Sap Accounting Software Free Download For Windows 7 and Windows 10 Full Version With Crack

नमस्कार दोस्तों, आज का यह आर्टिकल “Sap Accounting Software Free Download For Windows 7 and Windows 10 Full Version With Crack” उन  स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कॉमर्स सब्जेक्ट से की है यदि आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में या फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। आज हम आपको बताएंगे कि SAP क्या होता है? इसके क्या फायदे होते हैं? साथ ही इसको कैसे फ्री मे Windows  7 ओर Windows 10 मे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े आपको कंप्लीट जानकारी मिलेगी। 

SAP क्या होता है | What is SAP In Hindi

SAP क्या होता है इसको समझने से पहले हम इसकी  फुल फॉर्म के बारे में जान लेते हैं SAP की Full Form “Systems, Applications and Products” होती है। SAP एक ERP सॉफ्टवेयर होता है जो की एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है इस बात को हम एक उदाहरण के द्वारा बड़ी आसानी से समझ सकते हैं यदि आप बैंकिंग या फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़े हो तो आपने Tally ERP 9 के बारे में तो जरूर सुना होगा। इसका उपयोग International Company  अपने बिज़नेस को manage करने के लिए करती है।

हमने इसकी फुल फॉर्म तो जान ली है अब हम जानते हैं कि आखिर SAP होता क्या है? SAP एक  सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसका मुख्यालय 1972 में जर्मनी के वॉल्डोर्फ मे स्थापित हुआ था ERP  सॉफ्टवेयर SAP द्वारा  manage किया जाता है और यही इसका पूरा रखरखाव करता है। SAP सार्वजनिक क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सेवा उद्योग मे मुख्य रूप से काम करता है और इन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है।

ERP क्या होता है | What is ERP software

Sap Accounting Software को समझने के लिए हमे ERP के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है. ERP  का मतलब Enterprise Resource Planning होता है वहीं इसकी हिंदी में बात करें तो इसका मतलब होता है “उधम संसाधन योजना”। यह एक बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है इसका उपयोग बिजनेस के एकाउंटिंग, बुक्कीपिंग, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट और ऑर्डर मैनेजमेंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है। 

 किसी बड़े आर्गेनाइजेशन में अलग अलग प्रकार के डिपार्टमेंट होते है जिनमें बहुत से काम होते हैं अब एक व्यक्ति कितनी सारी चीजों को याद रखेगा। उसे सभी  महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ते हैं और मैनुअली इसमें गलती होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसीलिए ईआरपी का अविष्कार हुआ। इसमें एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी चीजें सेंट्रलाइज तोर पर manage की जाती है  डिफरेंट डिपार्टमेंट्स इसके माध्यम से इंटरनल कम्युनिकेशन भी बड़ी सरलता के साथ कर सकते हैं उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

SAP Software के Modules है क्या क्या है | Modules Of SAP Software

दोस्तों हमने ऊपर SAP के बारे मे जान लिया था अब बात करते है की आप SAP को किन किन Module में सिख सकते है ओर इसकी कौन-कौन से मॉडलस  होते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की  इनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी एक में Module में SAP की ट्रेनिंग ले सकते है यह एक certificate course होता है इसकी जानकारी हम आपको आगे बताने वाले हैं कि किस तरह आप इसका कोर्स कर सकते हैं लेकिन इससे पहले हम इसके modules  के बारे में जान लेते हैं।

  • SAP SD (Sales and Distribution)
  • SAP FSCM (Financial Supply Chain Management)
  • SAP FICO (Financial Accounting and Controlling)
  • SAP HRM (Human Resource Management)
  • SAP PS (Project System)
  • HR (Human Resource)
  • SAP MM (Material Management)
  • SAP PP (Production Planning)

SAP के फायदे क्या है | Benefits of Sap Accounting Software

क्या आप जानते हैं SAP एक बहुत ही अच्छा बिजनेस सॉफ्टवेयर माना जाता है. इसमें आपको ऐसी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जो आपके बिजनेस को काफी हद तक मैनेज करके रख सकती है और इस सॉफ्टवेयर के बहुत से फायदे होते हैं जैसे:

  •  यह सॉफ्टवेयर डुप्लीकेट रिकॉर्ड नहीं बनने देता है क्योंकि कभी कबार  डुप्लीकेट डाटा आपको बहुत ही परेशान कर सकता है लेकिन यह सॉफ्टवेयर इन सभी चीजों को बड़ी अच्छी तरीके से मैनेज करके रखता है और त्रुटि होने की बहुत कम संभावना रहती है। 
  • SAP सॉफ्टवेयर का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी सहायता से आप  data Management, Tracking, Planning और Scheduling बड़ी आसानी से manage करके रख सकते है। 
  • SAP Software ऑफिशियल खर्चों को नियंत्रित करके रखता है। 
  •  इस सॉफ्टवेयर को ई-कॉमर्स की किसी भी वेबसाइट से इंटीग्रेट करके रखा जा सकता है।

Sap Accounting Software Free Download Full Version With Crack

SAP के डाउनलोड Version चेंज होते रहते है जिस वजह से Users को डाउनलोड करते समय बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज हम आपके लिए SAP Accounting Software का फ्री डाउनलोड लिंक देने वाले हैं जिससे आप उसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

क्या आप Sap Accounting Software यूज़ करना चाहते हैं. आपको बताना चाहूंगा यदि आप अपने बिजनेस के लिए अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Crack Software Download नहीं करना चाहिए. क्योंकि अक्सर ऐसा करने से कई बार आपके सिस्टम पर कुछ अननोन सॉफ्टवेयर और मालवीय इंस्टॉल हो जाते हैं. जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. अक्सर कई बार Accounting Software का डाटा लॉस होने पर रिकवर करना मुश्किल हो जाता है ऐसे में महत्वपूर्ण ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड आपके पास नहीं होता है. जिससे आप को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए मैं आपको हमेशा ओरिजिनल सॉफ्टवेयर कोही इंस्टॉल करने की सलाह देता हूं.

Sap Accounting Software Free Download For Windows 7

दोस्तों बताना चाहूंगा कि Sap Accounting Software को Windows 7 और इसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया. अगर आप Windows 7, 32 Bit/64Bit का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. आप Sap Accounting Software अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Sap Accounting Software Free Download For Windows 10

जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया है कि Sap Accounting Software को Windows 7 और इसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया. गर आप Windows 10, 64Bit का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. आप Sap Accounting Software Full Version Free Download कर अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Sap Accounting Software Course

SAP  Accounting Software course ek बहुत ही अच्छा कोर्स माना जाता है जिसको आप अपनी ग्रेजुएशन या फिर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो उसके बाद कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सी चॉइस मिलती है आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप इसको उसको एक बार कंप्लीट कर लेते हैं तो आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लगने की संभावना बढ़ जाती है और आप एक अच्छा सैलरी अमाउंट पा सकते हैं। 

लेकिन इस कोर्स को करने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस की आवश्यकता होती है और कौन-कौन लोग इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से  ग्रेजुएट होना आवश्यक है यदि आप का बैकग्राउंड कॉमर्स से है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बिल्ड कर सकते हैं। 

 वैसे तो इस कोर्स की अवधि अलग-अलग संस्थान के लिए अलग-अलग होती है लेकिन एक डाटा के मुताबिक 30 से 60 दिन के अंदर आप इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं और वह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना समय इस कोर्स पर देते हैं। इस कोर्स को करवाने के लिए भारत में बहुत से संस्थान है जैसे :income software Technologies Hyderabad, we excel Edutech Pvt Ltd Chandigarh etc

Sap Accounting Software Tutorial

दोस्त आप को बताना चाहूँगा की SAP Software एक ऐसा Software है जो सिर्फ Accounting तक सीमित नही है. यदि आप सैप पर काम करना सीख जाते हैं तो यह आप के करियर में चार चाँद लगा सकत है. आप की सुविधा के लिए हमने एक Tutorial का लिंक बी निचे दे रहे है. जिसकी सहायता से आप SAP को और भी अच्छे से समझ पायेगे.

Sap Accounting Software Tutorial

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Sap Accounting Software Free Download For Windows 7 and Windows 10 Full Version With Crack”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “Sap Accounting Software Free Download For Windows 7 and Windows 10 Full Version With Crack”

Leave a Comment