Busy Software Free Download 3.9 Full Version

Hello दोस्तों आज आप का एक बार फिर से Hindisabha.com में बहुत बहुत स्वागत है. क्या अपना खुद का Business करते हैं या फिर आप Accounts और Billing का काम करते हैं. अगर आप ऐसा कुछ करते हैं तो आप के लिए Busy Accounting Software के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है. अभी हम सब Accounting के लिए सिर्फ Tally  पर ही निर्भर थे. लेकिन मार्केट में अब और भी कई सारे अच्छे Accounting Software उपलब्ध है. जो की आप को अपने according कई सारे Customization के साथ मिलते हैं. जिससे आप का काम करना और भी आसान हो जाता है. आज मै आप को इस पोस्ट “Busy Software Free Download 3.9 Full Version” में Busy Accounting Software के बारे में बताने वाला हूँ. आज आप जानेगें की कैसे आप इसे Download कर यूज़ कर सकते हैं.

Busy Accounting Software क्या है?

अब तक आप समझ ही गए होंगे की Busy एक Accounting Software है. जिसकी सहायता से आप अपने Business का लेखा जोखा रख सकते हैं. इसकी सहायत से आप अपने Business का बही खाता यानि की किससे कितने पैसे लेने है, किसको कितने पैसे देने है, यह सब हिसाब किताब रख सकते हैं. साथ ही आप Inventory का भी हिसाब रख सकते है, यानि की आप ने कितना माल मगाया, उसमे से कितना बिक गया और अभी आप के पास कितना माल बचा हुआ है. सब कुछ आप अपने हिसाब से जैसा चाहने मैनेज कर सकते हैं. साथ ही आप इसमें Tax( GST) का भी हिसाब रख कसते हैं. इसलिए Busy एक बहुत ही उपयोगी Accounting Software है.

Busy Software को Download कैसे करे?

किसी भी Software को डाउनलोड करने के सबसे अच्छा माध्यम होता है उसकी Official Website. Busy Software को Download करने के लिए भी आप इसकी Official Website www.busy.in या www.busywin.com पर जा सकते हैं. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे आप को वहाँ पर Busy Software के अलग अलग Version की लिस्ट मिलेगी जहाँ से आप अपनी ज़रूरत के अनुसार Busy Accounting Software को Download कर सकते हैं. आप जैसे ही Click To Download आप्शन पर क्लिक करते है Busy Software, Download होना शुरू हो जाता है.

Busy Software Free Download 3.9 Full Version

Busy Software Free Download 3.9 Full Version

Busy Accounting Software के अलग अलग Version उपलब्ध है. जिनमे से 3.9 Version Busy Software की वेबसाइट पर उपलब्ध सबसे पुराना और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले Version में से एक है. इसका Last Update 14 Nov 2015 को आया था. आप Busy Software Free Download 3.9 Full Version निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Download कर सकते हैं

Busy Software Free Download 17 Full Version

Busy Software ने अपना एक अपडेट Version 2017 में लॉन्च किया जिसे Busy 17 नाम दिया. इसका लास्ट अपडेट 31-Dec-2019 को किया था. Busy Software Free Download 17 Full Version निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Download कर सकते हैं.

Busy Software Free Download 18 Full Version

Busy 17 के बाद कंपनी ने जल्द ही 2018 में एक नया Version ले कर आई जिसे Busy 17 नाम दिया. यह काफी लम्बे समय तक तक चलने वाला Version था. इसका लास्ट अपडेट कंपनी ने 09-Dec-2020 को किया था. Busy Software Free Download 18 Full Version निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Download कर सकते हैं.

Busy Software Free Download 21 Full Version

अभी Busy Software का सबसे Latest Version BUSY 21 (Rel 3.2), 20-Apr-2021 को आया है. अगर आप कोई पुराना Busy Software का Version यूज़ कर रहें हैं तो आप अब BUSY 21 (Rel 3.2) यूज़ कर सकते हैं. Download करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही मैंने आप को निचे डाउनलोड बटन भी दे दिया है जिस पर क्लिक कर Busy Software Free Download 21 Full Version कर सकते हैं.

Features Of Busy Accounting Software

  • इसके द्वारा आप Financial Accounting, Multi-Currency में कर सकते हैं.
  • इसमें आप को Multi-Location Inventory Management की भी सुविधा मिलती है.
  • Busy Accounting Software के द्वारा आप आसानी से Sales/ Purchase मैनेज कर सकते हैं.
  • साथ ही इसमें आप User Configuration Invoice भी बना सकते हैं.
  • इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप TDS Management भी कर सकते हैं.
  • इसमें आप को Report और Invoice की E-Mail  करने के सुविदा भी मिलती है.
  • इस Software की सहायता से MIS Report बना सकते है और उसका Analysis भी कर सकते हैं.
  • Busy Accounting Software की सहायता से GSTR Return Filling भी कर सकते हैं.

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Busy Software Free Download 3.9 Full Version” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment