Gun Milan By Name In Hindi For Marriage | Naam Se Gun Milan | Free Online Gun Milan By Name In Hindi

Free Online Gun Milan By Name For Marriage In Hindi :-हमारी भारतीय संस्कृति में विवाह के लिए गुण मिलान का बहुत ही बड़ा महत्व है. यह गुण मिलान ज्योतिष विद्या के द्वारा किया जाता है. कुंडली मिलान के द्वारा वर और वधू के गुण मिलान किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जितने अधिक गुणों का कुंडली में मिलान होता है व्यवहारिक जीवन उतना ही सफल होता है. कुंडली में कुल गुणों की संख्या 36 होती है. जिनकी कुंडली में जितने अधिक गुण मिलते हैं वह उतना ही अच्छा माना जाता है. आज हम आपको इस पोस्ट में Naam Se Gun Milan के बारे में बताएंगे. आपको यह पोस्ट बहुत ही अधिक ध्यान पूर्वक पढ़नी चाहिए. क्योंकि यह पोस्ट आपके जीवन में एक नया अध्याय के बारे में बताता है.

कुंडली में गुण मिलान क्या होता है ?

किसी लड़का या लड़की की विवाह की बात होती है तो सबसे पहले कुंडली मिलान किया जाता है. कुंडली में उपस्थित गुणों के मिलान के आधार पर ही कुंडली मिलान होता है. कुंडली में कुल 36 गुण मौजूद होते हैं. इन्हीं गुणों के आधार पर कुंडली मिलान या गुण मिलान होता है. यदि लड़का और लड़की के कम से कम 18 गुण मिल रहे होते हैं तो विवाह करने के लिए गुण मिलान को योग्य माना जाता है. 18 से कम गुण मिलान होने पर ज्योतिष विद्या के जानकार विवाह की अनुमति नहीं देते. कुंडली मिलान इसलिए भी किया जाता है ताकि दोनों पार्टनर की प्रकृति का मिलान पता चल सके. क्योंकि जितना अधिक प्रकृति का मिलान होगा उतना ही अच्छा बंधन बनेगा इसलिए कुंडली मिलान बहुत ही आवश्यक.

विवाह के लिए कुंडली में किन गुणों का मिलान होता है.

कुंडली मिलान कुंडली में उपस्थित गुण (अष्टकूट) के आधार पर किया जाता है. हार गुण की एक अधिकतम संख्या होती है. इन्हीं संख्या के मिलान के युवकों ही गुण मिलान करते हैं. जिन गुणों के आधार पर कुंडली का मिलान किया जाता है वह नीचे तालिका में दिए गए हैं. गुणों में उपस्थित अधिकतम संख्या क्या होनी चाहिए उसका भी वर्णन नीचे तालिका में किया गया है. ज्योतिषाचार्य ज्योतिष विद्या के आधार पर गुणों का मिलान करते हैं. और यह निर्णय लेते हैं कि आपके लिए यह मिलान उचित है या नहीं.

गुण (अष्टकूट)अधिकतम गुण मिलान
गण6
गृहमैत्री5
नाढ़ी8
वैश्य2
वर्ण1
योनी4
तारा3
भकूट7

कुंडली में ये सभी को मिलाकर टोटल 36 गुण होते है, जितने अधिक गुण लड़का लड़की के मिलते है, शादी उतनी सफल मानी जाती है.

विवाह के लिए कुंडली में कितने गुणों का मिलान होना चाहिए ?

कुंडली मिलान को ही गुण मिलान कहते हैं. कुंडली में कुल 8 गुण मौजूद होते हैं. हर गुण का एक अधिकतम अंक होता है. इन अंको का कुल योग 36 होता है. विवाह के लिए कम से कम 50% यानी कि 18 गुण का मिलान होना आवश्यक होता है. इससे कम गुड़ मिलने पर विवाह करना सही नहीं माना जाता. 33 – 36 गुण मिलने पर विवाह बहुत ही अधिक सफल माना जाता है. क्योंकि जितनी अधिक गुणों का मिलान होगा पार्टनर की मानसिकता और प्रकृति का उतना ही अधिक मिलान होगा. इस आधार पर उनका जीवन बहुत ही सफल होता है.

विवाह के लिए गुण मिलान क्यों आवश्यक है ?

किसी भी लड़का और लड़की के विवाह के लिए कुंडली मिलान इसलिए बहुत आवश्यक है. क्योंकि कुंडली में उपस्थित गुणों के आधार पर उनकी प्रकृति का मिलन होता है. जिस की प्रकृति जितनी अधिक मिलती है उनका बंधन भी उतना ही मजबूत होता है. यह तो आप व्यवहारिक तौर पर भी देखते होंगे कि जिन दो व्यक्तियों का नेचर जितना अधिक समान होता है उनमें उतना ही अच्छा इसने और बंधन होता है. इसीलिए विवाह करने के पूर्व भी कुंडली में उपस्थित गुणों का मिलान किया जाता है. ताकि भविष्य में होने वाली कठिनाइयों से बचा जा सके और एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए सही पार्टनर का चयन कुंडली में उपस्थित गुणों के आधार पर किया जा सके.

गुण मिलन के आधार पर वैवाहिक जीवन में पड़ने वाले प्रभाव

शादी के पहले कुंडली मिलन के द्वारा 36 गुण में से कितने गुण मिलने पर क्या क्या प्रभाव पढ़ता है. इसके लिए निचे हमने एक टेबल बनायीं है. जिसके आधार पर आप वैवाहिक जीवन में पड़ने वाले प्रभाव को समझ सकते हैं.

क्रमांकगुण मिलान का योगगुण मिलन के आधार पर परिणाम
1.18 व इससे कम गुण मिलान परजब ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो विवाह के सफल होने की संभावना बहुत कम होती है.
2.18 – 24 गुण मिलने परऐसी स्थिति में विवाह सफल हो सकता है लेकिन कई सारी समस्या आ सकती हैं.
3.25 – 32 गुण मिलने परइस प्रकार के मिलन में वैवाहिक जीवन काफी सफल माना जाता है.
4.33 – 36 गुण मिलने परइस तरह का मिलन में बहुत अधिक सफल वैवाहिक जीवन माना जाता है.

नाम के आधार पर गुण मिलान [ Gun Milan By Name In Hindi ]

किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने के लिए जन्म तारीख, जन्म का समय, और जन्म का स्थान पता होना चाहिए. इसी के आधार पर जातक की कुंडली का निर्धारण होता है. कुंडली के अनुसार सिर्फ उस जातक का नामकरण होता है. यदि किसी व्यक्ति का नाम उसकी कुंडली के आधार पर रखा गया है. तो आप विवाह के लिए ऐसे लड़के और लड़की के गुणों का मिलान केवल नाम के आधार पर भी कर सकते हैं. नाम के आधार पर कुंडली मिलान के लिए आप किसी ज्योतिष विद्या के जानकार से संपर्क कर सकते हैं. या आप किसी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की सहायता से भी नाम के आधार पर गुणों का मिलान कर सकते हैं. नीचे दिए गए कुंडली मिलान के माध्यम से भी आप नाम के आधार पर गुणों का मिलान कर सकते हैं.


विवाह के लिए नाम में आधार पर ऑनलाइन गुण मिलान [ Free Online Gun Milan For Marriage By Name In Hindi ]

यदि आप विवाह के लिए नाम के आधार पर कुंडली मिलान करना चाहते हैं. तो ऑनलाइन उपस्थित बहुत सारे ऐसे माध्यम है जिसकी सहायता से आप नाम के आधार पर गुण का मिलान कर सकते हैं. नीचे दिए गए गुण मिलान ऑप्शन में लड़के का नाम और लड़की का नाम डाल कर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर भी गुण मिलान को देख सकते हैं. यहां पर उपस्थित गुण मिलान एक प्रतीकात्मक गुण मिलान है जो आपको यह बताएगा कि कैसे विवाह के लिए नाम के आधार पर ऑनलाइन गुण मिलान होता है.


नाम से गुण मिलान के लिए मोबाइल ऐप [ Mobile App for Gun Milan By Name ]

अब यहाँ पर हम आप को एंड्राइड कुंडली ऐप की लिस्ट देने जा रहें हैं जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं .आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Kundali Milan By Name And Date of Birth In Hindi” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment