Restaurant Billing Software Free Download

क्या आप भी एक रेस्टोरेंट के ओनर हैं और अपने रेस्टोरेंट के लिए एक अच्छे बिलिंग सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर विजिट कर रहे हैं आज हम आपको रेस्टोरेंट से जुड़े कुछ बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें यूज करना काफी आसान है और इनमें से कुछ बिलिंग सॉफ्टवेयर ऐसे हैं जो आपको मुफ्त में अपनी सेवा प्रदान करते हैं वहीं कुछ ऐसे हैं जिनमें आप थोड़े बहुत इन्वेस्टमेंट के बाद अपना अच्छा सेटअप जमा सकते हैं। 

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल हर बिजनेस मेन खुद के बिजनेस के लिए बिल बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का यूज़ करने लग गए हैं क्योंकि पहले जहां लोग कॉपी किताब का यूज़ करते थे किसी भी हिसाब किताब को रखने के लिए लेकिन वही आजकल जमाना पूरी तरीके से परिवर्तित हो गया है और लोग कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से अपने रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसाय का बिल बनाने लग गए हैं। यदि आप एक नया रेस्टोरेंट खोलने की सोच रहे हैं या फिर आपका पुराना रेस्टोरेंट है लेकिन आप एक ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं जो आपको कम पैसों में अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सके तो यह ब्लॉग आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। 

Just Billing Software For Restaurant

आज कल छोटा हो या बड़ा Business, हर एक बिजनेसमैन  को एक Billing Software की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है और हर कोई चाहता है कि ऐसा सरल और esay Interface का software सस्ते प्राइज  में उन्हें मिल जाये जिसको one time install करने पर lifetime चले ओर वह अतिरिक्त खर्चे से बच सकें आपकी इसी उम्मीद पर खरा उतरने के लिए market में  बहुत अच्छा Software है, जिसका नाम है Just Billing, तो आइये इस software के सभी important फीचर्स  और रिव्यु के बारे मे जान लेते है। 

  • Just Billing एक Easy और  GST Invoice Software है जिसकी मदद से आप अपने Business में आसानी से अपने Customers के लिए बिल बना सकते है।
  • Just Billing Software आपको Windows में भी available है और साथ ही साथ आप इसको Play Store से app के रूप मे आसानी से download करके Smart phone में भी use कर सकते है।
  • अगर आप Just Billing का Windows Subscription लेते है तो आपको Annual 14160 rs पे करना पड़ेगा आप कोई भी business चाहे Retail या Restaurant किसी के लिए भी just billing software का इस्तेमाल कर सकते है। 
  •  Market में सबसे ज्यादा  billing software में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस  just billing की मानी जाती है क्योंकि इसके बहुत कस्टमर हैं और इसको सिंपल तरीके से डिजाइन किया गया है इसी वजह से लोग इस software को काफी पसंद करते है। 
  • Just Billing Software को यूज करने के बहुत से बेनिफिट है जैसे: इसमें आपको एक्यूरेसी बहुत अधिक मिलती है, और सॉल्व करने में यह आपकी काफी मदद करता है, साथ ही इसमें इमेज को ऐड करने का फीचर्स भी आपको मिलता है। 

Swipe Billing Software Free Download For Restaurant Billing

Swipe आपके बिज़नेस के लिए बनाया गया निःशुल्क बिलिंग सॉफ़्टवेयर है अपने ग्राहक के लिए,  बिलिंग, भुगतान का लेन देन और बहुत तरह के कार्य किए जा सकते हैं अपने व्यवसाय संचालन को प्रबंधित करने के लिए  भुगतान की ऑफ़लाइन ट्रैकिंग भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं  एक किफायती बिलिंग और इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर जो आपको UPI, वॉलेट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से तेजी से भुगतान लेने में मदद करने वाला होता है। 

  •  वही इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपको एक्यूरेसी के साथ अच्छी तरह से गणना करने की सुविधा मिलती है। 
  •  आप अपनी बिल या फिर अन्य किसी डाटा की रिसिप्ट अपने मेल या फिर अन्य किसी माध्यम से कंपनी के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। 
  •  सबसे बड़ी बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर आपको डेक्सटॉप वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों के लिए मिलता है आप इसका है प्ले स्टोर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • स्वाइप आपको अपनी बिक्री को ट्रैक करने, इन्वेंट्री, कस्टमर्स को  प्रबंधित करने और अपने व्यवसाय के नियंत्रण में रहने में मदद करता है। 

FreshBooks Billing Software  Free Download For Restaurant Billing

 मार्केट में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जो आपको अपनी रेस्टोरेंट्स के लिए बिल बनाने और अन्य तरह के काम करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं लेकिन फ्रैशबुक्स बिलिंग सॉफ्टवेयर अन्य की तुलना में इसलिए भी बेहतर माना जाता है क्योंकि इसका सब्सक्रिप्शन प्लान बाकी की तुलना में महंगा नहीं है। 

  • FreshBook Billing Software आपके अकाउंटिंग कार्यों को आसान, तेज और सुरक्षित बनाता है इसके माध्यम से आप   इनवॉइस भेजना और मिनटों में खर्चों के बारे में रिकॉर्ड को तैयार करना आदि कार्य कर सकते हैं। 
  •  यदि आप इसका 1080 का सब्सक्रिप्शन पर मंथ के लिए खरीदते हैं तो अब पांच एक्टिव क्लाइंट का बिल बना सकते है। 
  •  वहीं यदि आप इसका सब्सक्रिप्शन प्लान 1800 पर मंथ के हिसाब से खरीदते हैं तो आप 50 एक्टिव क्लाइंट्स का बिल इसकी सहायता से बना सकते हैं। 
  •  जब आप इसका ₹3600 पर मंथ का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं तो इसकी सहायता से आप 500 एक्टिव क्लाइंट्स का बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
  •  इस सॉफ्टवेयर को आप डेक्सटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन में यूज कर सकते हैं।

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होंगी इसमें हमने आपको कुल 3 बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताएं है जिनमें से कुछ बिलिंग सॉफ्टवेयर तो फ्री में है लेकिन कुछ बिलिंग सॉफ्टवेयर का आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है जो इतना भी महंगा नहीं है कि एक रेस्टोरेंट्स का ओनर  उन्हें पर परचेज़ नहीं कर सकता है। 

यह बिलिंग  सॉफ्टवेयर मार्केट में उपलब्ध उन सभी बिलिंग सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी अच्छे माने जाते हैं क्योंकि इनकी सब्सक्रिप्शन प्लान से जो सुविधाएं ओनर को दी जाती है वह बाकी सॉफ्टवेयर में महंगी कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है वही आपको इनमें 7 दिन तक फ्री ट्रायल की सुविधा भी दी जाती है। 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Restaurant Billing Software Free Download” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 thought on “Restaurant Billing Software Free Download”

  1. A Restaurant ERP software solution has it’s importance more than ever in the this rapid digital revolution. With a comprehensive solution, restaurant professionals and owners alike, especially the ones who run a chain of them can breathe a sigh of relief.

    Reply

Leave a Comment