What is Amazon Easy Store With Full Details | Amazon Easy Store क्या है ? यहाँ मिलेगी आप को पूरी जानकारी.

आप में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Business की नयी-नयी संभावनाएँ तलाशते रहते हैं. हमेशा कुछ नया करने को सोचते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं और कुछ हट कर करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप के लिए हैं. आज इस पोस्ट”What is Amazon Easy Store With Full Details” में हम आप को Amazon Easy Store Details की पूरी जानकारी देंगे. जिसके बाद आप को कुछ नया बिज़नेस करने का एक idea मिल जायेगा और आप इस तरह से अमेज़न से जुड़ कर खुद का स्टोर खोल सकते हैं. अमेज़न के इस स्टोर द्वारा आप काफी पैसा भी कमा सकते हैं.

Amazon Easy Store क्या है.

दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने छोटे-छोटे स्टोर खोलने शुरू किये हैं. यह स्टोर Amazon आप को अपनी Franchise के रूप में देता है. जहाँ से कोई भी कस्टमर जा कर अपने लिए किसी भी सामान की ऑनलाइन बुकिंग करा एकता है. यह सामान उसे अमेज़न की वेबसाइट पर दिए गए रेट पर ही मिलेगा. इन्ही छोटे-छोटे Franchise स्टोर को Amazon Easy Store कहा जाता है. जिन लोगों को ऑनलाइन अमेज़न से आर्डर करने में कोई समस्या आती है वह Amazon Easy Store पर जा कर अपने लिए सामान का Order करा सकते हैं .

Amazon ने Amazon Easy Store को ऐसे लोगों के लिए खोलना शुरू किया है जो ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर पाते हैं, जैसे बुज़ुर्ग या फिर गाँव और छोटे कस्बों के लोग. भारत में आज भी लगभग 60-70% आबादी ऑफलाइन ही सामान खरीदती है. इससे बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन सामान तो खरीदना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाते. Amazon ने ऐसे लोगों की ही ज़रूरत को देखते हुए Amazon Easy Store का कांसेप्ट शुरू किया है. अमेज़न भारत की इस आबादी को खुद से जोड़ कर अपने बिज़नेस को और बड़ा करना चाहती है. इससे कस्टमर के साथ साथ जो लोग Amazon Easy Store शुरू कर रहें हैं दोनों ही को काफी फायदा हो सकता है.

Amazon Easy Store काम कैसे करता है ?

Amazon Easy Store ऐसे लोगों को टारगेट कर काम करता है जो बाज़ार जा कर ऑफलाइन सामान खरीदना पसंद करते है. अब जो लोग इस तरह से सामान खरीदना पसंद करते हैं. वह Amazon Easy Store पर जायेगे और वहाँ पर बैठा व्यक्ति इन लोगों को अपने कंप्यूटर में Amazon की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन सामान की डिटेल्स ऑनलाइन ही दिखायेगा. जैसे ही ग्राहंक अपने पसंद के सामान को कन्फर्म कर देगा. वैसे ही अमेज़न स्टोर विक्रेता ग्राहंक के पसंद के सारे सामान को Amazon की वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर कर देगा. कस्टमर चाहे तो अपने पते पर या Amazon Easy Store के पते पर सामान मांगा सकता है. कस्टमर अपने सुविधा अनुसार पेमेंट भी Online या Cash On Delivery(COD) कर सकता है. Amazon Easy Store पर सामान सेल करने के लिए Franchise मालिक को किसी भी तरह कर सामान पहले से खरीद कर रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. Zero Inventory के साथ भी Amazon Easy Store चलाया जा सकता है.

How Amazon Easy Store Works
Image Credit- Easysell

Amazon Easy Store को कितना Franchise Commission मिलता है.

अब एक बहुत ज़रूरी सवाल जो आप के मन में अभी आ रहा होगा की Amazon Easy Store से पैसे कैसे कमाए. Amazon Easy Store से सामान सेल करने अप आप को कितना Commission मिलता है. जब Amazon Easy Store Franchise किसी कस्टमर के लिए कोई आर्डर करता है. कस्टमर को समाना डिलीवर हो जाने और समाना का पैसा पे हो जाने पर एक निचित Commission हर प्रोडक्ट की सेल पर मिलता है. Amazon से अलग अलग Product Category के लिए अलग अलग Commission मिलता है जिसे आप निचे देख सकते हैं. कंपनी नए कस्टमर के Registration और पहले आर्डर (Rs 600से अधिक) पर 117 रुपये Commission के अतिरिक्त देती है. साथ ही दूसरे और तीसरे ओर्डर पर (Rs 600से अधिक) Rs 45 देती है.

Sr No Product Category Commission
1Apparel & Accessories
Shoes And Handbags
12.15%
2Automotive , Baby Product , Beauty , Books ,Business & Industrial Supplies , Furniture ,Echo & Alexa Devic Fire Tv Devices , Kindle Books9%
3Health & Personal Care Appliances , Health & House Hold
Home & Kitchen , Home Improvement ,Kitchen & Dining
Luggage , Musical Instruments , Office Product, Tools.
9%
4Grocery ,Pet Supplies ,
Sport & Fitness ,Watches ,Toy & Games,Other
9%
5Mobile ( Selected ) / Mobile ( Others)Rs.90 / 1.80%
6Large Appliances , Software , Blu-ray & DVD , Video Games6.75%
7Computers, Electronics , Home Entertainment , Mobile Accessories , Mobile Accessories ,5.4%
8Consumables Gift Cards ,
Amazon Gift Cards
2.40%
0 %
9Jewellery ( Artificial),
Gold Jewellery.
11.15%
0.27%
Note:- Commission Structure Keeps On Updating* and All Commission is incisive of GST *

Amazon Easy Store खोलने के लिए Eligibility Criteria क्या है ?

Amazon Easy Store Franchise लेने के लिए Amazon ने कुछ Eligibility Criteria बनाया है जिसे आप को पूरा करना ज़रूरी है. जो की निचे दिए गए हैं.

  • Amazon Easy Store की Franchise लेने ले लिए आप की उम्र 20-45 वर्ष होनी चाहिए.
  • व्यक्ति कम से कम 12th Class पास होना चाहिए.
  • व्यक्ति के पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. उसे कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर इन्टरनेट चलाना आना चाहिए.
  • साथ ही उस व्यक्ति को ऑनलाइन आर्डर और ऑनलाइन पेमेंट करना आना चाहिए.
  • Amazon Easy Store खोलने के लिए आप के पास कम से कम 200 वर्ग फीट की जगह ग्राउंड फोलोर पर सामने होना चाहिए.
  • व्यक्ति को मार्केटिंग का नॉलेज होना चाहिए.

Amazon Easy Store Franchise के लिए कहाँ और कैसे Apply करें ?

जैसा की आप सभी अब तक जान ही गए होंगे की Amazon Easy Store क्या है? Amazon Easy Store काम कैसे करता है और Amazon Easy Store से पैसे कैसे कमा सकते हैं. अब आप के मन में एक और सवाल आने लगा होगा. How To Start Amazon Easy Store. अब हम बात करेंगे की कैसे आप Amazon Easy Store की Franchise कैसे ले सकते हैं ?

अमेज़न ने Amazon Easy Store की Franchise देने के लिए कई सारी 3rd Party Company को Appoint किया है जो अमेज़न के साथ मिल कर लोगों को Amazon Easy Store की Franchise देने का काम कर रही हैं. जैसे PRIONE, Ib Indiabuys, Easysell, NetAmbit, आदि Authorized Marketing and Service Partner Company हैं. आप डायरेक्ट भी अमेज़न की वेबसाइट पर जा कर Amazon Easy Store के लिए Apply कर सकते हैं. आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट Amazon की Official Website से भी Apply कर सकते हैं.

Amazon Easy Store खोलने के लिए Amazon क्या Fee लेता है ?

Amazon Easy Store खोलने के लिए Amazon आप से डायरेक्ट कोई Fee charge नहीं करता. Amazon की Marketing and Service Partner Company आप से लगभग 150000 – 20000 चार्ज करती है जोकि नॉन रिफंडेबल होता है. इसके बदले कंपनी आप को Marketing and Branding Material भी प्रोवाइड कराती है. साथ ही कंपनी आप को Card Swaping Machine भी उपलब्ध कराती है जिसका वो अलग से पैसा और रेंट आप से लेती हैं.

Amazon Easy Store Franchise खोलने के लिए कितना Investment करना पड़ता है ?

Amazon Easy Store खोलने के लिए Amazon ने जो Investment बताया है वाल लगभग 3 लाख रुपये होते हैं. लेकिन यह बहुत कुछ आप पर भी निर्भर करता है. जैसे की आप की Shop का Rent, Store की सजावट में आप कितना खर्च करते हैं. आप के पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. इनमें से बहुत सारी चीज़े आप के पास पहले से भी मौजूद हो सकती हैं. इस इस तरह से आप अपने होने वाले खर्चे का अनुमान लगा सकते हैं.

Amazon Easy Store से कितना Profit कमाया जा सकता है ?

जैसा की आप अब तक जान ही चुके होंगे की Amazon Easy Store कैसे काम करता है और Amazon Easy Store पर सामान सेल करने पर कितना Commission मिलता है. अब यह सब कुछ आप की Marketing Strategy और मेहनत पर डिपेंड करता है. यहाँ पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है. आप अपनी मेहनत और Marketing Strategy से जितना चाहें पैसे कमा सकते हैं.

Amazon Easy Store का Customer Care Number क्या है ?

अमेज़न ने डायरेक्ट अपना Amazon Easy Store Helpline Number उपलब्ध नहीं कराया है. हम आप को Amazon Easy Store Franchise Contact Number यानि की अमेज़न की Authorized Marketing and Service Partner Company, Easysell और INSTA TRANSFER के Contact Number प्रोवाइड करा रहें हैं. जिनके माध्यम से आप Amazon Easy Store की Franchise के लिए अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

INSTA TRANSFER BIZ PVT LTD,
308, Orbit Estate Opp. Grand Hometel Hotel, Near Brand Factory, Mind Space,
Malad (West), Mum – 400101 
Name:- Suraj Salve Mob. No:- 08424010496

Easysell Service Pvt Ltd.
323 Krushi Bazzar ( Apmc Market ) , Near North Extenction Market ,
Sahara darwaja , Ring Road, Surat -395002,Gujarat.
Customer Care No:- 9313806437

Amazon Easy Store Review

दोस्तों अगर आप Amazon Easy Store का सही सही Review जानना चाहते है तो मै आप को इसका एक सबसे अच्छा तरीका बता रहा हूँ जिसके माध्यम से आप Amazon Easy Store Review को अच्छी तरह से जान सकते हैं. आप को सबसे पहले अपने शहर या स्टेट के Amazon Easy Store को गूगल पर सर्च करना है. वहां से आप उनका एड्रेस ले कर एक बार Store विज़िट ज़रूर करें. अगर आप वहां जा नहीं सकते तो आप को उन स्टोर्स का Contact Number ले कर बात ज़रूर करनी चाहिए. इस तरह से आप Amazon Easy Store का एकदम सही सही Review जान पाएंगे.

यह भी ज़रूर पढ़ें:-

किसी भी Business से पैसे कैसे कमाए :-एक सलाह

दोस्तों, हमने आप के लिए यहाँ पर कुछ बिज़नेस करने की जानकारी दी है. अब आप को इनमे से किसी एक काम को चुनना होगा और उसके बारे में सीखना होगा. क्योंकी अगर आप बिना सीखे कोई काम करेंगे तो आप को सफलता नही मिलेगी. इसलिए आप को सबसे पहले इन कामों को सीखना होगा.

आप खुद पर भरोसा रखिये और मेहनत और इमानदारी से काम को करिए. निश्चित ही आप को सफलता मिलेगी.

इस सम्बन्ध में आप के कोई सवाल या सुझाव हों तो आप हमसे कमेंट बॉक्स ज़रूर पूँछ सकते है. हम आप के सवालों के जवाब पुरे दिल से देने की कोशिश करेंगे.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “What is Amazon Easy Store With Full Details”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment