Kundli Pro 5.5 Software Free Download Full Version In Hindi

जब की आप के मन में ज्योतिष शब्द आता है. आप के मन में मुंडाली शब्द भी ज़रूर आता होगा. भारतीय संस्कृति में मुंडाली का महत्त्व बहुत ही ज्यादा है.आधुनिक युग में भी कुंडली का महत्त्व बरक़रार है. आज के समय में कुंडली बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का भी बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है . आज टेक्नोलॉजी के मदद से आम इंसान भी कुंडली बहुत आसानी से बना सकता है. कुंडली ज्योतिष शास्त्र की एक विद्या है. जिसकी सहायता से मानव जीवन में भविष्य में होने वाली घटनाओं का आंकलन किया जा सकता है. कुंडली को बोलचाल की भाषा में जन्मपत्री भी कहते  है. कुंडली जातक के जन्म तिथि, समय और स्थान के आधार पर बनायीं जाती है. कुंडली एक ऐसा पत्र है जो मानुष में ग्रहों की दशा व दिशा बताता है. आज इस ब्लॉग पोस्ट ” Kundli Pro 5.5 Software Free Download Full Version In Hindi ” के बारे में जानेंगे. साथ ही हम यह भी जानेंगे किए कैसे Kundli Pro 5.5 Software Free Download करना है. 

Kundli Pro Software Free Download Full Version In Hindi ( कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड फुल वर्जन इन हिंदी )

अब हम बात करेगे की Kundali Pro 5.5 Software क्या क्या होते हैं ? क्या यह हमें Free में मिल सकते हैं. Pro का मतलब अलग-अलग जगह पर अलग-अलग होता है. जैसे कुछ जगह पर इसे Advance या Updated कहा जाता है. कुछ जगह पर इसे Professional या Paid भी समझा जाता है.

अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप कुंडली सॉफ्टवेर का उपयोग क्यों करना चाहते हैं. अगर आप कुंडली सॉफ्टवेर का उपयोग Professional करना चाहते हैं तो आप को Paid  कुंडली सॉफ्टवेर लेना चाहिए. क्यों की इसमें आप को बहुत सरे फीचर्स मिलते हैं, जो की फ्री कुंडली सॉफ्टवेर में नहीं मिल पते.

अड़ अगर आप कुंडली सॉफ्टवेर का उपयोग पर्सनल करना चाहते हैं तो आप फ्री कुंडली सॉफ्टवेर का उपयोग भी कर सकते हैं. फ्री कुंडली सॉफ्टवेर की अपेक्षा Online Kundali Making Website आप के लिए काफी अच्छी होगी. क्योकि इसे इस्तेमाल करना ज्यादा आसन और सुविधा जनका होता है. इसे उपयोग करने के लिए आप को कोई सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. बस आप को अपनी डिटेल्स ऑनलाइन भरनी होती है. और आप आसानी से कुंडली बना सकते हैं.

कुडली बनाने के लिए किन किन जानकारियों की आवश्यकता होती है ?

यदि आप कुंडली सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आप को यह जानना बहुत ज़रूरी है की, किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने के लिए किन जन्करिओं की आवश्यकता होती है. किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली बनाने के लिए मुख्यतः 5 जानकारी का होना ज़रूरी है, जिसके बारे में निचे बताया गया है. 

  • नाम: व्यक्ति का पूरा नाम.
  • लिंग: व्यक्ति का लिन्न महिला या पुरुष. 
  • दिनांक: व्यक्ति की जन्म तारीख.
  • समय (HH:MM:SS): यह सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है.
  • जन्म स्थान: व्यक्ति के जन्म स्थान की जानकारी जहाँ पर उसका जन्म हुआ है.

मुख्या रूप से आप इन्ही जानकारी की सहयता से आप किसी व्यक्ति विशेष की जन्म कुंडली आसानी से बना सकते हैं.

Kundli Software Free Download In Hindi For PC

अब हम आप को यहाँ पर Free Kundli Software Download के बारे में बताएँगे, जहाँ से आप फ्री कुंडली सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन आप को इस पर मिलने वाले सोफ्वारे के फीचर्स लिमिटेड होते हैं. अगर आप इसे सिर्फ अपने पर्सनल यूज़ के लिए कर रहें हैं तो यह आप के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. या फिर आप सीखने के उद्देश्य से इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी आप के लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेर होगा. 

Kundli Software For Windows 7 Free Download Full Version In Hindi

Indianastrologysoftware.com पर उपलब्ध Astro Vision Kundali Software, Vedic Astrology पर आधारित एक बहुत ही आसान Software है. यह Software हिंदी के साथ साथ दूसरी भाषाओँ में भी उलब्ध है. आप को बताना चाहूँगा की यह कुंडली सॉफ्टवेयर Windows 7 के लिए भी कम्पेटिबल है. जिसे डाउनलोड कर आप आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं.  की Astro Vision Kundali Software के मुख्य Features निचे दिए गए है.

  • Astro Vision Kundali 4 क्षेत्रीय Chart Style  North Indian, South Indian, Bengali and Kerala में उपलब्ध है.
  • यह Kundali Software, Hindi, Bengali, Telugu, English, Tamil, Marathi, Kannada, Malayalam and Oriya भाषा में उपलब्ध है.
  • Astro Vision Kundali पंचांग पूर्वानुमान भी हिंदी में उपलब्ध करता है.
  • यह कुंडली सॉफ्टवेयर ग्रहयोग और उसकी दशा और प्रभाव भी बताता है.
  • यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है.

Kundli Pro SoftwareFree Download Full Version In Hindi For Windows 10

अगर आप Windows 10 यूज़ करते हैं तो आप LifeSign Mini®1.2 को फ्री  उनलोड कर सकते हैं. यह Windows 10 में भी बहुत ही अच्छे से काम करता है. 

How To Download Kundli Pro Software Full Version For windows In PC

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज पर आप को Kundli Pro Software को डाउनलोड करने का Direct Link मिलेगा.
  • इस पर क्लिक करते ही एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
  • डाउनलोड होने के बाद आपको आपको फाइल में चले जाना है। जहाँ आपने उसे डाउनलोड किया था.
  • वहां आप एक LifeSign Mini के नाम से फाइल देख पाएंगे, उसके ऊपर क्लिक करना है और वहां Extract होना शुरू हो जायेगा। क्यूंकि Software डाउनलोड Zip फाइल में होते है.
  • उसके बाद उसके ऊपर क्लिक करने से Software Install होना शुरू हो जायेगा.
  • सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद आप किसी भी व्यक्ति कि कुंडली बना सकते हैं.

Pro Or Paid Kundli Software For PC.

अगर आप एस्ट्रोलॉजी प्रोफेशन से जुड़े हैं. तो ही आप के लिए पेड सॉफ्टवेर उपयोगी है.क्योकि अगर आप सॉफ्टवेर खरीद कर इसे इस्तेमाल करेगें तो अआप को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पद सकता है. क्यों की ये सॉफ्टवेर एक ट्रेंड एस्ट्रोलॉजी वाला व्यक्ति ही अच्छे से चला सकता है. यहाँ पर हम आप को कुछ अछे पेड सॉफ्टवेर के बारे में बताएँगे. जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. 

Android Kundli Software For Mobile.

अब यहाँ पर हम आप को एंड्राइड कुंडली ऐप की लिस्ट देने जा रहें हैं जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं .आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

Online Free Kundli Making Website.

यहाँ पर हम आप को कुछ ऐसे कुंडली सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे जिसे आप ऑनलाइन बिना किसी डाउनलोड सॉफ्टवेयर के बना सकते है. आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

  1. mPanchang 
  2. AstroSage
  3. Vedik Rishi 
  4. Onlinejyotish 
  5. Astrovidhi 
  6. My Kundali
  7. Hindi Lok 

Kundali Pro Software Kya Hai ?

Pro का मतलब अलग-अलग जगह पर अलग-अलग होता है. जैसे कुछ जगह पर इसे Advance या Updated कहा जाता है. कुछ जगह पर इसे Professional या Paid भी समझा जाता है. Kundali Pro कुंडली सॉफ्टवेयर का अपडेटेड व प्रोफेशनल वर्ज़न होता है.

कुंडली देखने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें ?

कुंडली देखने या बनाने के लिए LifeSign Min सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं.

जन्म कुंडली कैसे बनाये ?

जन्म कुंडली बनाने के लिए आपको सबसे पहले आप को कुंडली सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा. आप Online Free Kundli Making Website का इस्तेमाल कर भी कुंडली बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Kundli Pro 5.5 Software Free Download Full Version In Hindi” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “Kundli Pro 5.5 Software Free Download Full Version In Hindi”

  1. aapke duvra diye link se soft ware aasaani se downlod nai hote he mujhe bekar laga. Mene MB janmkundli software download karne ka pryaas kiya nahi hua . mere hisab se software ke pass me hi download opetion hona chahiye download karne wale ko koi dikkat na ho.

    Reply

Leave a Comment