Mobile Shop Billing Software Free Download

वर्तमान समय में छोटी से लेकर बड़ी दुकाने डिजिटल हो चुकी है, और सभी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक अच्छे से सॉफ्टवेयर की तलाश में रहते हैं. यदि आपकी एक मोबाइल शॉप है, और आप उसके लिए एक अच्छा सा बिलिंग सॉफ्टवेयर तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ अच्छे Mobile Shop Billing Software Free Download के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिनको आप यूज़ करके अपने बिजनेस को काफ़ी ऊचाई तक पहुंचा सकते है। 

किसी भी Business में, छोटे या बड़े, विभिन्न कारणों से एक बिल तैयार करने की आवश्यकता होती है. बिल किसी भी प्रोडक्ट का एक प्रमाण होता है. जिसमें ग्राहक को बेची गई वस्तुओं या सेवाओं का विवरण होता है। बिल दुकानदार द्वारा तैयार किया जाता है, और खरीदार को सौंप दिया जाता है। पहले के समय मे हाथ से कॉपी और पेन की सहायता से काम किया जाता था. जिसमे गलती होने के बहुत अधिक चांस होते थे, लेकिन Technology में बदलाव के साथ सभी दुकानदारों ने अपने shop को Manage करने के लिए सॉफ्टवेयर का यूज़ करना स्टार्ट कर दिया है. इसका फायदा यह है की उनका time भी सेव हो जाता है और accurate data उनको मिलता है।तो चलिते अब हम बात करते हैं Mobile Shop Billing Software Free Download के बारे में.

Easy Bill POS Software For Mobile Shop Billing Software Free Download

यह एक Mobile and Accessories Shop POS Billing Software है. जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस की सभी चीजों को एक अकेले सॉफ्टवेयर के माध्यम से मैनेज करके रख सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर काफी अच्छा सॉफ्टवेयर माना जाता है। इसकी सहायता से एक Owner अपने शॉप के  Product Categories, Item Classification (size, style, color and price) के डिटेल को बड़ी आसानी से manage करके रख सकता है। इस सॉफ्टवेयर को यूज करने की आपको बहुत से बेनिफिट हो सकते हैं जैसे:

  •  इसकी सहायता से आप बिलिंग और Accounting को manage करके रख सकते है। 
  •  इसकी मदद से आप  Purchase Order/ Return, Barcode Scan & Printing, Supply Order, Billing & Invoicing, GST Support, Daybook & Ledger, Database Backup and Restore को सहेज कर रख सकते है। 
  •  इसके साथ ही आप बहुत सी चीजों को मैनेज करके रख सकते हैं जैसे :Sales , Purchase & Returns, Services & Quotations, Inventory Management, Credit & Debit Management, Low Stock Indicator etc. 
  •  जब आप इसका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं तो आपको फ्री में लाइव डेमो वीडियो दिए जाएंगे जिनकी मदद से आप अपनी Shop को सही तरीके से मेंटेन कर सकते हैं। 
  •  इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसको बिना इंटरनेट के भी एक्सेस कर सकते हैं। 
  •  इस सॉफ्टवेयर को यूज करने के लिए आपको एक बार ₹300 का पेमेंट करना होता है. उसके बाद आप लाइफ टाइम तक इसको यूज़ कर सकते हैं। 

Gst Pad Easy Billing Software For  Mobile Shop

मोबाइल शॉप के लिए जीएसटीपैड बिलिंग सॉफ्टवेयर आपको किसी भी Product  के बारे में सभी प्रकार की जानकारी Provide करने का काम करता है. जैसे कि उसका स्टोरहाउस Place  जहां से यह तैयार किया जाता है, इसे किसने खरीदा और कब खरीदा इसके बारे मे भी जान सकते है. जिसका मतलब है कि सॉफ्टवेयर आपको बताएगा कि कोनसा Item आपने Buy किया है और कोनसा Item sell हो चूका है।

  •   जीएसटीपैड बिलिंग और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर invoice  बनाने से लेकर टैक्स रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया तक हर चीज का ध्यान रखता है  बहुत ही सरल और तेज़ ऑनलाइन बिलिंग, ट्रैकिंग इन्वेंटरी, product रिकॉर्डिंग, आदि को manage करके रखता है। 
  •  इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपको अपने बिजनेस के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप एक सिंगल क्लिक के माध्यम से इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं। 
  •  इस सॉफ्टवेयर में आपको बैकअप्स की चिंता नहीं करनी पड़ती है क्योंकि आपका सभी डाटा सिक्योरिटी है आप जब चाहे उसके डेटा को  देख सकते हैं। 
  • इसकी मदद से Stock Management, Bank Collection Management, Taxation Management को मेंटेन करके रख सकते है। 
  •  यह सॉफ्टवेयर आप को ऑफलाइन version और ऑनलाइन दोनों में मिलता  हैं आप अपनी need  के अकॉर्डिंग इसको choose कर सकते हैं आपको पहले तो यह फ्री ट्रायल के लिए दिया जाता है जब आपको यह सॉफ्टवेयर अच्छा लगे उसके बाद आपको fees  पे करनी पड़ती है। 
  •  सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले को दी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना नाम फोन नंबर और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर देना है उसके बाद यह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 

Mediafire Billing Software for Mobile Shop

इस सॉफ्टवेयर को खास तौर पर मोबाइल व्होलसेलर के लिए तैयार किया गया है इसकी सहायता से आप बिना बारकोड के स्कैन किए भी IMEI नंबर की सहायता से आप कस्टमर का मोबाइल बिल जनरेट कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत से बेनिफिट देखने को मिलते हैं जैसे:

  • आप bills को अपने हिसाब से जनरेट कर सकते है A5 paper पर और थर्मल paper पर भी। 
  • बैकअपस को आप restored hard disc, USB, की सहायता से कर सकते है। 
  •  इसकी मदद से आप purchase और sell की डिटेल को इससे manage कर सकते हो। 
  •  इसमें आपको बहुत से benefit देखने को  मिलते  है आप ऑफर और डिस्काउंट को सेट  कर सकते हैं और समय-समय पर आप customers को जो ऑफर देना चाहते है उसकी जानकारी को आप इसकी मदद से सेव कर सकते है। 
  • यह सॉफ़्टवेयर दिनांक-आधारित लेन-देन का उपयोग करते हुए स्वचालित रूप से विक्रेताओं, ग्राहकों, product के लिए बही-खाता बनाता है। 
  • इसकी मदद से आप customers के डेटा को सेव करके रख सकते है यदि आपने कोई product Emi पर बेचते है तो आप उसका भी time to time payment Alert सेट कर सकते है। 
  • Shop मे receive की गई  payment और making  payment की जानकारी रख सकते है

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Mobile Shop Billing Software Free Download” ज़रूर पसंद आया होगा. यदि आपका भी मोबाइल shop से जुडा कोई business है तो आप बताये गए इन सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते है और अपने business को आगे बढ़ा सकते है। आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.