Small Business Billing Software Free Download

दोस्तो आपका भी यदि कोई बिजनेस है और आप इस बिजनेस का हिसाब किताब कॉपी के अंदर कर रहे हैं. अपने बिजनेस से रिलेटेड जितने भी सेल्स इनवॉइस बनाते हैं तो, वह कॉपी पर बनाते हैं. इसलिए आज का यह ब्लॉग ” Small Business Billing Software Free Download” आपके लिए खास वाला है। यदि आप भी काफी दिनों से अपने बिजनेस का पूरा काम पेन और कॉपी की सहायता से कर रहे हैं. तो आपको स्वयं के अंदर परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. क्योंकि इस तरह काम करके आप अपने बिजनेस की प्रोग्रेस रिपोर्ट को अच्छी तरीके मॉनिटर नहीं कर पाएंगे. इसके लिए आपको Billing Software पर खुद को स्विच करना होगा। 

अब आपको कंप्यूटर के अंदर एक ऐसे Billing Software की आवश्यकता होगी, जो इस काम को बड़ी आसानी से कर सके. आज हम आपको कुछ एक ऐसे Billing Software के बारे में बताने वाले हैं. जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर फ्री रहने वाले हैं और कुछ सॉफ्टवेयर में आपको निर्धारित अमाउंट पे करके उन्हें यूज करना पड़ेगा। 

Hitech GST Billing software For Small Business

हमारी लिस्ट में जो पहला सॉफ्टवेयर है उसका नाम Hitech GST Billing सॉफ्टवेयर है।  इस सॉफ्टवेयर को यूज करना काफी आसान होता है सॉफ्टवेयर को बनाने का उद्देश्य है, कि छोटे दुकानदार और व्यापारी इसका फायदा ले सके। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सॉफ्टवेयर में आपको 50 इनवॉइस फ्री में प्रत्येक मंथ दिए जाते हैं। यदि कोई बड़ा व्यापारी इस सॉफ्टवेयर को यूज करना चाहता है, तो उन्हें एक बार ही पेमेंट करना होता है. उसके बाद लाइफ टाइम तक कोई भी पेमेंट नहीं लगाता है. साथ ही इसमें कोई रिन्यूअल फीस नहीं होती है। इसकी सहायता से आप सेल्स मैनेजमेंट, कोटेशन मैनेजमेंट, Purchase  मैनेजमेंट, Invoice Generation जैसी अन्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

Features of Hitech Billing Software

  1. आप Hitech Billing Software की सहायता से Sale Management आसानी से कर सकते हैं. इसके द्वारा आप GST//Non GST Bill बना सकते हैं.
  2. Hitech Billing Software की सहायता से Purchase Management भी बहुत आसानी से कर सकते हैं. जिसकी वजह से आप Purchase Analysis और Stock Analysis एक सिंगल क्लिक में कर पाएंगे.
  3. Hitech Billing Software की सहायता से आप आसानी से  GST Report जैसे GSTR-1, GSTR-3B आदि बना सकते हैं.
  4. यदि आप Hitech Billing Software का इस्तेमाल करते हैं तो Inventory Management भी बहुत आसानी से हो जाता है. इसके लिए अलग से आपको किसी सॉफ्टवेयर या एंट्री की जरूरत नहीं पड़ती.

Vyapar Free GST Billing Software & App for Small Businesses

इस सॉफ्टवेयर  की सहायता से आप अपने बिजनेस के लिए फ्री में बिल बना सकते हैं ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से बिल बनाने की सुविधा मिलती है। सॉफ्टवेयर का यूज करने के बाद आपको किसी भी खाते को बनाने के लिए बुक की आवश्यकता नहीं होगी। Vyapar सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने ग्राहकों को कुछ ही सेकंड में GST Bill भेज सकते हैं।

उपभोक्ताओं द्वारा यह सबसे अच्छा बिलिंग सॉफ्टवेयर माना जाता है. क्योंकि इसका इंटरफेस काफी फ्रेंडली होता है. आप A4, A5, 2 इंच और 3 इंच जैसे कई आकार विकल्पों का चुनाव करके अच्छा बिल बना सकते हैं। सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि इसको आप 30 दिनों तक बिना एक रुपए दिए यूज कर सकते हैं और अनुमान लगा सकते हैं कि इससे आपके व्यापार में कितना फायदा मिला है. वहीं अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में छोटे बिजनेस वालों के लिए इसमें सभी प्रकार की प्रीमियम सेवाएं भी हैं। 

MyBillBook GST Billing Software Free Download For For Small Business

myBillBook- GST Billing Software के की सहायता से आप GST Billing के साथ-साथ सेल्स मैनेजमेंट, कोटेशन मैनेजमेंट, Purchase मैनेजमेंट, इनवॉइस जनरेशन, क्लाइंट  मैनेजमेंट, सप्लायर  मैनेजमेंट, इन्वेंटरी  मैनेजमेंट, Payment Collection के साथ बारकोड जनरेशन जैसे  बहुत सारे काम अकेले इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कर सकते हैं. इसे हम एक कंप्लीट GST Billing Software का नाम दे सकते हैं क्योंकि इसमें संपूर्ण चीजें मौजूद हैं. यह GST Billing Software आपके बिजनेस की हर जरूरत को समझ कर ही बनाया गया है। 

15 दिनों तक आप इसे एकदम फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन 15 दिन के बाद आपको Piad Plan लेना पड़ेगा. इस सॉफ्टवेयर में मिलने वाली सुविधाएँ, दुसरे सॉफ्टवेयर के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसका प्लान बेहद ही सस्ता होता है। myBillBook की एक और खास बात यह है कि इसे आप English के साथ-साथ कुछ रीजनल लैंग्वेज जैसे हिंदी, गुजराती,मराठी  में भी बड़ी आसानी से यूज़ कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है की यह सॉफ्टवेयर मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। 

Free GST Billing Software For Small Business

ProfitBooks GST Billing Software Free Download For For Small Business

आज हम आपको एक और बहुत ही शानदार और जानदार Business Accounting Software के बारे में बताएंगे जो आपके बिजनेस में चार चांद लगाने वाला है. जिसका नाम है ProfitBooks. यदि आपका कोई स्टार्टअप है, या फिर आप कोई छोटा बिजनेस करते हैं, या फिर करने की सोच रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही रामबाण सिद्ध होने वाला है। 

यह Billing Software आपको Unlimited प्रोडक्ट्स,  Unlimited कस्टमर्स, Unlimited Sales Orders एकदम Free में बनाने की सुविधा प्रदान करता है. इसके Free Plan में बस एक लिमिटेशन यह है कि आप पर मंथ सिर्फ 50 इनवॉइस ही बना सकते हैं. यदि आप इससे ज्यादा इनवॉइस बनाना चाहते हैं तो आपको इसका Paid Plan खरीदना पड़ता है. हालांकि इसका प्लान इतना महंगा भी नहीं होता है. स्मॉल बिजनेस मैन को देखते हुए हैं इसके प्लान की कीमत तय की गई है. यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से ऑनलाइन है इसे आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।  इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पडती है आप चाहे तो इसका Mobile App भी इंस्टॉल कर सकते हैं।  

Some Other Best Accounting Software In India Free Download

दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion 

ब्लॉग  के अंत में यही कहूंगा कि हमने आपको जितने भी सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी है उनके डाउनलोड करने के लिए full version की जानकारी दी है हमने किसी भी सॉफ्टवेयर के crack version के बारे में जानकारी नहीं दी है और हमारी यही सलाह है कि आप किसी भी तरीके का crack version  यूज ना करें क्योंकि इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। 

Full version में  आपको एक फायदा जरूर मिलता है यदि आपका डाटा कभी भी लॉस हो जाता है तो, उसे आप रिकवर कर सकते हैं. लेकिन यदि आप कोई पायरेसी या crack version का  यूज करते हैं तो बहुत कम चांस होते हैं की आपका लॉस डाटा दोबारा से रिकवर किया जा सके। आशा करते हैं दोस्तों आपको यह ब्लॉग Small Business Billing Software Free download काफी पसंद आया होगा। 

आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “Small Business Billing Software Free Download”

Leave a Comment