Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 7

प्रिय पाठक आप सब के अनुरोध और जानने की जिज्ञासा को देखते हुए आज हम आओ के लिए एक बहुत ही ख़ास  टॉपिक ले कर आये हैं. ऑफ लाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करें. आज हम आप को इस पोस्ट “Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 7” ,में हिंदी टाइपिंग करना सिखायेगे वो भी बिना सीखे. जी हाँ ये एकदम सही है. आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आज हम आप को एक ऐसे हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे जिसकी सहायता से आप Off Line Hindi Typing आसानी से कर सकते हैं.  बस आप को इस सॉफ्टवेयर  को अपने PC पर इनस्टॉल करना होगा. जो की एकदम फ्री है.

Off Line Hindi Typing Kaise Kare

Off Line Hindi Typing कैसे करें ? यह सवाल आप को अक्सर परेशान करता होगा. हिंदी टाइपिंग करने के लिए इसे सीखना पढ़ता है. जो की थोडा मुश्किल और समय लगने वाला काम है. अब हम आप को बताने जा रहें हैं. एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में जिसकी सहायता से आप हिंदी टाइपिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं. Google का एक Free Hindi Typing Software है. जिसे Google Hindi Input Tools या Google Indic IME Tools कहते हैं. इसकी सहयता से आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. 

Benefits Of Google Hindi Input Tools 

अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो, हम आप को बता दें. Google Hindi Input Tools के फायदे जानने के बाद आप खुद को इसके इस्तेमाल से रोक नहीं पाएंगे. निचे दिए गए पॉइंट्स में हम आप को Google Hindi Input Tools के फायदे बताने जा रहें हैं.

  • यह सॉफ्टवेर एकदम फ्री है.
  • इसके द्वारा हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप को हिंदी टाइपिंग सीखने की ज़रूरत  नहीं पड़ती.
  • यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है.
  • आप MS Word, Excel, Power Point, Mail कहीं पर भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
  • इसमें बस आप को वार्ड को इंग्लिश में लिखना होगा वो अपने आप ही हिंदी में लिख जायेगा.
  • जिस तरह से आप मोबाइल में SMS टाइप करते हैं, उसी तरह से आप को PC अपर भी हिंदी टाइपिंग करना है.
  • यह Windows के सभी वर्ज़न में काम करता है.
  • इसमें टाइपिंग करते समय Auto Suggestion भी मिलता है. 
  • इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना बहुत आसान है.

How To Download Free Hindi Typing Software For PC

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल आता है की Google Hindi Input Tools डाउनलोड कहाँ से और कैसे करे.  Google Hindi Input Tools को Download करने के लिए निचे एक रेड बटन दिया गया है. इस डाउनलोड बटन पर Click कर आप Google Hindi Input Tools को एकदम फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के आब आप को एक ज़िप फाइल मिलेगी जिसे एक्सट्रेक्ट कर लेना है. इसके बाद आप को उसके अन्दर एक फैले मिलेगी जिसे रन कर इनस्टॉल कर लेना है. इनस्टॉल करने के बाद आप Google Hindi Input Tools को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

How To Download Google Hindi Input Tools For PC

निचे दिए गए Tutorial Video की सहायता से आप Google Hindi Input Tools को अपने PC पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भी आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप को ऊपर दिए गए रेड बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही एक फाइल डाउनलोडहो जाएगी.
  • यह डाउनलोड फाइल Google Hindi Input Tools Software होगी.
  • फाइल डाउनलोड होने के बाद आप को उस पर राईट क्लिक करना होगा.
  • राईट क्लिक करने के बाद आप को Run as administrator का आप्शन मिलेगा.
  • Run as administrator पर क्लिक कर आप को सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा.
  • Google Hindi Input Tools, इनस्टॉल करने के बाद आप टास्क बार में दिए गए लैंग्वेज आप्शन से लैंग्वेज को बदल सकते हैं.Google Hindi Typing Software Free Download For Windows
  • इस तरह से आप Google Hindi Input Tools की सहायता से आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 7

अब हम बात करेंगे Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 7 के बारे में. गूगल जिस हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर को प्रोवाइड करता है आप उसकी सहयता से विंडोस 7 में भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है. Google Hindi Input Tools, Windows 7 को पूरी तरह से सपोर्ट करता है. आप इसे निचे दिए गए रेड बटन पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. Google Hindi Input Tools, 32 Bit, और 64 Bit दोनों ही वर्ज़न में काम करता है.

Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 10

अगर आप ह अपने PC पर Windows 10 इस्तेमाल करते हैं. तो भी आप को घबराने की ज़रूरत नहीं है. आप Windows 10 में भी आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. इसके लिए भी आप को सेम टूल्स की ज़रूरत होगी. यानि की Google Hindi Input Tools. आप पहले बताये गए तरीके को फॉलो कर Google Hindi Input Tools को इनस्टॉल कर सकते हैं. जिस तरह से यह Windows 7  में काम करता हैं ठीक उसी तरह से यह Windows 10 में भी काम करता है. आप इसे निचे दिए गए रेड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Hindi Typing Keyboard

कुछ लोग Google Hindi Input Tools को Google Hindi Typing Keyboard भी कहते हैं. Google Hindi Input Tools को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन उपयोग कर सकते हैं. इसकी सहयता से आप इंग्लिश कीबोर्ड के द्वारा ही हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. जिस तरह से मोबाइल पर SMS टाइप करते हैं. उसी तरह से आप को इसमें भी टाइपिंग करना होता है. आप को कुछ भी इंग्लिश के अल्फबेड्स में ,लिखेंगे वो हिंदी में कन्वर्ट होता चला जायेगा. इस तरह से आप Google Hindi Input Tools की सहयता से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. निचे दिए गए रेड बटन के द्वारा आप Google Hindi Input Tools को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 7” ज़रूर पसंद आया होगा.साथ ही आप को अपने इस सवाल “लाइव टीवी पीसी में कैसे चलायें” का जवाब भी मिल गया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

4 thoughts on “Google Hindi Typing Software Free Download For Windows 7”

Leave a Comment