैं। 
  •  इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको डेक्सटॉप वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों में आसानी से यूज कर सकते हैं और इस पर इंटरफ़ेस काफी फ्रेंडली इंटरफेस है। 

Go GST Bill For Retail Billing

  •   हम एक दूसरे Retail  Billing Software के बारे में आपको जानकारी देंगे जिसका नाम है Go GST Bill  यह सॉफ्टवेयर आपको Life Time Free सर्विस जैसी सुविधा प्रदान करता है। 
  •  Go GST Bill यह एक ऑनलाइन GST Billing Software है इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी प्रकार का कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। 
  •   आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं रहती है Go GST Bill पर एक बार जब आप अपना अकाउंट बना लेते है उसके बाद  आप इसमें टैक्स  Invoice बनाने की सुविधाओं के साथ-साथ  Payment रिसीप्ट और  Stock मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं को भी भली भांति हेंडल कर पाओगे। 
  •  Go GST Bill  सॉफ्टवेयर के द्वारा आप एक साल में अधिकतम  3000 फ़ाइल बड़ी आसानी से फ्री मे बना सकते है लेकिन वैसे अकेले  Document में एक बार में 25 फाइल्स  की एंट्री करने जैसी सुविधा भी आपको इस सॉफ्टवेयर में देखने को मिल जाती है। 
  • अगर आपको इसमें अनलिमिटेड एंट्री चाहिए तो फिर आपको इसका Paid Plan लेना कंपलसरी हो जाता है Paid Plan में आपको और भी सुविधाएं मिलती हैं जैसे Staff Account, Invoice Header Design, Expense Manager, Delivery Challan, Quotation, E-Way Bill हमारी सलाह यह है कि यदि आपका छोटा बिजनेस है तो आप फ्री वाला प्लान ही यूज़ करें लेकिन यदि आपका बिजनेस बड़ा है तो आप paid  प्लान की तरफ जा सकते हैं।

Zoho Invoice Bill For Retail Billing For Windows

  • Zoho Invoice एक मुफ़्त क्लाउड-आधारित बिल बनाने का सॉफ्टवेयर है वैसे तो इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सी सुविधाएं देखने को मिलती है लेकिन मुख्य सुविधाएं इसमें आपको invoicing, tracking expenses, and accepting online payments देखने को मिलती है। 
  •  सॉफ्टवेयर में आपको एक से अधिक बहुत सी भाषाओं में इसको हैंडल करने की सुविधा मिलती है क्योंकि इस सॉफ्टवेयर का यूज़ विश्व भर में अलग-अलग स्तर पर किया जाता है। 
  •  आप इस सॉफ्टवेयर को शुरुआती 30 दिनों तक बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं लेकिन 30 दिनों बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को यूज करने के लिए इसका paid  प्लान लेना पड़ेगा हालांकि इसका प्लान इतना महंगा भी नहीं है एक मध्यवर्गीय व्यवसाय के लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। 

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा Retel Billing Software लेने के पहले आपको अपने आप से कुछ सवाल कर लेना जरुरी है जिसके आधार पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको कैसा Retel  Billing Software की आवश्यकता होंगी यह आकलन आप अपने बिजनेस की जरूरत के आधार पर अच्छी तरीके से कर सकते हैं। 

अक्सर कई बार ऐसा होता है कि सॉफ्टवेयर लेने के बाद हमें पता चलता है कि यह तो हमारे काम का ही नहीं है तो इसलिए पहले आपको पूरी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए उसके बाद ही किसी सॉफ्टवेयर पर काम करने की सोचनी चाहिए क्या आप अपने बिजनेस में प्रॉफिट, लॉस, स्टॉक मैनेजमेंट, क्लाइंट मैनेजमेंट, सैलरी मैनेजमेंट, कैश एंड क्रेडिट, पेमेंट आदि का भी हिसाब रखना चाहते है तो ऊपर बताए गए सभी सॉफ्टवेयर आपको अच्छे से मदद करने वाले हैं  आशा करते हैं दोस्तों आपको ऊपर बताए गए सभी सॉफ्टवेयर की जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। 

Leave a Comment