Ghar Baithe Kaam Kare In Hindi | घर बैठे काम कर पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आप सभी का आज एक बार फिर से Hindisabha.com में बहुत बहुत स्वागत है. जैसा की हमें पता है आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं. जीसे आप घर पर रह कर ही पैसा कमाना चाहते हैं. जैसा की आप ने ऑनलाइन सर्च किया Ghar Baithe Kaam Kare In Hindi तभी आप हमारे इस ब्लॉग पर आये हैं. आप में से बहुत सरे लोग हैं जो Goolge पर निचे दिए गए बहुत सरे सवाल सर्च करते है. आप आप उनके जवाब जानना चाहते हैं.

  • Online Paise Kaise Kamaye ?
  • Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ?
  • Mobile Se Paise Kaise Kamaye ?
  • Internet Se Paise Kaise Kamaye ?
  • Google Se Paise Kaise Kamaye ?
  • Laptop Se Paise Kaise Kamaye ?

पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके हैं. जिनमे से एक तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का. जी हां ये बिलकुल सही है. अपाने घर पर रह कर भी ऑनलाइन पैसे कम सकते हैं .

दोस्तों इस पोस्ट को आप पूरा ध्यान से ज़रूर पढ़िएगा. कोई भी पॉइंट बिना मिस किये अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं.

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के उपाय

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कुछ बेसिक चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.

  1. Internet Connection :- ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहली ज़रुरत है इन्टरनेट कनेक्शन. बिना इन्टरनेट कनेक्शन के आप ऑनलाइन पैसा नहीं कमा सकते. आप Mobile या Broadband किसी भी से इन्टरनेट चला सकते हैं. यह पूरी तरह से आप के बजट पर निर्भर करता हैं.
  2. Computer या Laptop :- घर बैठे ऑनलाइन  पैसा कमाने के लिए दूसरी सबसे बड़ी ज़रूरत होती है Laptop या Computer की. बिना इकसे भी ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत मुश्किल है. क्योकि इसके बिना कोई भी ऐसा काम नहीं है जो आप कर सकें. 
  3. Smart Phone :- ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Smart Phone का होना बहुत ज़रूरी है न की कोई भी फ़ोन. ऐसे बहुत सरे काम है जो आप अपने Smart Phone से भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन काम करने के लिए इन तीनो की बहुत ज़रूरत है. इनके बिना आप घर बैठे पैसा नहीं कमा सकते. अगर आप के पास ये सुविधाएँ उपलब्ध है तो ही आप इस बारे में सोच सकते हैं. 

Ghar Baithe Online Kaam Kaise Kare In Hindi

Internet Se Online Piase kamane Ke Tarike In Hindi.

1-Freelancing

भरता में कोरोना आने के बाद बहुत सरे लोग बेरोजगार हो गए हैं. बहुत सरे ऐसे लोग भी हैं जिन्हीने अभी अपनी पढाई पूरी ही की है और अब वो जॉब की तलाश में हैं. अच्छी पढाई करने के बाद अगर आप को जब नहीं मिल पा रही है. आप के पास किसी काम को करने की अच्छी स्किल्स है. तो इन्टरनेट आप के लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम बन सकता है. ऑनलाइन काम करने की एक सबसे खास बात यह है की आप इसे अपने समय के अनुसार फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते हैं.

अगर आप के पास किसी भी काम का हुनर है जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है तो आप ऑनलाइन घर पैसे पैसे कम सकते हैं. जैसे की गर आप वेबसाइट डिजाईन, अच्छी टाइपिंग, विडियो एडिटिंग, एनिमेटेड विडियो मेकिंग, वॉइस ओवर, डिजिटल मार्केटिंग आदि जानते हैं तो आप फ्री लान्सर वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ये सब काम कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. हम आप को निचे कुछ अच्छी और भरोसेमंद फ्री लैंसिंग प्लातेफ़ोर्म की जानकारी दे रहें है. जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन काम कर पैसे कमा सकते हैं.

  1. Upwork.com
  2. Fiverr.com
  3. Freelancer.com
  4. Crowdsource.com
  5. Guru.com

Online Ghar Baithe Kaam Kare Aur Paise Kamaye In Hindi

1-Blogging

Online घर बैठे पैसे कमाने का सबसे प्रचलित और कम रिस्क वाला तरीका है Blogging. ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप बिना कुछ सेल करे ही ऑनलाइन पैसे कम सकते हैं. यहा पर आप कु बस कुछ जानकारी लोगों को देनी होती है जो वह ऑनलाइन सर्च करते हैं. ब्लोगिंग करने के लिए आप को एक वेबसाइट बनाना होता है. जिसे ही ब्लॉग कहते हैं. जब आप अपने लोग पर बहुत सारी जानकरी लिखते हैं. तो उसे पढ़ने के लिए बहुत सरे लोग ऑनलाइन आते हैं. जब आप की वेबसाइट पर लोग आते हैं तो गूगल Adsence के द्वारा ऐड चलता है. विसिटर आप के ब्लॉग पर चलने वाले ऐड पर क्लिक करता है तो गूगल आप को उसके पैसे देता हैं. इस तरह से आप Blogging कर ऑनलाइन पैसे कम सकते हैं.

Blogging के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नेचे दिए गए लिंक पर पढ़ सकते है.

2-YouTube

ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में आज Youtube सबसे ज्यादा पाप्युलर होने वाला तरीका है. इसकी सबसे अच्छी बात यह Youtube स्टार्ट करने के लिए आप को किसी तरह का कोई पैसा खर्च करने के ज़रूरत नहीं पढ़ती है. बस आप के पास अपना स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए. जिसके माध्यम से आप अपना Youtube चैनल बना कर काम स्टार्ट कर सकते हैं.

Blog और Youtube में सिर्फ इतना फर्क कई की Blog में आप जानकारी लिख कर देते हैं. Youtube में वही जानकारी आप लोगों तक विडियो बना कर पहुंचाते हैं. दोनों ही प्लातेफ़ोर्म पर अर्निंग Google Adsence के द्वारा चाकन वाले ऐड से होती है. जब भी कोई इन ऐड्स पर क्लिक करता है तो गूगल आप को इसके पैसे देता है.

 3-Affiliate Marketing

कम समय में अधिक पैसे कमाना कहते हैं तो आप  Affiliate Marketing स्टार्ट कर कसते हैं.  Affiliate Marketing में आप को किसी कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है. जब आप के द्वारा कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो कंपनी आप को उस सेल का कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में देती है. इस तरह से आप  Affiliate Marketing कर पैसे कम सकते हैं.

इसे भी ज़रूर पढ़ें. :-

4-Online Course Selling

ऑनलाइन कोर्स सेलिंग आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम बन गया है. अगर आप के पास कोई कास स्किल है तो आप उसे दूसरों को कांलिने कोर्स के माध्यम से सिखा कर पैसे कमा सकते हैं. जैस आप Video Editing, Logo Designing, Website Designing, Yoga, Cooking, Menhdi, आदि कुछ भी अच्छे से करना जानते हैं तो आओ उसका कोर्स बना कर ऑनलाइन सेल लार सकते हैं. इस तरह से आप अपने हुनर का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कम सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स बना कर कैसे सेल करें यह जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर ज़रूर जाएँ.

How To Create Online Course Selling Website

5-Share Marketing

Share Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिमसे आप को काम नहीं करना पड़ता. इसके माध्यम से पैसे कमान के लिए आप के पास पैसे होने चाहिए . आज कल बहुत सारी कंपनिया है जिन्होंने अपना शेयर ट्रेडिंग ऐप लॉन्च किया है. जिकसी सहयता से आप ऑनलाइन डीमैट शेयर ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यह एक ऐसा काम है जिसमे पैसे तो बहुत हैं लेकिन साथ ही साथ रिस्क भी बहुत है. शेयर खरीदने बेचने के लिए आप को इसकी जानकारी होना बहुत आवश्यक हैं. बिना सीखे या जानकारी हांसिल किये आप अगर इसे करेंगे तो आप को काफी नुकसान भी हो सकता है.

Note:- शेयर मार्केटिंग का काम करने से पहले आप को अपने लेवल पर पहले इसकी जानकारी जुटानी होगी. बिना जानकारी काम करने पर आप को नुकसान भी हो सकता है.

एक सलाह:- Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, हमने आप के लिए यहाँ पर ऐसे कुछ महत्वपूर्ण  कामों के बारे में जानकारी दी है. जिसे घर से ही ऑनलाइन कर पैसे कमा सकते हैं. अब आप को इनमे से किसी एक काम को चुनना होगा और उसके बारे में सीखना होगा. क्योंकी अगर आप बिना सीखे कोई काम करेंगे तो आप को सफलता नही मिलेगी. इसलिए आप को सबसे पहले इन कामों को सीखना होगा.

आप खुद पर भरोसा रखिये और मेहनत और इमानदारी से काम को करिए. निश्चित ही आप को सफलता मिलेगी.

इस सम्बन्ध में आप के कोई सवाल या सुझाव हों तो आप हमसे कमेंट बॉक्स ज़रूर पूँछ सकते है. हम आप के सवालों के जवाब पुरे दिल से देने की कोशिश करेंगे.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग Ghar Baithe Kaam Kare In Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment