Medical Billing Software Free Download Full Version With Crack

मेडिकल बिलिंग सॉफ्टवेयर कि आज के समय मे बहुत मांग है. इसकी सहायता से आपका 80% काम हो जाता है. मेडिकल बिलिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए Medical Billing Software को बनाया गया है. यदि मेडिकल स्टोर पर इस तरह का बिलिंग सॉफ्टवेयर मौजूद ना हो तो बिल बनाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल भरी हो जाती है. बिल जनरेट करने के अलावा, Medical Billing Software का उपयोग Payment  को ट्रैक करने के लिए भी किया जाता है. साथ ही इसका उपयोग स्टोर पर आये सभी मरीजों के डाटा को रखने और Tax File करने के लिए भी किया जाता है. आज हम आपको Medical Billing Software Free Download Full Version के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही आप Medical Billing Software को कैसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं उसके बारे में भी बताएंगे. तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा ध्यान से पढ़िए. 

Gofrugal’s Medical shop Billing (POS) Software

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Gofrugal’s Medical Shop Billing (POS)Software का आता है. यह मेडिकल स्टोर मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर आपके बिजनेस को काफी अच्छी तरीके से ग्रो  करने में सहायता प्रदान करता है. साथ ही यह आप के Medical Store को पूरी तरह से Automated बनाने में आप की काफी मदद करता है. इस सॉफ्टवेयर के द्वारा स्टोर किये गए डाटा में किसी भी तरह की कोई गलती की सम्भावना भी नहीं होती है.

  • Gofrugal’s Medical Shop Billing (POS)Software फार्मासिस्टों को कम से कम स्किल में भी बिज़नेस को 100% सटीक और विश्वसनीयता के साथ बढ़ने में मदद करता है.
  • मेडिकल स्टोर बिलिंग सॉफ़्टवेयर होने से बिलिंग, स्टॉक ऑडिटिंग, माल आवक, स्टॉक पिकिंग, फीडबैक, ऑनलाइन ऑर्डर लेने, होम डिलीवरी करने, रीयल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए डिजिटल समाधान प्रदान करके आपके बिजनेस को बढ़िया तरीके से मैनेज करता है.
  • इसकी सहायता से आप 5 मिनट के अंदर कस्टमर्स का इनवॉइस तैयार कर सकते हैं.
  • आप अपने सभी स्टोर्स को इस सॉफ्टवेयर की सहायता से मैनेज कर सकते हैं और और उनके डाटा को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में बड़ी आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
  • Gofrugal’s Medical Shop Billing (POS)Software आप के बिज़नेस में डाटा के आधार पर सही निर्णय लेने में मदद करता है.
  • Gofrugal’s Medical Shop Billing (POS)Software को Download करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

eVitalRx Medical Billing Software

मेडिकल के लिए यह सॉफ्टवेयर काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस सॉफ्टवेयर में आपको ऐसी बहुत सी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं वह भी बेहद कम प्राइस के अंदर साथ ही इस में मिलने वाली सुविधाएं भी काफी अच्छी रहती है। यह एक मोबाइल ऐप सॉफ्टवेयर है. जिसे आप बहुत ही आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है.

  • eVitalRx Medical Billing Software की सहायता से आप स्टॉक रिमाइंडर, आइटम डिटेल्स, स्टॉक एक्सचेंज, जैसी सुविधाओं के साथ इन्वेंट्री को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है.
  • बिक्री, खरीद, कोटेशन और रिटर्न जैसे सभी लेनदेन रिकॉर्ड को इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
  • ग्राहकों को पेमेंट भेजना और कई पेमेंट विकल्पों के माध्यम से डिजिटल भी ले सकते हैं.
  • eVitalRx Medical Billing Software की सहायता से आप अपनी मेडिकल शॉप को Online Pharmacy Store में बदल सकते हैं.
  • यह एक Cloud-based Pharmacy Management Software है.
  • eVitalRx Software को Download करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

OutPut Books Medical Billing Software

मेडिकल के लिए यह सॉफ्टवेयर काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस सॉफ्टवेयर में आपको ऐसी बहुत सी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं वह भी बेहद कम प्राइस में. इस में मिलने वाली सुविधाएं भी काफी अच्छी रहती है.इस सॉफ्टवेयर का इंटरफ़ेस काफी इजी होता है जिसकी सहायता से आप कस्टमर्स का तुरंत बिल बना सकते हैं. इसके साथ ही आपको इस सॉफ्टवेयर के अंदर बहुत सी सुविधाएं देखने को मिलती हैं जो निचे दी गयी हैं.

  •  इसकी सहायता से आप अपने सभी ब्रांच को एक साथ जोड़ कर रख सकते हैं और उनके डाटा को इसी एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से कनेक्ट करके रख सकते हैं.
  • इसके साथ ही आपको एक क्लिक में अपनी पूरी पेमेंट की डिटेल के बारे में भी जानकारी मिल जाती है.
  • इसकी मदद से आप विभिन्न गोदामों, और ब्रांच में मुख्य रूप से अपने आइटम स्टॉक को ट्रैक करके उसकी रिपोर्ट के बारे में जान सकते हैं.
  • प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के साथ अपनी बिलिंग जेनेरेट करने की क्षमता बढ़ा सकते है  और अपनी बिक्री, इन्वेंट्री, कैश फ्लो को ऑटो-रिकॉर्ड कर सकते है.
  • इस सॉफ्टवेयर में आपको एक बेनिफिट यह मिलता है कि कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान पहले 30 दिनों तक आपको नहीं खरीदना पड़ता है 30 दिन का फ्री ट्रायल आप को दिया जाता है.
  • यदि आप इसका प्रीमियम वर्जन यूज करना चाहते हैं तो आपको वन टाइम के लिए ₹9750 पे करने होते हैं और आप लाइफ टाइम तक इसका प्रीमियम वर्जन यूज कर सकते हैं, और अपने अकाउंट को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

emedisyn  Medical Store Management Software Billing Software

eMedisyn आपके मेडिकल स्टोर को स्मार्ट बनाने के लिए सभी सुविधाओं के साथ एक नया Medical store management software है. सॉफ्टवेयर में रिटेल और थोक दोनों तरीके से Medical Store को मैनेज करने का बेनिफिट मिलता है. दवाओं की मैन्युअल एंट्री में होने वाली गलती को कम करता है. इसकी सहायता से आप सभी पेमेंट को मैनेजमेंट कर सकते हैं.

  • यह स्मार्ट एक्सपायरी चेकिंग टूल की सहायता से स्टॉक मैनेजमेंट को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से करता है.
  • स्टॉक रिटर्न और एक्सपायरी रिटर्न मैनेजमेंट टूल के साथ आए और गए हुए माल की जानकारी बड़ी आसानी से सहेज कर रख सकता है.
  • यह आपके अकाउंट के सभी क्रेडिट और डेबिट रिकॉर्ड को भी सहेज कर रखने का अच्छा सॉफ्टवेयर है. इसमें आपके मेडिकल के सभी पेमेंट का मैनेजमेंट किया जा सकता है.
  • इसकी सहायता से आप स्टोर में काम करने वाले वर्कर्स के डाटा को भी रख सकते हैं.
  • इसमें आप इन्वेंटरी, इनवॉइस बनाना और इनकी कॉपी को आप प्रिंट भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

आशा करते हैं दोस्तों आपको ऊपर बताए गए चारों सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी समझ मे आ गई होंगी. हमने सभी सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक नीचे मेंशन कर दिया है. आप उस पर क्लिक करके बड़ी आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और इनकी सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं.आप को यह ब्लॉग “Marg Accounting Software Free Download Full Version Crack”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment