Readymade Garments Billing Software Free Download

यदि आपका भी रेडिमेड गारमेंट का बिजनेस है आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. आप इसकी सहायता से कस्टमर्स का फीडबैक भी बड़ी आसानी से ले सकते हैं। क्योंकि यदि आपको अपने कस्टमर्स का बड़ा डेटाबेस तैयार करना है तो उसके लिए एक बिलिंग सॉफ्टवेयर काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. जिससे आप अपने रेडीमेड गारमेंट मे प्रोडक्सट का  Sale or Buy का पूरा रिकॉर्ड रख सकते हैं. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे बिलिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं लेकिन उनका सब्सक्रिप्शन प्लान काफी महंगा होता है जिस वजह से एक नए बिजनेसमैन के लिए उसे यूज़ कर पाना काफी मुश्किल होता है.आज हम आपको कुछ सस्ते और फ्री Readymade Garments Billing Software Free Download के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही उनको डाउनलोड करने के लिंक भी देने वाले हैं। 

GST Pad Garment Billing Software

GSTpad आपको अपनी सेल्स  को ट्रैक करने, चालान बनाने में मदद करता है. यह कस्टमर  लेनदेन का का डाटा तैयार करने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है. जैसा कि आप जानते हैं, इन दिनों गारमेंट उद्योग एक बढ़ता हुआ उद्योग है. GSTpad बिलिंग सॉफ्टवेयर सभी कपड़ा और फुटवियर व्यापार स्टोर के लिए वन-स्टॉप सोलुशन  है. क्योंकि जीएसटीपैड गारमेंट बिलिंग सॉफ्टवेयर कपड़ों को उनकी विशेष श्रेणियों, ब्रांड, आकार, रंग और कीमतों के अनुसार मैनेज  करने में मदद करता है. बारकोड के साथ यह भारत का सबसे अच्छा बिलिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं देखने को मिलती है.

  • जीएसटीपैड फुटवियर और गारमेंट्स बिलिंग से संबंधित आपकी सभी चिंताओं का एक शीघ्र  और आसान समाधान है.
  • जीएसटीपैड सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर प्रमोट कर सकते हैं.
  • आप एक ही समय में एक से अधिक बिजनेस को इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मैनेज कर सकते हैं.
  • इसकी सहायता से आप बारकोड को स्कैन करके सेल्स  बिल जेनरेट जेनेरेट कर सकते है.
  • सेल्स  बिल बनाते समय थर्मल प्रिंटर कैप्चर क्लॉथ स्टिचिंग डिटेल की मदद से होल्ड और व्यू विकल्प से एक ही समय में कई सेल्स इनवॉइस बनाए जा सकते हैं.
  •  इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप कम इन्वेंटरी स्टॉक्स के अलर्ट को भी सेट  कर सकते हैं.
  •  इसकी सहायता से आप स्टोर में काम करने वाले वर्कर्स की सैलरी स्लिप भी तैयार कर सकते हैं

Inventory Plus Garment Billing Software

Inventory Plus रेडीमेड गारमेंट के लिए काफी अच्छा बिलिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप बहुत सी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं जैसे Inventory Management, Barcode Scanner Supported, Gst Supported आदि. आपके गारमेंट के बिजनेस को आगे बढ़ाने में काफी सहायक होता है. इस सॉफ्टवेयर को स्पेशल तौर पर सभी बिजनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए यह छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक के लिए महत्वपूर्ण है.

  • इसकी सहायता से आप एक से अधिक ब्रांचेज को संयुक्त रूप से मैनेज कर सकते हैं एक दूसरे का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • साथ ही इस सॉफ्टवेयर को यूज करते समय आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है जिससे आपको यह फायदा होता है कि आपका इंटरनेट का बिल बच जाता है.
  • रिपोर्ट शेड्यूलिंग और ऑन-डिमांड रिपोर्ट सुविधा आपके बिज़नेस  की स्थिति को आगे बढ़ने में मदद करती है.
  • इसकी सहायता से आप ट्रांजैक्शन और अन्य किसी डिटेल को एसएमएस के माध्यम से सेंड भी कर सकते हैं.
  •  इसकी सहायता से आप अपने बिजनेस के एनालिटिक के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले सकते हैं किस तरह से उसको अच्छा बनाए जाए उसके बारे में भी आईडिया ले सकते हैं.
  • इसका सब्सक्रिप्शन प्लान बेहद ही सस्ता है केवल ₹499 एक साल के लिए पे करना होता है.

Billing Software Guru :- Readymade Garments Billing Software

 यह सॉफ्टवेयर रेडीमेड गारमेंट के लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेयर माना जाता है. आजकल यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है क्योंकि इसमें जो सुविधाएं आपको मिलती है वह आपके बिजनेस को काफी आगे तक बढ़ाने में सहायक होती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर आप को मुफ्त में साडी सुविधाएँ देता है. आपका पैसा तब लगता है जब आप auto cloud backup करते है तो आपको ₹500 एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है साथ ही यह एक POS बिलिंग सॉफ्टवेयर है.

  • इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप Retail POS Sale, Wholesale Sales Bill,  Salesman Commission,  Offers & Discounts,  Purchase जैसे  सभी डाटा को आप किस अकेले इस सॉफ्टवेयर के द्वारा मेंटेन कर सकते हैं.
  •  इससे आप बारकोड डिजाइन कर उसका प्रिंटिं भी कर सकते हैं जो आपके रेडिमेड गारमेंट के लिए बहुत ही जरूरी होता है.
  • आप इसकी सहायता से कस्टमर्स का 1 मिनट के अंदर इनवॉइस तैयार कर सकते हैं साथ ही आप उस इनवॉइस को SMS और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने कस्टमर तक सेंड कर सकते हैं.
  • इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप A4 साइज और A5 साइज के बिल बना सकते हैं और अपने मनपसंद के अनुसार थीम  सिलेक्ट करके अपने कस्टमर्स को अच्छी सुविधा प्रदान कर सकते हैं.
  • आप अपने गारमेंट का पूरा इन्वेंटरी स्टॉक्स सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से बड़ी आसानी से जान सकते हैं. साथ ही जो भी सेल और बायप्रोडक्ट होते हैं उनकी डिटेल भी आप ईजीली प्राप्त कर सकते हैं.
  • साथ ही जो भी सेल और बायप्रोडक्ट होते हैं उनकी डिटेल भी आप ईजीली प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसकी सहायता से आप एक से ज्यादा स्टोर के डाटा को एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से भेज सकते हैं साथ ही सभी स्टॉक्स  के प्रोडक्ट की डिटेल आप इसके  अंदर सेव करके रख सकते हैं.

Some Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

 पोस्ट में बताए गए सभी सॉफ्टवेयर रेडिमेड गारमेंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर हैं यदि आप एक बिगिनर हैं और अपने बिजनेस को आगे ले जाने के बारे में एक अच्छा सा सॉफ्टवेयर तलाश कर रहे हैं तो इन तीनों सॉफ्टवेयर को आप यूज में ले सकते हैं. मने इनका डाउनलोड लिंक मेंशन कर दिया है वहां से जाकर आप इन्हें बड़ी आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Readymade Garments Billing Software Free Download” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 thought on “Readymade Garments Billing Software Free Download”

Leave a Comment