दोस्तों आप सब ने Tally दिल्ली के बारे में तो सुना ही होगा. अगर आपने कभी भी एकाउंटिंग का काम किया है, तो जरूर आपने टैली सॉफ्टवेयर को यूज़ भी किया होगा. Tally ERP 9 एक फाइनेंशियल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है. जिसकी सहायता से हम बिजनेस के लेनदेन के रिकॉर्ड को सॉफ्टवेयर में सुरक्षित रख सकते हैं. आप Tally ERP 9 सॉफ्टवेयर के द्वाराबैंक डिपॉजिट, विड्रावल, सेल्स, परचेज, सेल्स रिटर्न, परचेज, रिटर्न , रिसिप्ट, पेमेंट इत्यादि की एंट्री कर सकते हैं. अगर आप अकाउंट के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं या कोई व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपको Tally ERP 9 के बारे में जरूर जानना चाहिए. इसी के लिए आज हम आपके लिए Tally ERP 9 Educational Version Free Download With GST के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.
Tally ERP 9 Educational Version क्या है ? [ What Is Tally ERP 9 Educational Version ]
जैसा कि आप जानते हैं Tally ERP 9 सॉफ्टवेयर आने के बाद हम मैनुअल अकाउंटिंग से मॉडर्न अकाउंटिंग की तरफ शिफ्ट हो गए हैं. पहले जहां हमें किसी एकाउंटिंग काम को करने के लिए घंटों लगते थे आज वह काम कुछ ही समय में हो जाता है. आप Tally ERP 9 की सहायता से घर या ऑफिस से ही ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं. कंपनी ने Tally ERP 9 की डिमांड को बढ़ता देख Tally ERP 9 Educational Version को लांच किया. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Tally सीख सकें. ताकि Tally मैं काम करने के लिए कुशल अकाउंटेंट आसानी से मिल सके.
Tally ERP 9 Educational Version को Tally सीखने के उद्देश्य से बनाया गया है. ताकि Tally सीखने वाले लोगों को किसी तरह का शुल्क ना देना पड़ और Tally सीखने वाले छात्र इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकें. आपको बताना चाहूंगाTally ERP 9 Educational Version पूरी तरह से वैसे ही काम करता है जैसे Tally का कोई बिजनेस वर्जन काम करता है. लेकिन Tally ERP 9 Educational Version की कुछ लिमिटेशन है. इसमें आप महीने की 1 और 2 तारीख की एंट्री कर सकते हैं और आप महीने की आखिरी तारीख की एंट्री कर सकते हैं. इसकी बीच की एंट्री इस वर्जन में नहीं कर सकते है. क्योंकि Tally ERP 9 Educational Version को पढ़ाई के उद्देश्य से बनाया गया है. बाकी सारे फंक्शन एंट्री बिजनेस वर्जन की तरह ही काम करते हैं. सिर्फ इसमें बीच की तारीख में एंट्री करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है.
क्या काम कर सकते हैं Tally ERP 9 एजुकेशनल वर्जन पर . [What can I do in Tally educational mode ]
Tally ERP 9 Educational Version में हम वह सभी काम कर सकते हैं जो एक बिजनेस वर्जन में किया जा सकता है. जैसे कि बैंक डिपॉजिट, विड्रावल, सेल्स, परचेज, सेल्स रिटर्न, परचेज, रिटर्न , रिसिप्ट, पेमेंट इत्यादि की एंट्री कर सकते हैं. इस वर्जन में सिर्फ एक लिमिटेशन है कि आप इसमें सिर्फ महीने की 1 और 2 तारीख की एंट्री और महीने की आखिरी तारीख की एंट्री कर सकते हैं. महीने की बीच की एंट्री इस वर्जन में नहीं कर सकते. क्योंकि इसे बनाने का उद्देश्य Tally ERP 9 सीखने के लिए किया गया है ना कि वेबसाइट एंट्री करने के लिए. अगर आप Tally ERP 9 को बिजनेस के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका लाइसेंस वर्जन लेना होगा.
tally erp 9 educational version free download windows 7 32 Bit
बताना चाहूंगा कि Tally Erp 9 को Windows 7 और इसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया. अगर आप Windows 7, 32 Bit/64Bit का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. आप Tally Erp 9 Educational Version Free Download कर अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
tally erp 9 educational version free download windows 10 64 Bit
जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया है कि Tally Erp 9 को Windows 7 और इसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया. गर आप Windows 10, 64Bit का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. आप Tally Erp 9 Educational Version Free Download कर अपने लैपटॉप या पीसी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
How To Download Tally ERP 9 Educational Version Free
Tally ERP 9 Educational Version को Free डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप Tally Solutions ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. पहले कभी टैली सॉल्यूशन की वेबसाइट विजिट नहीं की है या आपको Tally Solutions को सर्च करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के माध्यम से भी Tally Erp 9 Educational Version Free Download कर सकते हैं. हमने नीचे दिए गए Download Button एक ऐसी वेबसाइट का लिंक दिया है जहां परTally के भाग हर वर्जन एकदम फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. आप बिना किसी मशक्कत के Tally ERP 9 Educational Version के साथ-साथ Tally दूसरे वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बताना चाहूंगा कि आप Tally के किसी भी वर्जन को Educational Version की तरह सीखने के उद्देश्य से एकदम फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आप को इंस्टॉल करने के बाद एक छोटा सा काम करना है. जब आप Tally करते हैं तो आपको वहां पर दिए गए Work In Education Mode ऑक्शन को सेलेक्ट करना होगा.
how to install tally erp 9 Educational Version on your PC (computer) or Laptop
- Tally Software आपको Setup पर डबल क्लिक करना है.
- Setup पर डबल क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जाएगा.
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है.
- Install बटन पर क्लिक करते ही इंस्टॉलेशन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी.
- इंस्टॉलेशन की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा.
- अब आपको Done पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपके लैपटॉप या पीसी स्क्रीन पर Tally Software का आइकॉन क्रिएट हो जाएगा.
- अब आपको अपने पीसी या लैपटॉप पर बने Tally Software आइकॉन पर क्लिक करना है.
- ऐसा करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का Tally Software का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा
- अब आपको Work In Education Mode पर माउस से क्लिक करना है या W प्रेस करना है.
- ऐसा करते ही आपके सामने Tally ERP 9 Educational Version ओपन हो जाएगा. इसका इंटरफ़ेस लाइसेंस वर्जन की तरह ही होता है जो कि नीचे इमेज में दिखाया गया.
- अब आप इस पर आसानी से काम कर सकते हैं. Tally Erp 9 Educational Version पूरी तरह से इंस्टॉल हो चुका है.
how to activate tally erp 9 Educational Version free
अगर आप Tally Software कि किसी भी वर्जन को Educational Purpose के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो आपको Tally Software को Licence Key द्वारा एक्टिवेट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. ऊपर Tally Software इंस्टॉलेशन की जो प्रक्रिया बताई गई है सिर्फ उसे ही आपको फॉलो करना है. इंस्टॉलेशन के बाद Work In Education Mode मोर ऑप्शन को चूस करना है. इसके बाद आप Tally Software कि किसी भी वर्जन को Educational Purpose के लिए एकदम फ्री यूज़ कर पाएंगे.
Difference Between Tally Erp 9 Educational Version and Tally Full Version For Business
Sr. No | Tally Educational Version | Tally Full Version |
1 | इस्तेमाल करना एकदम फ्री होता है | इसे इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस फीस देनी होती है |
2 | इसे एजुकेशनल पर्पज़ के लिए बनाया गया है | इसे बिजनेस पर्पज़ के लिए बनाया गया |
3 | इसमें महीने की 1, 2 और केवल आखिरी तारीख की ही एंट्री की जा सकती है | इसमें आप महीने की किसी भी तारीख की एंट्री कर सकते हैं |
4 | Educational Version को कभी रिन्यू करने की आवश्यकता नहीं पड़ती | Full Version समय-समय पर रिन्यू करना पड़ता है |
Can I Use Tally Erp 9 Educational Version For My Business
जैसा कि अभी तक आप जान ही गए होंगे कि Tally Educational Version हीने की 1, 2 और केवल आखिरी तारीख की ही एंट्री की जा सकती है. जो कि एक बिजनेस के लिए इस्तेमाल करना संभव नहीं है. बिजनेस में आपको हर दिन एंट्री करने की आवश्यकता होती है. इसलिए आप Tally Educational Version का इस्तेमाल बिजनेस के लिए नहीं कर सकते. इसके लिए आपको Tally Full Version ही लेना पड़ेगा. जो कि आप Tally Solutions ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर परचेज़ कर सकते हैं.
Some Other Best Accounting Software In India Free Download
दोस्तों अगर आप अपने Business से संबंधित Best Accounting Software को Free Download करना चाहते है तो निचे दिए गए Accounting Software की List पर क्लिक कर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
- Marg Accounting Software
- Sap Accounting Software
- Small Business Billing Software
- GST Billing Software
- GST Billing Software In Excel
- Tally ERP 9 Software
- Busy Accounting Software
- Miracle Accounting Software
- Hitech Billing Software
- Salon SPA And Parlor Billing Software
- Automobile Spare Parts Billing Software
- Society Billing Software
- School Billing Software
- Mobile Shop Billing Software
- Cable Tv Billing Software
- Supermarket Billing Software
- Restaurant Billing Software
- Retail Billing Software
- Medical Store Billing Software
- Readymade Garments Billing Software
- Hotel Billing Software
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Tally ERP 9 Educational Version Free Download With GST 2021” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.