Guardians App Kya Hai – Truecaller ने लॉन्च किया Women Personal Safety App:-Guardians

जनि मानी कम्पनी Truecaller ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक Guardians नाम का नया ऐप लॉन्च किया है.  Guardian App को Truecaller ने ग्लोबल लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार Guardian ऐप  महिला सुरक्षा को लेकर खास तौर पर तैयार किया गया है. Truecaller के मुताबिक इस ऐप को 15 महीने में स्टॉकहोम और इंडिया की टीम ने मिल कर बनाया है. Truecaller के को-फाउंडर और सीईओ Alan Mamedi ने कहा है कि लोकेशन शेयरिंग के सैकड़ों ऐप्स मार्केट में हैं। लेकिन Guardians ऐप बहुत काम है. तो चलिए अब हम जानते हैं Guardians App Kya Hai ?

What Is Guardians App In Hindi- गार्जियन ऐप क्या है ?

अब हम बात करेंगे की Guardians App Kya Hai ? Guardians App, Truecaller कंपनी द्वारा बनाया गया एक Live Location Tracking Mobile App है. जिसका इस्तेमाल अपने परिवार या अपने सगे संबंधियों के Location का पता लगाने के लिए कर सकते हैं . इस एप के जरिये आप आसानी से अपने लोगो के Location को लाइव ट्रैक कर पाएंगे और उनका Exact लोकेशन देख सकते हैं. Guardians App में Always Share लोकशन शेयर कर फीचर्स है जिसकी सहयता से आप अपनी लाइव लोकेशन अपने किसी संबंधी के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें इमरजेंसी पड़ने पर भी लोकेशन शेयर करने का आप्शन दिया गया है.

How To Install Guardians App- Guardians App इनस्टॉल कैसे करें ?

Guardians App को आप Play Store से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले आप को प्ले स्टोर में जाना होगा वाप पर आप को लिखना होगा Guardians App. आप को निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में Guardians App दिखाया गया है. आप को बस उसी app को इनस्टॉल करना है. या फी आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते हैं.

How To Download Guardians App

How To Use Guardians App- Guardians App यूज़ कैसे करें ?

अगर आप Truecaller यूजर हैं तो उसी आईडी से Guardians ऐप में लॉग इन कर सकते हैं. अगर आप Truecaller यूजर नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में फोन नंबर से वेरिफिकेशन के बाद लॉग इन कर सकते हैं. इस ऐप को यूज करने के लिए आपको अपना लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स और फोन की परमिशन देनी होगी. इसमें एक इमरजेंसी बटन भी दिया गया है जिसे टैप करके आप अपने गार्जियन्स को नोटिफिकेशन भेज सकते हैं.

Features Of Guardians App In Hindi- Guardians App की विशेषताएँ क्या है ?

Truecaller कंपनी का कहना है की Guardians कम बैट्री खपत करता है. इसमें आप लोकेशन शेयर आसानी से सकते हैं. यह ऐप बैकग्राउंड में भी काम करता है. इमसे दिए गए इमरजेंसी बटन की सहायता से आप नोटिफिकेशन अपने की खास संबंधी को शेयर कर सकते हैं. आप जब चाहें तब लोकेशन शेयर बंद भी कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Guardians App Kya Hai” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment