Personal Blog Meaning In Hindi

हेल्लो दोस्तों आज फिर से आप का हमारी वेबसाइट Hindisabha.com में दिल से स्वागत है. आप लोगों के इन्ट्रेस्ट को देखते हुए आज हम फिर से एक बहुत ही ज़रूरी और जानकारी युक्त टॉपिक पर बात करने वाले हैं. तो आज हम बात करेंगे की Personal Blog Meaning In Hindi क्या होता है.

वैसे तो आप सभी ने Blog और Blogging के बारे में अक्सर सुनते ही रहते होंगे. आप ने अक्सर सुना भी होगा की लोग Blogging की मदद से लाखों रुपये कमाते हैं. जी हाँ यह बिलकुल सही है. हा लेकिन एक बात सत्य है की पैसा कामानां कोई एक दो दिन का काम नहीं है. बहुत सारे लोगों का यह सोचना है की यह एक बहुत कठिन और टेकनिकल काम है. और इससे पैसा कमान बहुत मुश्किल या पॉसिबल ही नहीं है. याह बात पूरी तरह से गलत है. दोस्तों मै आप को बता दूँ की मै खुद एक नॉन टेकनिकल व्यक्ति हूँ. लेकिन फिर भी मै इस ब्लॉग से मैनेज करता हैं. तो आज हम इस पोस्ट में Blogging और Personal Blogging के बारे में जानेंगे.

Blog Meaning In Hindi- ब्लॉग क्या होता है ?

अब हम सबसे पहले जानेंगे Blog क्या होता है ? अगर मै इसे बहुत ही सरल और आसन शब्दों में बताऊँ तो ब्लॉग आप का विचार, ज्ञान और आप की भावनाएं हैं. जिसे आप किसी डिजिटल माध्यम से प्रकाशित करते हैं. और दूसरों तक पहुंचाते हैं. यानि की आप ने जो कुछ लिखा उसे किसी अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया. तो यह आप का ब्लॉग बन गया. अब ब्लॉग बनाने का मकसद लोगों का अलग अलग हो सकता है. कोई सिर्फ अपने विचार और ज्ञान को दूसरों तक पहुँचाना चाहता है. कोई अपने ज्ञान को लोगों तक पंहुचा कर उससे पैसे कमाना चाहता है.

इन्टरनेट पर आज के समय में लाखों करोड़ो ब्लॉग मौजूद हैं. जिस वेबसाइट (Hindisabha.com) पर आप यह पोस्ट पढ़ रहें हैं यह भी एक ब्लॉग है. जैसे हमारा उद्देश्य है आप तक सही जानकारी पहुँचाना. और इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ पैसे कमाना. आप भी इस तरह से अपना कोई ब्लॉग बना सकते हैं और उसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं.

Personal Blog Meaning In Hindi- पर्सनल ब्लॉग क्या होता है ?

अब हम बात करेंगे की Personal Blog Meaning In Hindi यानि की Personal Blog Kya Hota Hai ? पर्सनल ब्लॉग वह ब्लॉग होता है जिसे कोई व्यक्ति खुद ही मैनेज करता हो. जिस ब्लॉग को उसने अपनी हॉबी या अर्निंग के लिए बनाया हो. Personal Blog का Post Publisher कोई एक व्यक्ति ही होता है. वह खुद ही पोस्ट लिखता और पब्होलिश करता है. इस तरह के ब्लॉग को पर्सनल ब्लॉग कहते हैं.

सारे ब्लॉग पर्सनल ब्लॉग नहीं होते. कुछ लोग ग्रुप में मिल कर ब्लॉग बनाते हैं. कुछ कंपनिया लोगो को सैलरी पर रख कर उनसे ब्लॉग बनवाती है. ताकि वह अपने प्रोडक्ट ओर सर्विसेज़ का प्रचार कर सके. आज के समय में पर्सनल ब्लॉग हॉबी के साथ-साथ पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम बन गया है. लोग इसे अपना करियर भी बना रहें हैं. क्यों की जी तरह से इन्टरनेट यूजर बढ़ रहें हैं. ब्लॉग्गिंग में पैसे कमाने के आप्शन भी बढ़ रहें हैं.

Personal Blog Meaning In Hindi

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें और इससे कैसे पैसे कमाए. यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here 

Types Of Blogs In Hindi- ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ?

वैसे तो ब्लॉग के बहुत सारे प्रकार हैं. जितने विषय उतने प्रकार हो सकते हैं. लेकिन व्यक्ति, समूह और उद्देश्य के आधार पर प्रमुख ब्लॉग निचे दिए गए हैं. 

व्यक्ति, मालिक और समूह के आधार पर ब्लॉग तीन प्रकार के होते हैं. 

  • Personal Blog (यक्तिगत ब्लॉग) :-  जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है. एक ऐसा ब्लॉग जो किसी एक व्यक्ति द्वारा गया हो जिस पर पोस्ट भी वही व्यक्ति लिखता है. वह पूरे ब्लॉग को खुद ही मैनेज करता है . इस तरह के ब्लॉग को पर्सनल ब्लॉग कहते हैं. पर्सनल ब्लॉग के बारे में आप ने ऊपर भी काफी डिटेल में जान चुके हैं. 
  • Group Blog (समूह ब्लॉग ) :- ग्रुप ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसे कई व्यक्तिओं द्वारा मैनेज किया जाता है. इसमें पोस्ट लिखने और पब्लिश करने वाले लोग एक से ज्यादा होते हैं. जो एक ही विषय या अलग अलग विषय पर पोस्ट लिखते और पब्लिश करते हैं. यह लोग एक या अधिक विषय पर आधारित हो सकता हैं. इस तरह के ब्लॉग को ग्रुप ब्लॉग कहते हैं. 
  • Corporate Blog (कॉर्पोरेट ब्लॉग) :- यह एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसे कोई कंपनी अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए बनवाती है. इस लोग के ज़रिये कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज़ की सेल को बढाती हैं. इस तरह के ब्लॉग को Corporate Blog या Business Blog कहते हैं. इस तरह के ब्लॉग से कंपनी ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला कर अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहती है.  

Niche Blog

अब अगर ब्लॉग टॉपिक की बात की जाये तो इस तरह से हर विषय के आधार पर एक ब्लॉग हो सकता है. इस तरह से किसी एक सब्जेक्ट पर आधारित ब्लॉग को नीश ब्लॉग (Niche Blog) कहते हैं. मीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण Niche Blog) के नाम दिए हैं जो इसे समझने में आप की काफी मदद करेगा.

  • News Blog :- न्यूज़ वेबसाइट ही न्यूज़ ब्लॉग होते हैं.इसमें आप को  राजनीति, बॉलीवुड, खेल, मनोरंजन आदि  कई Topics पर न्यूज़ यानि की ब्लॉग पोस्ट मिलते हैं.
  • Technology Blog:- इस तरह  के Blog में आप को टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी मिलती हैं.
  • Education Blog :- इस तरह के ब्लॉग में आप को Education से सम्बंधित पोस्ट मिलती है. 
  • Science Blog :- यह Blog आप को  विज्ञान से जुड़ी जानकारी देता है.
  • Job Opting Blog :- इस प्रकार के ब्लॉग पर आप को नौकरी से सम्बंधित जानकारी मिलती है.
  • Health Blog :- यह ब्लॉग हेल्थ टिप्स और  स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देते है.
  • Travel Blog :- ट्रेवल ब्लॉग आजकल काफी प्रसिद्ध है। ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों इत्यादि की यात्रा या दर्शन पर Travel Blog बनते हैं.
  • Sports Blog :-  इस प्रकार का ब्लॉग में आप को खेल और खिलाडी से जुड़ी जानकारी मिलती है.
  • Fashion Blog :-  Fashion ब्लॉग पर फैशन से संबंधित Post की जाती है.
  • Event Blog :- किसी खास त्योहार जैसे होली ,दीवाली, ईद, क्रिसमस या इवेंट पर बने ब्लॉग को Event Blog कहते है.

इस तरह से जिनते टॉपिक उतने तरह के ब्लॉग हो सकते हैं.

Benefits of Personal Blog- पर्सनल ब्लॉग के फायदे क्या क्या हैं ?

दोस्तों हर चीज़ के अपने अपने फायदे अपने अपने फायदे और नुकसान होते हैं. यह बहुत हद तक आप के सोचने और आप की ज़रूरत और स्थिति पर भी निर्भर करता है. पर्सनल ब्लॉग बनाने के बहुत सरे फायदे हैं. अगर आप चाहें तो पर्सनल ब्लॉग को अपना कैरियर भी बना सकते हैं और इसकी सहायता से काफी पैसा कमा सकते हैं. यह इसका सबसे बड़ा फायदा है.

  • पर्सनल ब्लॉग में को अपने अपने समय के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं.
  • पर्सनल ब्लॉग्गिंग में आप का कोई बॉस नहीं होता , आप खुद ही मालिक होते हैं.
  • इसमें काम करने की आप को पूरी स्वतंत्रता होती है, आप अपनी रूचि के अनुसार ब्लॉग लिख सकते हैं. 
  • पर्सनल ब्लॉग आप को ऐसे के साथ साथ नाम कमाने का भी मौका देता हैं.
  • पर्सनल ब्लॉग से जो बी इनकम होगी वह पूरी आप की होती है. इसमें किसी का कोई शेयर नहीं होता.

दोस्तों पर्सनल ब्लॉग के जितने फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं. जैसे की आप को खुद ही सारा का मरना पड़ता है. यहाँ पर आप को कीवर्ड रिसर्च, SEO , ब्लॉग राइटिंग, इमेज डिज़ाइन सब कुछ आप को खुद ही करना पड़ता हैं. आप को हर समय अपडेट रहना होता है नए ट्रेंड और टेक्नोलॉजी के अनुसार.

How To Make Personal Blog In Hindi-पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाएं ?

हमने अब तक बहुत सारी बातें कर की और जान भी ली. की ब्लॉग क्या होता है ? पर्सनल ब्लॉग क्या होता है. ये सब हमने अच्छी तरह से समझ लिया होगा. बा अपने सामने इक सवाल आता हैं की पर्सनल ब्लॉग बनाये कैसे ? इसका बनाने के लिए हमने क्या क्या सीखना पड़ेगा.  ऐसी ही बहुत सारी बातें. पर्सनल ब्लॉग बनाने का आज के समय में सबसे अच्छा माध्यम WordPress है. WordPress के माध्यम से ब्लॉग बनान ऐसा ही है जैसे कोई एंड्राइड फ़ोन चलाना. बस इसके लिए आप के पास Domain और Hosting होनी चाहिए. Domain और Hosting लेनें के बाद आप आसानी से अपना पर्सनल ब्लॉग बना सकते हैं.

पर्सनल ब्लोगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ज़रूर पढ़ें 

How to Start Blogging How to Start Blogging in India and Earn Money Online

How To Earn Money From Personal Blog पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ ?

पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे Google Adsense, Affiliate Marketing, Product Sell, Sponsored Post अदि  ऐसे बहुत सरे तरीके हैं. आप इनमें से कोई भी तरीका अपना कर पैसे कमा सकते हैं. एक बात सच है की ब्लॉग से आप महीने के लाखों  रुपये कम सकते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप रातो रात लाखों रुपये कमाना शुरू कर देंगे. इसके लिए आप को लगातार मेहनत और काम करना पड़ेगा. पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पोस्ट को ज़रूर पढ़ें.

How to Start Blogging How to Start Blogging in India and Earn Money Online

अगर आप Best Domain और Hosting, Discount Price ,में खरीदना चाहते हैं तो सीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Personal Blog Meaning In Hindi”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आएं. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पुरे दिल से कोशिश करेंगे.इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें

Leave a Comment