mAadhaar App Download For PC Windows 7

mAadhaar App Download For PC Windows 7:- भारत में आज कैसे हो यदि आपको सरकारी काम करना है आधार की जरूरत जरूरत पड़ती. आधार के बिना आपके बहुत सारे काम रुक जाते हैं. भारत में आज के समय आधार कार्ड लगभग हर व्यक्ति के पास में आधार कार्ड उपलब्ध. आजकल तो बहुत सारे ऐसे निजी काम भी हैं जो आधार के बिना नहीं हो पाते. जैसे अगर आपको सिम कार्ड खरीदना हो या बैंक अकाउंट खुलवाना हो उसके लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आप कहीं काम से बाहर गए हैं और आप अपना आधार कार्ड ले जाना भूल गए तो घबराइए नहीं आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने वर्चुअल आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके बहुत सारे काम ऑनलाइन ही कर देगा. जी हां आज हम MAadhaar App के बारे में जानेंगे

भारत सरकार ने अभी एम आधार एप में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जिसके माध्यम से आप लगभग 35 तरह की सुविधाएं ले सकते हैं. अभी भारत सरकार ने mAadhaar App वर्जन लॉन्च किया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही mAadhaar App यूज कर रहे हैं तो आपको नया mAadhaar App इंस्टॉल कर लेना चाहिए. आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप UIDAI का ही ऐप डाउनलोड करें. गलती से कोई फेक ऐप डाउनलोड ना करें. आज इस पोस्ट “mAadhaar App Download For PC Windows 7” में हम आपको mAadhaar App के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं.

MAadhaar App क्या है ( What is mAadhaar App )

भारत सरकार की अधिकारी एजेंसी UIDIA (Unique Identification Authority of India) द्वारा आधार कार्ड का मोबाइल वर्जन mAadhaar App लॉन्च किया गया है. ताकि लोग आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन मोबाइल पर यूज कर सकें. इस ऐप के होने पर आपको अपने साथ आधार कार्ड रखने की बाध्यता समाप्त हो जाती है. और आप आधार कार्ड को डिजिटल यूज कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपको लगभग 35 तरह की सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि आप खुद ही नेम करेक्शन, फोटो अपडेट, ऐड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट आदि कर सकते हैं.

कैसे mAadhaar App अपना आधार कार्ड देखे (How To Create Profile in mAadhaar App )

अब बात आती है कि कैसे आप mAadhaar App पर अपना आधार कार्ड देख या डाउनलोड कर सकते हैं. अब हम जानेंगे कि कैसे आप मोबाइल नंबर की सहायता से अपने मोबाइल पर डाउनलोड किए गए mAadhaar App पर अपना प्रोफाइल बनाएंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए गए इस को फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से या UIDIA की आधिकारिक वेबसाइट से mAadhaar App डाउनलोड करना है. या इसके लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अब आपको mAadhaar App पर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा. या आप अपने आधार कार्ड का क्यूआर कोड भी स्कैन कर सकते हैं.
  • इसके बाद mAadhaar App आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जिसे आप को भरना है.
  • अब आप को वेरीफाई बटन पर क्लिक कर. ओके करना है.
  • एक छोटी सी आएगा जिसे डालकर आपको वेरिफिकेशन कंप्लीट करना है.
  • इसके साथ ही आपके सामने mAadhaar App पर आपका आधार कार्ड खुल जाएगा.
  • इस तरह से mAadhaar App पर आपकी डिजिटल प्रोफाइल क्रिएट हो जाएगी. जहां से आप डिजिटल आधार कार्ड को यूज़ कर पाएंगे
  • एक mAadhaar App पर 5 प्रोफाइल बनाई जा सकती है.

Download mAadhaar App for Mobile

App NamemAadhaar App
Version2.2.2 ( Android)
Rating3.7
Size26 MB
Downloads1Cr+

mAadhaar App के फायदे

  • आप mAadhaar App से डिजिटल आधार कार्ड के रूप में यूज कर सकते हैं.
  • mAadhaar App से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर अपने फोन में सेव भी रख सकते हैं.
  • इस ऐप के माध्यम से आप आधार कार्ड में बदलाव भी कर सकते हैं.
  • mAadhaar App के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को कभी भी ब्लॉक किया अनब्लॉक कर सकते हैं.
  • इस ऐप की सहायता से आप QR Code और e-KYC डाटा को शेयर भी कर सकते हैं.
  • mAadhaar App की सहायता से आप अपने बायोमैट्रिक डाटा को लॉक या ब्लॉक कर सकते हैं.

mAadhaar App Download For PC ( How To Use MAadhar App in PC Windows )

आपको बताना चाहूंगाMAadhaar App को लैपटॉप या पीसी में चलाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की, किसी भी एंड्रॉयड ऐप को लैपटॉप या पीसी में चलाने से पहले आपको एंड्राइड एम्युलेटर (Android Emulator) इंस्टॉल करना पड़ेगा. Bluestacks, Nox, Remix OS Player, MEmu, Phoenix OS आदि कई सारे एंड्राइड एम्युलेटर (Android Emulator) सॉफ्टवेयर है. इनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे ज्यादा यूज होने वाला एंड्राइड एम्युलेटर Bluestacks है. अब आप नीचे दिए गए इस पेज को फॉलो कर अपने लैपटॉप या पीसी में mAadhaar App को आसानी से यूज़ कर पाएंगे.

Download Bluestacks 4
  • जैसे ही आप Bluestacks Official Website पर जाएंगे आप को Download Bluestacks 4 का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • जैसे ही आप Download बटन पर क्लिक करते है Bluestacks 4 Download हो जायेगा.
  • आप को वहाँ पर कई सारे dialog boxes दिखाई देंगे. उन सभी को Next करते जाना है.
  • लास्ट में आप को Install बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर आप को कुछ सेकंड वेट करना है.
  • इनस्टॉल होने के बाद आप को Bluestacks Icon पर जाना है.
  • यहाँ पर अब आप को अपने Google account में email डाल कर लॉग इन करना है.
Download Bluestacks 4 Play Store
  • अब आप को Bluestacks के अन्दर Google Play Store में जाना है वहाँ पर आप को mAadhaar App सर्च करना है.
  • अब आप को mAadhaar App दिखाई देगा. इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर इसे इनस्टॉल कर लेना है.
  • mAadhaar App इंस्टॉल करने के बाद आप ऊपर बताए गए तरीके से प्रोफाइल क्रिएट कर mAadhaar App आसानी से यूज़ कर पाएंगे.

mAadhaar app download for jio phone

आपको बताना चाहूंगा कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि आप mAadhaar App को IOS प्लेटफार्म द्वारा Jio फोन में यूज़ कर पाएंगे. लेकिन अभी तक ऑफीशियली. ऐसा संभव नहीं हो पाया है. जैसे ही ऐसी कोई अपडेट आती है. कि आप MAadhaar App को Jio फोन में Download कर इस्तेमाल कर सकते हैं. हम यहां पर अपडेट कर आपको यह जानकारी पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

इसे भी देखें :-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “mAadhaar App Download For PC Windows 7” ज़रूर पसंद आया होगा.साथ ही आप को अपने इस सवाल “लाइव टीवी पीसी में कैसे चलायें” का जवाब भी मिल गया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment