Hotel Billing Software Free Download Full Version

आपके होटल व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप इसे कैसे रन कर रहे है. यदि आपके पास अपने होटल के लिए एक अच्छी प्रबंधन प्रणाली नहीं है, तो आपको अपने व्यवसाय संचालन के दौरान बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है. यह आपके बिजनेस को काफी हद तक प्रभावित करता है. उदाहरण के लिए, यदि आप अपने ग्राहक को बिलिंग ठीक तरह से नहीं करते है  तो आप अपने अकाउंटिंग में बहुत सारी गलतियाँ कर सकते हैं. जिसका हरजाना आपको आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है. यदि आप अपने होटल कि  बुकिंग के तरीके  को ठीक से मैनेज  नहीं करते हैं तो, ग्राहक आपके होटल में यह सोचकर आ सकते हैं कि उनके लिए अभी भी कुछ कमरे बचे हैं. जबकि वास्तव में, सभी कमरे पहले से ही बुक हैं. इससे आपके होटल कि एक बैड रेपुटेशन बन जाती है, और कस्टमर्स आगे के लिए सतर्क हो जाते हैं. यदि आपके होटल में जगह भी रहेगी तो भी वह आपके होटल में आना पसंद नहीं करेंगे.

इन्ही सभी समस्सेयाओं से बचने के लिए आज हम आपके लिए होटल से जुड़े कुछ फ्री के सॉफ्टवेयर लेके आये है. जिनके बारे मे आज आपको बताएँगे साथ ही यह भी बताएँगे कि इनको फ्री मे कैसे डाउनलोड करना है. इसलिए पोस्ट Hotel Billing Software Free Download Full Version में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें आपको कंप्लीट जानकारी मिलेगी.

Easytech Hotel Billing Software

यह सॉफ्टवेयर होटल और रेस्तरां के लिए काफी पॉपुलर है,  क्योंकि इसमें जो सुविधाएं मिलती है वह काफी लाजवाब होती हैं जो एक ही समय में कई बिल रिकॉर्ड के प्रबंधन का कार्य कर सकता है. इसमें तुरंत  रिपोर्ट,  कस्टम रिपोर्ट तैयार करना  रिपोर्ट प्रिंटिंग, का कार्य आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही इसका इंटरफेस भी काफी यूजर फ्रेंडली है जिसमें आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. सॉफ्टवेयर को नये लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है,जिससे इसे इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई समस्या न हो.

Hotel PMS and Channel Manager Billing Software

यह सॉफ़्टवेयर विशेष रूप से छोटे और मध्यम आकार के होटलों के लिए तैयार किया गया है. इसकी प्ररोसेस को काफी फास्ट तरीके से डिजाइन किया गया है. यह कमरे की उपलब्धता,  बुकिंग चार्ट, कपड़े धोने का बिल, आने कि सूची, अतिथि बिलिंग, बिल रजिस्टर और कमरे की सर्विसिंग सहित विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करता है. इसका इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है और इसके माध्यम से आप तुरंत प्रिंटिंग रिपोर्ट पा सकते हैं.

Innkey PMS Hotel Billing Software

Innkey PMS एक क्लाउड-आधारित एकीकृत होटल मैनेजमेंट का बिलिंग सॉफ्टवेयर है. यह सॉफ्टवेयर आपको अपने होटल के सभी पहलुओं को आसानी से मैनेज  करने की सुविधा देता है. यह आपके होटल मे बुकिंग बिक्री कि सूची, सामग्री प्रबंधन, भोज और कॉन्फ्रेंसिंग, हाउस कीपिंग, भोजन के खर्चे और पेरोल का मैनेजमेंट करने किस सुविधा बड़ी आसानी के साथ देता है. आप इस सॉफ़्टवेयर के साथ रीयल-टाइम में कहीं भी अपने बिज़नेस कि रिपोर्ट तैयार कर सकते है.

DJUBO Hotel Billing Software

DJUBO होटल के क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय के लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेयर माना जाता है. इस प्लेटफॉर्म में शामिल उत्पादों में होटल CSR और फ्रंट ऑफिस सिस्टम, होटल चैनल मैनेजर, होटल बुकिंग इंजन, होटल बिक्री विश्लेषण, की संपूर्ण जानकारी रखने में आपकी सहायता करता है. यह आपके मोबाइल डिवाइस मे भी काफी अच्छे से काम करता है.

AzHotel Management Software

यह होटल बिलिंग सॉफ्टवेयर आपके होटलों के लिए रिकॉर्ड को मेंटेन करके रखने का सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर माना जाता है. साथ ही रेस्तरां, बार, स्मार्ट रिसॉर्ट, के लिए आसान प्रबंधन प्रदान करता है. इसमें बिलिंग सुविधा,विभिन्न प्रकार के प्रिंटर का सूची,  भुगतान विकल्प, विस्तृत बिलिंग सारांश रिपोर्ट को  मेन्टेन रखने का भी विकल्प दिया गया है. जिससे आप अपने होटल प्रबंधन कार्यों में अधिक समय बचा सकते हैं और अपने कस्टमर्स के लिए अच्छी सर्विस उपलब्ध करा सकते है.

Some other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों ऊपर बताई गई सभी सॉफ्टवेयर आपको होटल इंडस्ट्री में काफी सहायता करने वाले हैं. आप चाहो तो इन सॉफ्टवेयर का फ्री वर्जन यूज कर सकते हैं. यदि आप इसे एडवांस तरीके से यूज करना चाहते हैं तो आपको इनका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना रहता है जो इतना भी महंगा नहीं रहता है कि एक नया व्यक्ति उसे ना खरीद सकें.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Hotel Billing Software Free Download Full Version” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 thought on “Hotel Billing Software Free Download Full Version”

Leave a Comment