School Billing Software Free Download Full Version

दोस्तों जिस तरीके से हमारा देश डिजिटल हो रहा है. सभी काम ऑनलाइन होने शुरू हो गए हैं. उसी तरह School से लेकर यूनिवर्सिटी तक, सभी ने अपने काम करने के तरीके में पूरी तरीके से बदलाव कर लिया है. कोरोना महामारी की वजह से आजकल सभी काम ऑनलाइन शिफ्ट हो चुके हैं. जहाँ पहले स्टूडेंट्स की फीस का डाटा एक बड़े रजिस्टर में रिकॉर्ड करके रखा जाता था. वहीं आजकल यह काम एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से होना शुरू हो गया है. जिसकी मदद से सभी स्टूडेंट्स की Due फीस उनकी कुल Payment की डिटेल एक Click में मिल जाती है. आप की इसी परेशानी को देखते हुए इस पोस्ट में हम “School Billing Software Free Download Full Version” के बारे में बात करेंगे.

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि स्कूल और यूनिवर्सिटी के लिए कौन से सॉफ्टवेयर बेस्ट हैं. जिनको आप फ्री में यूज कर सकते हैं. वहीं यदि आप इन सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूज नहीं कर पाते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताएंगे जिनको आप अपने मोबाइल फोन से एक्सेस कर सकते हैं।

School Billing  Software For Window 

स्कूल Management सॉफ्टवेयर Teachers को उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की बेहतर निगरानी में मदद करने के लिए तैयार किया गया है.  इसे आंतरिक गतिविधियों के संबंध में बेहतर जानकारी के लिए उपयोग मे लिया जाता है.  इसकी सहायता से टीचर्स अपने सभी स्टूडेंट्स के डाटा को एक क्लिक करके रख सकते हैं. जैसे कि उनकी एग्जाम में आए मार्क्स के डाटा को सेव करके रखना और उनके पेरेंट्स तक उन डाटा को सही सलामत पहुंचाना। स्टूडेंट्स की Due फीस उनकी कुल Payment की डिटेल एक Click में मिल जाती है.

  •  इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको 10 दिन के लिए फ्री ट्रायल के तौर पर यूज कर सकते हैं उसके बाद आपको Fees Pay करनी पड़ती है। 
  •  इसकी सहायता से स्कूल में होने वाले खर्चों, जो भी नया मेंबर स्टाफ में जुड़ा है, उसके बारे में डिटेल रखना, सभी टीचर्स की सैलरी स्लीप तैयार करना, स्टूडेंट्स के मार्क्स का बेटा इस सॉफ्टवेयर के द्वारा मेंटेन करके रखा जा सकता है। 
  •  इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज को भी बड़ी आसानी से जनरेट कर सकते हैं। 

Billing Plus School Billing Software

Billing Plus-School Billing Software, बिलिंग को Manage करने के लिए AdminPlus मॉड्यूल है. चालान और ऑनलाइन बिल भुगतान से लेकर Tuition Report, Monthly रिपोर्टिंग और रिकॉर्ड कीपिंग तक का Data यह Manage करता है। छोटे से लेकर बड़े  निजी और सार्वजनिक स्कूलों द्वारा उपयोग के लिए Billing Plus-School Billing Software को डिजाइन किया गया है. बिलिंग प्लस आपके स्कूल के कर्मचारियों को बिलिंग को manage करने मे हेल्प करेगा इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत से बेनिफिट देखने को मिलते हैं जैसे.

  • School Billing Software-Billing Plus, की सहायता से आप Tuition, Athletic Fees, Class Dues, Graduation Charges, और दूसरे स्टूडेंट की फीस का डाटा रख सकते हैं। 
  •  इसकी मदद से ट्यूशन और उसकी  पेमेंट का ब्यौरा रखा जा सकता है जहां पहले बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स में फिश का डेटा रखा जाता था लेकिन इस सॉफ्टवेयर में आपको क्लाउड स्टोरेज की पूरी सुविधा मिलती है जिससे आपका डाटा पूरा सुरक्षित रहता है। 
  •  Billing Plus-School Billing Software, की मदद से जब स्टूडेंट्स के Fees भरने की डेट आती है तो ऑटोमेटिक स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को मैसेज पहुंच जाता है।
  •  इसकी मदद से आप Invoices, Letters,Forms, Notices, Statistical and Financial Reports, बना सकते है।

Edusys Accounting Software For School Billing

Edusys Accounting Software Or Billing क्लाउड बेस सॉफ्टवेयर है, जो उनकी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पेमेंट को मेंटेन करके रखता है. साथ ही स्टूडेंट को सही समय पर अलर्ट कर देता है, स्कूल या कॉलेज की फीस Pay करने के लिए. इस सॉफ्टवेयर में डाटा लॉस होने के चांस बहुत कम होते है. क्योंकि बाई चांस यदि कोई डाटा डिलीट भी हो जाता है तो, क्लाउड बेस सुविधा मिलने की वजह से डाटा को दोबारा से प्राप्त किया जा सकता है। 

  • इसकी मदद से आप Fee payment and Tax Calculation, Fee receipt Generation, Cloud-Based: Automatic Data Backup, Customised Reports, Enumerate Payable and Paid Taxes जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।
  • स्कूल या कॉलेज में जिन भी बच्चों की Fees Due रहती है, उनके पैरेंट्स को SMS या Email के जरिये अलर्ट मिल जाता है।
  • इसके द्वारा पंजीकरण शुल्क, ट्यूशन शुल्क, पारिवारिक छूट और प्राप्त Payment की History सहित प्रत्येक स्टूडेंट का बकाया बैलेंस आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.
  •  इस सॉफ्टवेयर को आप वेबसाइट और मोबाइल दोनों में यूज कर सकते हैं. इसका मोबाइल वर्जन काफी हेल्पफुल है और आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.

EduXpert School ERP Billing Software

आज के समय में हर एक माता पिता यह चाहता है कि वह अपने बच्चे को एक स्मार्ट स्कूल में भेजें जहां पर सभी काम डिजिटल तरीके से होते हो जैसे उनके बच्चों की एग्जाम रिपोर्ट हो या फिर पेमेंट की डिटेल सभी उन्हें घर बैठे मिल सके। यदि आप भी अपने स्कूल को एक स्मार्ट तरीके से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो Eduxpert आपकी  इस काम में बहुत ही हेल्प करने वाला है. इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत से बेनिफिट देखने को मिलते हैं.

  • यदि आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज भी है तो भी आप इस सॉफ्टवेयर को बड़ी आसानी से यूज़ कर पाएंगे क्योंकि इसका इंटरफेस काफी User-friendly है।
  • इस सॉफ्टवेयर को खासतौर पर छोटी से लेकर बड़ी स्कूलों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यदि कोई छोटी स्कूल है तो इसका फ्री वर्जन भी यूज कर सकते हैं. इसमें भी आपको बहुत से बेनिफिट देखने को मिलते हैं जैसे कि Fee Collection, Transportation, Library Management, Hostel management, Admission management, ID card Generation,
  • यह सारे फीचर्स आप को फ्री सॉफ्टवेयर में भी मिल सकते हैं.
  • यह सॉफ्टवेयर Windows, Android दोनों ही वर्ज़न में अवेलेबल है. आप अपनी चॉइस के अनुसार इसका यूज कर सकते हैं। 
  • इस Software मे आपको 24×7 का Customers Support मिलता है, यदि काम करते वक्त कोई भी परेशानी होती है तो, आप उसे बड़ी आसानी से Solve कर सकते है। 

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “School Billing Software Free Download Full Version”  ज़रूर पसंद आया होगा. यदि आपका भी मोबाइल shop से जुडा कोई business है तो आप बताये गए इन सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते है और अपने business को आगे बढ़ा सकते है। आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 thought on “School Billing Software Free Download Full Version”

Leave a Comment