Best Vedic Astrology Software Free Download Full Version

आप में से बहुत सारे लोग Astrology Software के बारे में अक्सर सर्च करते हो. लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी आपको बहुत कंफ्यूज भी करती होगी. कई बार ऐसा भी होता होगा कि जब आप कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें इंस्टॉल करते हैं. तो वह सही प्रकार से काम नहीं करता है. आप मुझसे अक्सर लोग Free Astrology Software के बारे में भी सर्च करते हैं. लेकिन आपको कोई भी अच्छा Free Astrology Software नहीं मिल पाता है. आपकी इसी समस्या को देखते हुए. आज मैं आप लोगों के लिए “Best Vedic Astrology Software Free Download Full Version” लेकर आया हूं. आप इस पोस्ट के माध्यम से Best Vedic Astrology Software Free Download कर पाएंगे.

What is Vedic Astrology Software In Hind

ज्योतिष विद्या पर आधारित सॉफ्टवेयर जिसकी सहायता से हम किसी भी व्यक्ति जन्म कुंडली, कुंडली मिलान, गुण मिलान, सितारों एवं ग्रहों की स्थिति और अन्य ज्योतिषीय विवरणों की गणना करते हैं. Astrology Software कहलाते हैं. इसी तरह से वैदिक पद्धति पर आधारित Astrology Software, Vedic Astrology Software कहलाते हैं. ज्योतिष विज्ञान और तकनीक के उचित इस्तेमाल से यह संभव हो पाया है की अब कोई भी व्यक्ति, बिना ज्योतिष विद्या की जानकारी के Vedic Astrology Software की मदद से जन्म कुंडली, बर्थ चार्ट, कुंडली मिलान आदि काम कर सकता है.

पुराने समय में यदि किसी व्यक्ति को जन्म कुंडली, बर्थ चार्ट, कुंडली मिलान आदि काम करना होता था तो उसे ज्योतिष के पास जाना पड़ता था. आज के समय में ज्योतिष विज्ञान और तकनीकी के माध्यम से यह संभव हो पाया है, कि आप खुद अपने फोन या लैपटॉप से Vedic Astrology Software की सहायता से यह सारा काम कर सकते हैं. आज इस पोस्ट में हम Best Vedic Astrology Software Free Download Full Version के बारे में विस्तार से जानेंगे.

5 Best Vedic Astrology Software Free Download Full Version For Windows 7/8/10

1.LifeSign Mini 

Astro Vision द्वारा निर्मित LifeSign Mini एक बहुत ही अच्छा और फ्री Vedic Astrology Software है. इसे आप Astro Vision की ऑफिशियल वेबसाइट Indianastrologysoftware.com से आसानी से एकदम फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. LifeSign Mini Astrology Software की सहायता से आप वैदिक विधि द्वारा नाम, जन्मतिथि, जन्म स्थान आदि के आधार पर जन्म कुंडली बना सकते हैं. आप LifeSign Mini Astrology Software को English और Hindi के अलावा Bengali, Telugu, Tamil, Marathi, Kannada, Malayalam, Oriya आदि भाषा में भी मिलेगा. इस Astrology Software की सहायता से आप कुंडली मिलान, गुण मिलान आदि भी एकदम फ्री कर सकता है. LifeSign Mini Astrology Software उपलब्ध चार्ट North Indian, South Indian, Bengali और Kerala Chart Styles मिलेंगे. आप नीचे दिए गए Download Button के माध्यम से भी LifeSign Mini Astrology Software को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Download LifeSign Mini

2. LeoStar

Future Point India द्वारा उपलब्ध LeoStar Astrology Software दूसरा फ्री सॉफ्टवेयर है. LeoStar Astrology Software की सहायता से आप कुंडली मिलान, गुण मिलान, और कुंडली चार्ट बना सकते हैं. आप यह सारे काम करना LeoStar Astrology Software पर एकदम फ्री कर सकते हैं. Future Point India द्वारा उपलब्ध LeoStar Best Free Astrology Software में से एक है. आप इसे Windows 10 के साथ-साथ Windows 7 में भी यूज़ कर सकते हैं. LeoStar Vedic Astrology Software को डाउनलोड और इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. आप चाहें तो इसे Future Point India की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं. यदि ऐसा करने में आपको कोई समस्या आती है, तो आप नीचे दिए गए Download बटन की सहायता से भी LeoStar Astrology Software डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं.

