Hitech Billing Software Free Download Crack With Serial key and Product key

आप सभी का आज एक बार फिर से Hindisabha.com में बहुत बहुत स्वागत है. आप में से बहुत सारे लोग अक्सर अपने Business के लिए Billing Software ढूंढते रहते हैं. लेकिन कई बार आपको अच्छे और फ्री सॉफ्टवेयर नहीं मिल पाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपकी इसी समस्या के बारे में बात करने वाले हैं. आज हम आपको Hitech Billing Software Free Download Crack With Serial key and Product key के बारे में बताएंगे. जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस के लिए Tax Invoice/ GST Bill बना सकते हैं.

Hitech Billing Software आपको बहुत सारी Free सुविधा देता है. यदि आपका व्यवसाय छोटा है तो आप Hitech Billing Software के Free Version के द्वारा ही काम कर सकते हैं. अगर आपको Hitech Billing Software अच्छा लगता है तो आप इसका Paid Plan भी ले सकते हैं. ऐसा करने से आपके पैसे व्यर्थ नहीं जाएंगे. Free Version को इस्तेमाल करने के बाद आपको यह आसानी से पता लग जाएगा कि Hitech Billing Software आपके लिए उपयोगी है या नहीं. तो चलिए अब हम एक-एक कर Hitech Billing Software के बारे में जानते हैं.

Features of Hitech Billing Software

  1. आप Hitech Billing Software की सहायता से Sale Management आसानी से कर सकते हैं. इसके द्वारा आप GST//Non GST Bill बना सकते हैं.
  2. Hitech Billing Software की सहायता से Purchase Management भी बहुत आसानी से कर सकते हैं. जिसकी वजह से आप Purchase Analysis और Stock Analysis एक सिंगल क्लिक में कर पाएंगे.
  3. Hitech Billing Software की सहायता से आप आसानी से  GST Report जैसे GSTR-1, GSTR-3B आदि बना सकते हैं.
  4. यदि आप Hitech Billing Software का इस्तेमाल करते हैं तो Inventory Management भी बहुत आसानी से हो जाता है. इसके लिए अलग से आपको किसी सॉफ्टवेयर या एंट्री की जरूरत नहीं पड़ती.
  5. आप Hitech Billing Software के द्वारा Client Management और Staff Management भी कर सकते हैं.
  6. प्रोडक्ट के लिए आप इस सॉफ्टवेयर की सहायता से Barcode भी जनरेट कर सकते हैं. Hitech Billing Software आसानी के साथ Barcode भी रीड कर सकता है.

Comparison Between Free and Paid Edition

FeatureFree EditionBusiness Edition
Sales Management ModuleYesYes
Quotation Management ModuleYesYes
Monthly Document Limit (Invoice / Quotation)50Unlimited
Purchase Management ModuleYesYes
Monthly Purchase Bill Limit10Unlimited
Client Management ModuleYesYes
No. of Clients AllowedUnlimitedUnlimited
Supplier Management ModuleYesYes
Staff Management ModuleYesYes
No. of Staff Allowed1Unlimited
Biometric Attendance ModuleNoYes
GSTR ModuleYesYes
SMS Server Module*NoYes
Email Gateway ModuleYesYes
Barcode Generate Module**YesYes
User Rights ModuleNoYes
Smart Backup ModuleYesYes
Android AppNoYes
Priority Technical SupportNoYes
Regular Application UpdatesYesYes
PricingFreePaid

[*]SMS packs need to purchased separately at the market price
[**]Barcode/label printer template will be designed at the cost of ₹ 250/- per template (Including GST).
[***]Limited period offer including GST and any local taxes (if any).

technical Specification of Hitech Billing Software

  • Software Full Name: Hitech Billsoft
  • Setup File Name: BillSoft.6.8.16.5.rar
  • Setup Size: 99 MB
  • Compatibility Mechanical: 32 Bit (x86) / 64 Bit (x64)
  • Setup Type: Offline Installer / Full Standalone Setup
  • Latest Version Release Added On: 10th Mar 2021
  • Developers: Hitech Billsoft

System Requirements for Hitech Billsoft

  • Operating System: Windows 7/8/8.1/10
  • RAM: 1 GB
  • Hard Disk: 250 MB
  • Processor: Intel Pentium 1 GHz or higher processor

How to Download Free Hitech Billing Software

Hitech Billing Software को Free Download करने के लिए आप Hitech Billing Software की ऑफिशल वेबसाइट www.billingsoftwareindia.in पर Visit कर सकते हैं. जहां से आप एकदम फ्री Hitech Billing Software Download कर अपने PC या Laptop में Install कर सकते हैं. यदि आपको Hitech Billing Software की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने या सर्च करने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक कर भी Hitech Billing Software Download कर सकते हैं.

Download Now

Hitech GST Billing Software Free Download full version

दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि मैंने आपको ऊपर Hitech GST Billing Software के Full Version का Download Link दिया है. आप ऊपर दिए गए Hitech GST Billing Software Free Download full version को एकदम Free डाउनलोड कर कमाल कर सकते हैं. आपको बताना चाहूंगा कि कभी भी आपको अपने बिजनेस के लिए Crack Software का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कई बार Crack Software हमें काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. क्योंकि जब हम इसी Crack Software को इंस्टॉल करते हैं. तो उसके साथ कई बार Malware या Spy Software इंस्टॉल हो जाते हैं. जो आपके बिजनेस और डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आपको मैं हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की सलाह देता हूं.

अच्छे GST Billing Software का चुनाव कैसे करें | How To Choose Best GST Billing Software |

अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा GST Billing Software लेने के पहले आपको अपने आप से कुछ सवाल करने चाहिए. जिसके आधार पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको कैसा GST Billing Software चाहिए. यह आकलन आप अपने बिजनेस की जरूरत के आधार पर करें तो बेहतर होगा. अक्सर कई बार ऐसा होता है कि सॉफ्टवेयर लेने के बाद हमें पता चलता है कि यह तो हमारे काम का ही नहीं है. क्या आप GST Billing Software सिर्फ GST Invoice बनाने के लिए लेना चाहते हैं, या फिर GST Invoice, Sale Purchase, Stock Management जी करना चाहते हैं. क्या आप अपने बिजनेस में प्रॉफिट, लॉस, स्टॉक मैनेजमेंट, क्लाइंट मैनेजमेंट, सैलरी मैनेजमेंट, कैश एंड क्रेडिट, पेमेंट आदि का भी हिसाब रखना चाहते हैं. अगर इस तरह के सवाल आप GST Billing Software लेने से पहले अपने आप से करते हैं तो जरूर ही आप एक अच्छा GST Billing Software चुनने में सफल हो पाएंगे. नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं के आधार पर भी आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा GST Billing Software आपके व्यापार केलिए बेहतर होगा.

  • एक अच्छे GST Billing Software मैं Costume Business Name और Logo, ऑटोमेटिक GST Cellulation के साथ Tax Invoice बनाने की सुविधा होनी चाहिए.
  • GST Billing Software में Clint Management की सुविधा होनी चाहिए, जिसमें आप Clint की सारी जानकारी व्यवस्थित तरीके से स्टोर कर सकें.
  • Cash और Credit रिपोर्ट Clint और Date के आधार पर जनरेट की जा सके.
  • Sale, Purchase का Record रखने के साथ-साथ Low Stock अलर्ट भी होना चाहिए.
  • Tax Report जेनरेट करने की सुविधा होनी चाहिए, ताकि GST File करते समय दिक्कत ना हो.
  • GST Billing Software आपके बिजनेस की जानकारी गोपनीय और सुरक्षित रखता हो.
  • Data लॉस होने पर recover करने की सुविधा जिस Software में उपलब्ध हो.

यह कुछ बेसिक सुविधाएं GST Billing Software में जरूर होना चाहिए. ताकि आप अपने बिजनेस के लिए अच्छी तरीके से GST Invoice, Sale Purchase, Stock Management कर सकें.

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Hitech Billing Software Free Download Crack With Serial key and Product key”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “Hitech Billing Software Free Download Crack With Serial key and Product key”

Leave a Comment