How To Download YouTube Videos Without Any Software In Laptop or PC Using Google Chrome Browser

इस पोस्ट में क्या क्या सीखेंगे:- How To Download YouTube Videos Without Any Software In Laptop or PC Using Google Chrome Browser. Download Videos From Youtube Without Any App or Software.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Online Video Streaming Platform है. आज के समय में आपके हर सवाल के जवाब का वीडियो YouTube पर मौजूद है. फिर चाहे आप स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफेशनल. हर किसी के सीखने के लिए यहां पर ट्यूटोरियल मौजूद है. चाहे फिर मनोरंजन की बात को या मोटिवेशन आपको हर तरह का वीडियो यूट्यूब पर मिल जाता है. ऐसे में कई बार हमें कुछ वीडियो को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है ताकि हम उसे जब चाहे वापस देख सके. हालांकि यूट्यूब में एक फीचर है डाउनलोड का जिसमें आप यूट्यूब प्लेटफार्म पर ही वीडियो को डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में देख सकते हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि यह वीडियो हम अपनी मोबाइल या लैपटॉप की गैलरी या फोल्डर में डाउनलोड कर सेव कर सकें.

आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं, कि कैसे आप बिना किसी सॉफ्टवेयर या आपके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउज़र की सहायता से यूट्यूब वीडियो एकदम फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप भी यूट्यूब से बिना किसी सॉफ्टवेयर के वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे. जिसका इस्तेमाल कर आप एकदम फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

5 Best Ways to Download YouTube Videos Without Any Software 100% Free in 2021

1. Savefrom.net

YouTube से Video डाउनलोड करने वाले प्लेटफार्म की लिस्ट में सबसे पहला नाम Savefrom.Net का आता है. इस प्लेटफार्म की मदद से आप MP4 HD और MP4 SD फॉर्मेट में यूट्यूब वीडियो एकदम फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. Savefrom.Net से वीडियो डाउनलोड करने के लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना है. आप जिस यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं आपको उसका लिंक कॉपी करना है. लिंक कॉपी करने के बाद आप को Savefrom.Net पर Download ऑप्शन में लिंक को पेस्ट करना है. इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. इतने छोटे से काम को करने से ही यूट्यूब वीडियो आपके लैपटॉप या पीसी में डाउनलोड हो जाएगा. Savefrom.Net की सहायता से आप YouTube के साथ-साथ Facebook, Instagram, Twitter आदि सारे प्लेटफार्म के भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

Click Here To Visit- Savefrom.Net

Download YouTube Videos Without Any Software 100% Free In 2021 Savefrom.Net

2. Snappea

अब हम बात करेंगे हमारी लिस्ट में आने वाले दूसरे YouTube से Video डाउनलोड करने वाले प्लेटफार्म की. Snappea एक ऐसा YouTube से Video डाउनलोड करने का प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप MP4 और MP3 दोनों ही फॉर्मेट में वीडियो और ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको YouTube से Video को MP3 में डाउनलोड करना होता है. तो Snappea आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. इसकी सहायता से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. बस आपको इस प्लेटफार्म पर जाना होता है. आप इसे अपने क्रोम भाव ब्राउज़र में ओपन कर सकते हैं. Snappea के होम पेज पर एक सर्च बार बना होता है जहां पर आपको यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट कर सर्च बटन पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आपके सामने नीचे सारे फॉर्मेट में डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देने लगता है जिस पर क्लिक कर आप MP3 ओर MP4 फॉर्मेट में YouTube से Video को डाउनलोड कर सकते हैं.

Click Here To Visit- Snappea

How To Download YouTube Videos Without Any Software In Laptop or PC Using Google Chrome Browser Snappea

3. Y2Mate

अब हम इस लिस्ट के तीसरे और सबसे अच्छे YouTube Videos Downloading Platform के बारे में जानेंगे. वैसे तो इस प्लेटफार्म को हम तीसरे की जगह पहले नंबर पर भी रख सकते हैं. क्योंकि इस प्लेटफार्म को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए बस आपको Y2Mate पर जाना है. यहां पर सिर्फ एक सिंगल पेज आपको मिलेगा. जिस पर एक सर्च बार दिया होगा जिस पर आपको YouTube Videos का लिंक पेस्ट करना है और स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपके सामने. आपको जिस भी फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना है आप उसके सामने वाले Convert बटन पर क्लिक करना है. इसी स्थान पर डाउनलोड बटन बन जाएगा जिस पर क्लिक कर आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहे तो यूट्यूब वीडियो को इसी प्लेटफार्म की सहायता से MP3 फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Click Here To Visit- Y2Mate

How To Download YouTube Videos Without Any Software In Laptop or PC Using Google Chrome Browser Y2Mate

4. BTCOLD

अब हम एक और यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर की बात करेंगे. यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर का नाम है BTCOLD. इस YouTube Video Downloader की सहायता से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर में आसानी से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको MP3, Audio और Video फॉर्मेट में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इसमें आपको MP3, Audio और Video के भी कई सारे अलग-अलग MB के फॉर्मेट ऑप्शन मिलेंगे. इसे भी इस्तेमाल करना ऊपर बताए गए बाकी सारे youtube-video-downloader की तरह ही है. इसमें भी आपको सर्च बार में यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट करना है. और स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको नीचे MP3, Audio और Video कई सारे फॉर्मेट मिल जाएंगे. जिसके सामने डाउनलोड बटन दिया होगा. जिस पर क्लिक कर आप आसानी से कांटेक्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

Click Here To Visit- BTCOLD

YouTube Video Downloader BTCOLD

5. YouTubeMP4

अब हम बात करेंगे YouTubeMP4 की. YouTubeMP4 भी एक Online YouTube Video Downloading Platform है. आप इसकी सहायता से भी आसानी से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. YouTubeMP4 पर जाने के बाद आपको यूट्यूब वीडियो कॉलिंग पेस्ट करना है, और Enter बटन प्रेस करना है. ऐसा करते ही. आपके सामने YouTube Video का Preview आ जाएगा. साथ ही वहां पर आपको Video, Audio और Video Only डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा. डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आप अपनी जरूरत के अनुसार वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

Click Here To Visit- YouTubeMP4

YouTube Video Downloader YouTubeMP4

Some Other Online YouTube Video Downloading Platform Without Any Software

दोस्तों यहां पर अब हम कुछ और भी ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग फुल फॉर्म के बारे में जानेंगे. जिस तरह से आपने ऊपर यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग चैट फॉर्म के बारे में जाना है उसी तरह से नीचे बताए गए वीडियो डाउनलोडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से भी आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. इन प्लेटफार्म पर भी वीडियो को डाउनलोड करने का वही तरीका है जो मैंने ऊपर बताया है. बस आपको इन Online YouTube Video Downloading Platform पर जाना है और जिस यूट्यूब वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका URL पेस्ट करना है और डाउनलोड बटन के द्वारा वीडियो को डाउनलोड कर लेना है. नीचे दिए गए किसी भी प्लेटफार्म का यूज कर आप यूट्यूब वीडियो को बिना किसी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऊपर बताए गए Online YouTube Video Downloading Platform का इस्तेमाल कर. आप किसी भी YouTube Video बिना किसी सॉफ्टवेयर के डाउनलोड कर सकते हैं. इन वीडियो को कैसे डाउनलोड करना है ऊपर आप अच्छे से समझ ही गए होंगे. आप अपनी जरूरत के अनुसार जिस भी फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं. उसके हिसाब से YouTube Video Downloading Platform चुन सकते हैं. किसी भी YouTube Video Downloading Platform को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. यह सभी YouTube Video Downloading Platform एकदम फ्री है.

यह भी पढ़ें

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “How To Download YouTube Videos Without Any Software In Laptop or PC Using Google Chrome Browser” ज़रूर पसंद आया होगा.साथ ही आप को अपने इस सवाल “लाइव टीवी पीसी में कैसे चलायें” का जवाब भी मिल गया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 thought on “How To Download YouTube Videos Without Any Software In Laptop or PC Using Google Chrome Browser”

  1. Try Yaxtube, is a free online tool that allows you to download YouTube videos in various formats and resolutions. It’s easy to use and doesn’t require any software installation. Simply copy the link of the YouTube video you want to download and paste it into the Yaxtube website. You can then choose the format and resolution you want and start downloading your video right away!

    Reply

Leave a Comment