Download LeoStar

3. Jagannath Hora

Jagannath Hora बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय वेदिक एस्ट्रोलॉजी सॉफ्टवेयर है. ज्योतिष के बीच में यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय माना जाता. इस ज्योतिष का उपयोग करना बहुत ही आसान है. यह पश्चिमी ज्योतिष सॉफ्टवेयर से पूरी तरह अलग है. इस सॉफ्टवेयर को P.V.R. Narasimha Rao द्वारा डिजाइन किया गया. जोकि काफी प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एस्ट्रोलॉजर. जिन्होंने IIT, Madras/Chennai से शिक्षा का की है. P.V.R. Narasimha Rao संस्कृत स्कॉलर के साथ-साथ बुक के राइटर और मैगजीन के आर्टिकल राइटर भी है. इस सॉफ्टवेयर को ऑफिशियल वेबसाइट vedicastrologer.org या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के माध्यम से भी कर सकते हैं. से इंस्टॉल करना बाकी सॉफ्टवेयर की तरह बहुत ही आसान है. डाउनलोड जिप फाइल को सेट करने के बाद आपको सेटअप पर राइट क्लिक कर इंस्टॉल करना होगा. की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट वर्ज़न भी मिल जाएंगे.

Download Jagannatha Hora

4. Junior Jyotish

Junior Jyotish Astrology Software एक भारतीय शास्त्रीय प्रणाली के सिद्धांतों पर आधारित Astrology Software है. पूरी दुनिया में भारतीय ज्योतिष के छात्रों और चिकित्सकों द्वारा Junior Jyotish Astrology Software का उपयोग किया जाता है. यह भारतीय ज्योतिष सीखने और चार्ट बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा फ्री एस्ट्रोलॉजी सॉफ्टवेर है. आप Junior Jyotish Astrology Software को Windows 7/8/10 पर उपयोग कर सकते है. Windows 10 पर काम करते समय यदि कोई दिक्कत आती है तो Junior Jyotish icon पर राईट क्लिक कर Troubleshoot Compatibility option पर जा कर इसे ठीक कर सकते हैं. Junior Jyotish Astrology Software को डाउनलोड करने के लिए आप Junior Jyotish की ऑफिसियल वेबसाइट JyotishTools.com पर विजिट कर सकते हैं. यदि आप चाहें तो निचे दिए गए Download Button के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Junior Jyotish

5. Maitreya

Maitreya एक ओपन सोर्स फ्री वैदिक और वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी सॉफ्टवेयर है. इसमें ज्योतिषी कार्य के लिए कई सारी विशेषताएं हैं. जो इसे ज्योतिष शोधकर्ताओं के लिए पहली पसंद बनाता है. इसमें उपलब्ध कई सारी गणना के कारण यह पेशेवरों और शोधकर्ताओं के लिए काफी उपयोगी है. साथ ही इसमें आपको कई सारी भाषाओं में काम करने को भी मिलता है. इस सॉफ्टवेयर को आप विंडोज और लिनक्स दोनों ही प्लेटफार्म पर चला सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप Maitreya Astrology Software की ऑफिशियल वेबसाइट www.saravali.de विजिट कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Maitreya

5 Best Free Online Vedic Astrology Software

आपने से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो Astrology Softwar पर काम करना चाहते हैं. लेकिन हम में से बहुत सारे लोग ज्योतिष विद्या और एस्ट्रोलॉजी सॉफ्टवेयर की जानकारी नहीं रखते हैं. ऐसे में जब आप किसी Astrology Softwar पर काम करते हैं, तो आपको कई सारी दिक्कतें आती हैं. इस वजह से आप सटीक गणना नहीं कर पाते हैं. आपकी इस समस्या के लिए हमारे पास एक समाधान है. आप बिना किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए और सीखे बगैर ही ज्योतिष गणना कर सकते हैं. इसके लिए मैं आपको कुछ ऐसे Best Free Online Vedic Astrology Software के बारे में बताने जा रहा हूं. जिसका उपयोग कर आप बहुत ही आसानी से कुंडली बनाना, कुंडली मिलान करना, रत्न ज्योतिष, ग्रह ज्योतिष, नक्षत्र, राशिफल, दोष आदि की गणना बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं.

Free Online Vedic Astrology Software का उपयोग करना भी बहुत आसान है. आपको बस नीचे दिए गए किसी एक Online Vedic Astrology Software पर क्लिक कर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. जहां पर आप कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, जन्म समय, जन्म स्थान के आधार पर कुंडली बनाना, कुंडली मिलान करना, रत्न ज्योतिष, ग्रह ज्योतिष, नक्षत्र, राशिफल, दोष आदि की गणना बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं. Online Vedic Astrology Software को इस्तेमाल करना किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने से भी आसान है. इसके लिए ना ही आपको किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है. ना ही किसी सॉफ्टवेयर को उपयोग करने के पहले सीखना है. बस आपको कुछ बेसिक जानकारी भरकर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ज्योतिषी गणना कर सकते हैं.

  1. AstroSage
  2. mPanchang 
  3. Vedik Rishi 
  4. Onlinejyotish 
  5. Astrovidhi 
  6. My Kundali
  7. Hindi Lok 

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Best Vedic Astrology Software Free Download Full Version” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 thought on “Best Vedic Astrology Software Free Download Full Version”

Leave a Comment