Society Billing Software Free Download

Society Billing सॉफ्टवेयर की मदद से सोसाइटी से जुड़े सभी कामों को बड़ी आसानी से कर सकते हैं जै,से Bill Payment करना, बाहर से आने वाले और अंदर से जाने वाले सभी लोगों के डाटा को संरक्षित करके रखना, साथ ही बच्चों के बाहर जाने पर उनकी सेफ्टी के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए Society को Manage करने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं. जो बहुत ही कम प्राइस के अंदर आपको अच्छा बेनिफिट देने वाले हैं. इसकी मदद से आप सोसाइटी के सभी कामों को बड़ी आसानी से हैंडल कर पाएंगे। तो चलिए अब हम बात करते है Society Billing Software Free Download के बारे में .

Neighbium Society Billing Software

Neighbium  एक क्लाउड आधारित सुरक्षा और हाउसिंग सोसाइटी मैनेजमेंट Software है, जो आपकी Society को बेहतर ढंग से प्रबंधित और मजबूती से कनेक्टेड बनाने के विजन के साथ काम करता है.  नेबियम आवासीय सोसायटी के सभी मकानों  के संचालन का पूर्ण स्वचालन लाता है, और संचार, पहुंच योग्यता, सुरक्षा और प्रबंधन वित्त से संबंधित मुद्दों को सॉल्व करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। Neighbium की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह  अंग्रेजी, अरबी, हिंदी और मराठी में उपलब्ध है. इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सी सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं जैसे –

  • जब बच्चे सोसाइटी गेट से बाहर निकलते हैं तो माता-पिता को सूचना मिलती है।
  • यदि कोई कूरियर या डिलीवरी बॉय निर्धारित समय से अधिक रुके तो सुरक्षा गार्ड सतर्क हो जाता है क्योंकि इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत यही है यह बाहर के लोगों से सोसाइटी की सुरक्षा करता है.
  • इसकी मदद से सोसाइटी में काम करने वाले सभी गार्ड्स और प्रबंधक को समय समय पर  सोसाइटी से जुड़ी सभी आंतरिक बातों का पता चलता रहता है।
  • संपर्क विवरण साझा किए बिना सोसायटी के लोगों द्वारा सोसाइटी में प्रवेश करना पूर्णता वर्जित है इस बात का ध्यान भी इस सॉफ्टवेयर की सहायता से रखा जाता है.
  • जब कोई व्यक्ति बाहर से अंदर आता है तो उनका कर्तव्य होता है कि वह अपना पूरा डाटा सोसाइटी के गार्ड्स के साथ शेयर करें।
  • सोसाइटी के सदस्य सोसाइटी के चार्ज इसके माध्यम से ऑनलाइन पे कर सकते है.
  • सोसायटी के सदस्यों की शिकायतों और सुझावों की ट्रैकिंग को बड़ी आसानी से कर सकते हैं. जो भी समस्या रहती है उसका तुरंत समाधान हो जाता है. जिससे सोसाइटी के मेंबर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.

SocietynMore Society Billing Software Free Download

SocietynMore यूज़र्स  के लिए बहुत ही फायदेमंद है और सभी फीचर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. अधिकांश चीजें आसानी से समझ में आती हैं और इसका इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है. इवेंट मैनेजमेंट, वेंडर एएमसी ट्रैकर, शिकायत मैनेज करना ऑनलाइन बिलिंग और अकाउंटिंग जैसी सुविधाएं इस सॉफ्टवेयर में आपको देखने को मिलती है. बिना रजिस्टर के आप पूरे डाटा को मैनेज करके रख सकते हैं क्योंकि यह ऑनलाइन है. हम कहीं से भी इसे कनेक्ट कर सकते है और Society  की स्थिति की जांच कर सकते है. एसएमएस अलर्ट और ईमेल सुविधा भी इसमें देखने को मिलती है।

  • सॉफ्टवेयर की मदद से सोसाइटी में रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है और उनसे कांटेक्ट में  रह सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप सीधे  सोसाइटी के ओनर से कम्प्लेन कर सकते है। 
  •  सोसाइटी से जुड़े महत्वपूर्ण कामों के नोटिफिकेशन ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।
  • इसकी मदद से सोसाइटी में रह रहे मेंबर अपने ड्यू बिल की जानकारी के हिसाब से पेमेंट भी कर सकते हैं।
  • सोसाइटी से जुड़े महत्वपूर्ण डिसीजन के लिए आप पोल भी क्रिएट कर सकते हैं और सोसाइटी में रहने वाले लोगों की राय को भी जान सकते हैं।
  •  इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से सोसाइटी के एकाउंटिंग के बारे में जानकारी ले पाएंगे।
  • आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से सोसाइटी की फैसिलिटी को मैनेज कर पाएंगे।

Adda Society Billing Software Free Download

Adda सोसाइटी से जुड़े काम काज को मैनेज करने का सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर माना जाता है. यह एक अत्यंत अनुकूल, कुशल और अद्भुत अपार्टमेंट प्रबंधन सॉफ्टवेयर है, जो आवासीय परिसर के प्रबंधन को सरल बनाता है.  यह एक ERP Software है, जो न केवल आपको वित्तीय पक्ष के लिए सपोर्ट करता है, बल्कि यह संचार, खरीद और अन्य सभी प्रणालियों का भी ख्याल रखता है. इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत से बेनिफिट देखने को मिल जाते है.

  •  इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप कम्युनिटी कम्युनिकेशन बड़ी आसानी से कर सकते हैं और मेंबर्स की राय ले सकते है।
  • इसमें आपको Accounting, Expense Management, Billing & Payment Gateway, Asset & Inventory, Admin Reports कि सुविधाएं देखने को मिलती हैं।
  • अकेले सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप मल्टीपल प्रॉपर्टीज को मैनेज करके रख सकते हैं।
  •  इसकी मदद से आप पेमेंट सिस्टम को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं और जो भी ड्यू पेमेंट रहती है उसका भुगतान आप अपने मोबाइल फोन की मदद से कर सकते हैं।

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Society Billing Software Free Download”  ज़रूर पसंद आया होगा.आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment