Airtel TV Software Free Download For PC

आप सभी के मन में अक्सर यह सवाल आता होगा की PC Par Airtel TV Kaise Chalaye. अगर आप कंप्यूटर पर लाइव एयरटेल टीवी चलाना चाहते हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं. आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की आप अपने PC पर लाइव एयरटेल टीवी कैसे देख सकते हैं. जिस तरह से इन्टरनेट का चलन बढ़ता जा रहा है, डेटा की कॉस्ट भी घटती जा रही है. आज के समय में लगभग सभी के पास अपना लैपटॉप या कंप्यूटर भी है. जिसपर आप बिना DTH के इंटरनेट की मदद से फ्री में लाइव टीवी देख सकते है. इस पोस्ट “Airtel TV Software Free Download For PC” में हम आप को दो ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप लाइव एयरटेल टीवी देख सकते हैं.

Method 1:- Download Airtel Tv App for PC using Bluestacks

आब आप को हम बता दें की किसी भी Android App को PC/Laptop में चलाने के लिए आप को Android Emulator की आवश्यकता होती है. Android Emulator की मदद से आप किसी भी एंड्राइड ऐप को लैपटॉप/PC में चला सकते हैं. Bluestacks emulator अभी तक सबसे अच्छा Android Emulator माना जाता है. इसे इस्तेमाल करना काफी आसन है. अब आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर Bluestacks emulator की सहायता से PC Par Airtel TV चला सकते हैं.

Download Bluestacks 4
  • जैसे ही आप Bluestacks Official Website पर जाएंगे आप को Download Bluestacks 4 का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • जैसे ही आप Download बटन पर क्लिक करते है Bluestacks 4 Download हो जायेगा.
  • आप को वहाँ पर कई सारे dialog boxes दिखाई देंगे. उन सभी को Next करते जाना है.
  • लास्ट में आप को Install बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर आप को कुछ सेकंड वेट करना है.
  • इनस्टॉल होने के बाद आप को Bluestacks Icon पर जाना है.
  • यहाँ पर अब आप को अपने Google account में email डाल कर लॉग इन करना है.
Download Bluestacks 4 Play Store
  • अब आप को Bluestacks के अन्दर Google Play Store में जाना है वहाँ पर आप को Airtel TV सर्च करना है.
  • अब आप को Airtel TV App दिकाई देगा. इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर इसे इनस्टॉल कर लेना है.
Download Bluestacks 4 Play Store Airtel TV
  • इसके बाद आप अपने Airtel Number से लॉग इन कर Airtel TV का आनंद ले सकते हैं.

Method 2:- Play Airtel Tv App On PC using Airtel Xtream

अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Airtel TV चलाने का दूसरा सबसे आसान और अच्छा तरीका है Airtel Xtream. आप इसके माध्यम से बिना किसी Software को इनस्टॉल करे ही देख सकते हैं. बस आप के पास एयरटेल का मोबाइल नंबर होना चाहिए. आप को बस निचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है.

Airtel Stream TV
  • सबसे पहले आप को Airtel Xtream Official Wesbite पर जान होगा.
  • Airtelxtream.in पर आप को राईट साइड ऊपर लॉग इन का आप्शन मिलेगा.
  • लॉग इन में आप को अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर डालना है.
  • आप के इस नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आप को वेरीफाई करना होगा.
  • नंबर वेरीफाई होते ही आप लाइव एयरटेल टीवी का आनंद ले सकते हैं.

अगर आप एयरटेल के उपभोगता है तो आप को Airtel Xtream Tv एक बार ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए. Airtel यूज़र के लिए यह एकदम फ्री है. आप जब चाहें अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर लाइव एयरटेल टीवी देख सकते हैं.

इसे भी देखें :-

Amazon Latest Rending Products LIst Catagory

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Airtel TV Software Free Download For PC” ज़रूर पसंद आया होगा.साथ ही आप को अपने इस सवाल “लाइव टीवी पीसी में कैसे चलायें” का जवाब भी मिल गया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment