Cable Tv Billing Software Free Download

दोस्तों आज हम बात करेंगे “Cable Tv Billing Software Free Download” के बारे में. क्या आप भी एक cable टीवी ऑपरेटर है ओर एक अच्छे बिलिंग सॉफ्टवेयर कि तलाश कर रहे है तो आप सही जगह विजिट कर रहे है। क्योंकि आज के समय में केबल की मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है लोग डिश टीवी खरीदने की बजाय घरों में केबल कनेक्शन ज्यादा करवाने लग गए हैं जिस वजह से ऑपरेटर्स को उनके बिल पेमेंट और अन्य तरह के कार्य करने के लिए एक अच्छे से सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है जिसकी सहायता से वह बड़ी आसानी से उनका पूरा डाटा और पेमेंट मैनेजमेंट सहेज के रख सके। 

आपको मार्केट में बहुत से सॉफ्टवेयर ऐसे मिल जाएंगे जो केबल टीवी बिलिंग सॉफ्टवेयर के तौर पर यूज किए जाते हैं लेकिन आपको वह थोड़े महंगे पड़ेंगे साथ ही उनमें इतनी अच्छे फीचर्स भी नहीं मिलेंगे आज हम आपको बेहद ही सस्ते प्राइस के अंदर अच्छे फीचर्स वाले बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे इन की सहायता से आप कस्टमर का यदि पेमेंट भी पेंडिंग रह जाता है तो s.m.s. के माध्यम से उसे अलर्ट कर सकते हैं। 

Payfast India Billing Software For Cable Tv

Payfast  केबल टीवी बिलिंग सॉफ्टवे है नए टैरिफ ऑर्डर में माइग्रेट करने के लिए customer पेफास्ट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन और वेब पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के चैनल चुन सकता है।पेफास्ट का केबल टीवी बिलिंग ऐप केबल टीवी ऑपरेटर को नेटवर्क के दैनिक संचालन और कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करता है इसे कहीं से भी और कभी भी मैनेज किया जा सकता है।

  • यह बिलिंग सॉफ्टवेयर प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रखता है और केबल टीवी शुल्क का डेटा भी रखता है
  • बिल का एसएमएस अलर्ट भेजता है और बिलिंग चक्र के अनुसार नियत तिथि पर बिल अपने आप जेनरेट हो जाता है
  • ग्राहक को बिल राशि के संबंध में एसएमएस के माध्यम से एक अलर्ट भेज दिया जाता है किसी भी लंबित बिल के लिए रिमाइंडर किसी भी समय भेजा जा सकता है।
  • पेफास्ट आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन एकत्र किए गए किसी भी भुगतान और खाते की सुविधा के लिए आपके खाते के तुरंत बैक-एंड अपडेट प्रदान करता है।
  • Customer अपने बिलों का भुगतान विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं, या तो नकद, चेक या ऑनलाइन। पेफास्ट मोबाइल ऐप से कहीं भी, कभी भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है जिसके बाद आपको रिसीप्ट भी दी जाती है।

Cable Stars Billing Software For Cable Tv Billing

Cablestars  केबल टीवी ऑपरेटरों के लिए अच्छा सॉफ्टवेयर मना जाता है इस सॉफ़्टवेयर में ग्राहक खातों को जोड़ने, उनके डेटा को रखने जैसी सुविधाएँ मिलती है आप अलग-अलग डेटा बनाकर ग्राहकों को ऐड कर सकते है प्रत्येक ग्राहक को अलग-अलग सदस्यता पैकेज दे सकते है जिसे एसएमएस के माध्यम से भेज सकते हैं।पेमेंट ले सकते हैं, रसीदें प्रिंट कर सकते हैं, रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से।

  • इसका इंटरफेस काफ़ी इजी होता है जिसमे आपको डेटा तैयार करने मे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती है।
  • वैसे तो यह फ्री है लेकिन यदि आप एक्स्ट्रा सुविधाओं का आनंद लेना चाहते है तो आपको pro version लेना होगा जो 9999 एक साल के लिए मिलता है।
  •  इस सॉफ्टवेयर से रिचार्ज और पेमेंट की एंट्री एक ही क्लिक में हो जाती है।
  •  एम एस एक्सेल की तरह इसमें भी आप बिल की रसीद बना सकते हैं।

Swipez Billing Software For Cable Tv Billing

Swipez इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर एक ऑनलाइन क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर है स्वाइपेज का उपयोग करके आप तेजी से पेमेंट इक्कठा कर सकते हैं, कंपनी के खर्चों को व्यवस्थित तरीके से रख सकते है ई-चालान जीएसटी फाइलिंग कर सकते हैं। Swipez मुफ़्त बिलिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके अपनी कंपनी की बिलिंग को बेहतर तरीके से चला सकते है।

  • स्वाइप्ज़ पेमेंट कलेक्ट करने का एक अच्छा बिलिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है जिसमें ईमेल और एसएमएस के माध्यम से ग्राहकों को चालान भेजना, ऑनलाइन पेमेंट करना, बिल बनाना, ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट करना , लेनदेन की जानकारी और बहुत कुछ इससे कर सकते है।
  • इसकी सहायता से Create beautiful invoice,Automated payment reminders,Bulk invoicing made simple,Create and send estimates,
  • इसमें Extensive reporting जैसी सुविधा भी देखने को मिलती है।

Mobiezy Billing Software For Cable Tv Billing

यह केबल बिलिंग सॉफ्टवेयर मार्किट मे अच्छा माना जाता है इसको आप मोबाइल और डेस्कटॉप version मे यूज़ कर सकते है इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से पेमेंट को इकट्ठा कर सकते हैं साथ ही अपनी कस्टमर का पूरा डाटा इसमें सहेज कर रख सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत तरह के बेनिफिट देखने को मिलते हैं  जैसे:

  •  इसकी सहायता से आप कस्टमर का लोकेशन, उसके पेमेंट की डिटेल, कौन से महीने में उसका पेमेंट डु था इन सभी की जानकारी एक क्लिक से ले सकते है।
  •  इसका पेमेंट गेटवेज सौ पर्सेंट सिक्योर होता है जिस वजह से पेमेंट को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वही Rozpay और paypal इसके पाटनर हैं।
  •  यदि आपको भविष्य में पेमेंट किया फिर ने किसी डाटा को लेकर कोई भी शिकायत होती है तो आप इस सॉफ्टवेयर मे फीडबैक की सहायता से जानकारी ले सकते है।
  •  इसकी सहायता से आप पुरानी से पुरानी पेमेंट हिस्ट्री को भी जान सकते हैं जिससे आपको हिसाब किताब मे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

आज हमने आपको तीन बिलिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है तीनो के तीनो बिलिंग सॉफ्टवेयर डेक्सटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन में अवेलेबल है इसलिए ऑपरेटर को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वह चाहे तो फोन से भी उसे बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकता है। आप चाहो तो इन्हें फ्री वर्जन के तौर पर यूज कर सकते हैं लेकिन यदि आप इनकी एक्स्ट्रा सुविधा चाहते हैं तो इनका आपको paid  वर्जन लेना पड़ेगा जो इतना भी महंगा नहीं है कि एक नया ऑपरेटर इसे मैनेज ना कर सके

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Cable Tv Billing Software Free Download” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “Cable Tv Billing Software Free Download”

Leave a Comment