Kundli Software Free Download For Windows 10 64 Bit Full Version

Kundli Software For Windows 10 Crack 64 Bit Free Download Full Version

Kundli Software For Windows 10 Crack:- भारतीय समाज में कुंडली का महत्व बहुत ही ज्यादा है. बच्चे के जन्म से लेकर विवाह नौकरी हर जगह हमें कुंडली की ज़रूरत पड़ती है. आप में से बहुत सारे लोग खुद ही अपनी या बच्चों की जन्म कुंडली बनाना चाहते हैं. आप में से कई लोगों का प्रोफेशन भी कुंडली बनाना हो सकता है. अगर आप ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आप के सामने एक सबसे बड़ी समस्या पैदा हो जाती है की कुंडली कैसे और किस सॉफ्टवेर के माध्यम से बनायें. आज हम आप को कुछ ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताएँगे जिसके माध्यम से कुंडली बनाना एकदम फ्री है.

यदि आप Windows 10 64 Bit का लैपटॉप य कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो यह कुंडली सॉफ्टवेर आप के लिए हैं. आज इस पोस्ट “Kundli Software For Windows 10 Crack 64 Bit Free Download Full Version” में हम आप को फ्री कुंडली सॉफ्टवेर Windows 10 64 Bit के लिए बताने जा रहें हैं.

kundli Software Free Download For Windows 10 64 Bit

अब हम आप को दो ऐसे Kundli Software के बारे में बताएँगे जिसे Download और Install करना एकदम Free है. इस कुंडली सॉफ्टवेर के सहायता से आप वैदिक पद्धति के अनुसार English, Hindi के साथ साथ और भी भाषा में कुंडली बना सकते हैं. आज के समय में Kundali Software खरीदना काफी महंगा है. ऐसे में आप खुद से यदि कोई कुंडली बनाना चाहते हैं तो नहीं बना पाते हैं. जब भी आप ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेयर सर्च करते हैं तो भी आपको ऐसे सॉफ्टवेयर मिलते हैं जो पूरी तरह से काम नहीं करते हैं. या की इंस्टॉल करने के पहले ही आपसे पैसे चार्ज किए जाते हैं.

आपकी इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हम आपके लिए दो ऐसे कुंडली सॉफ्टवेयर लेकर आए हैं जो पूरी तरह से फ्री है. इसे इंस्टॉल और डाउनलोड करना भी बहुत ही आसान है, जो कि आप नीचे बताए गए तरीके से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकता हैं.

Astro-Vision Kundali Software:- LifeSign

Indianastrologysoftware.com पर उपलब्ध Astro Vision द्वारा निर्मित LifeSign Kudali Software एक बहुत ही अच्छा कुंडली सॉफ्टवेयर है. जिसकी सहायता से आप वैदिक विधि द्वारा नाम, जन्मतिथि, जन्म स्थान आदि के आधार पर जन्म कुंडली बना सकते हैं. आप LifeSign Kudali Software की सहायता से English और Hindi के अलावा Bengali, Telugu, Tamil, Marathi, Kannada, Malayalam, Oriya आदि भाषा में भी जन्म कुंडली बना सकते हैं. साथ ही इसके द्वारा आप कुंडली मिलान, गुण मिलान आदि भी कर सकता है. इस कुंडली सॉफ्टवेयर में आपको North Indian, South Indian, Bengali और Kerala Chart Styles मिलेंगे. आप नीचे दिए गए Download Button के माध्यम से LifeSign Kudali Software तो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस कुंडली सॉफ्टवेयर को आप Windows 10 के साथ-साथ Windows 7 में भी यूज़ कर सकते हैं.

Features Of LifeSign Mini Kundli Matching Software Free Download For Windows 10 64 Bit

  • यह एक Free Kundali Software है.
  • Astro Vision Kundali 4 क्षेत्रीय Chart Style  North Indian, South Indian, Bengali and Kerala में उपलब्ध है.
  • इस Kundali Software, Hindi, Bengali, Telugu, English, Tamil, Marathi, Kannada, Malayalam and Oriya भाषा में उपलब्ध है.
  • Astro Vision Kundali पंचांग पूर्वानुमान भी हिंदी में उपलब्ध करता है.

Download Now

Future Point Kundali Software- LeoStar

Future Point India द्वारा उपलब्ध LeoStar Kundali Software दूसरा फ्री कुंडली सॉफ्टवेयर है. LeoStar Kundali Software की सहायता से आप कुंडली मिलान, गुण मिलान, और कुंडली चार्ट बना सकते हैं. यह सारे काम करना LeoStar Kundali Software पर एकदम फ्री हैं. Future Point India द्वारा उपलब्ध LeoStar Best Free Kundali Software में से एक है. आप इसे Windows 10 के साथ-साथ Windows 7 में भी यूज़ कर सकते हैं. LeoStar Best Free Kundali Software को डाउनलोड और इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. आप चाहें तो इसे Future Point India की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं. यदि ऐसा करने में आपको कोई समस्या आती है, तो आप नीचे दिए गए Download Now बटन की सहायता से भी LeoStar Kundali Software डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं.

Download Now

Kundli Pro For Windows 10 64 Bit Full Version Free Download

दोस्तों हमने आपको ऊपर जिन दो सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी भी है. वह Kundli Pro Software है. आप ऊपर दिए गए बटन के द्वारा Kundli Pro For Windows 10 64 Bit Full Version Free Download कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद इसे इंस्टॉल करने की प्रक्रिया बाकी सॉफ्टवेयर की तरह एकदम सामान्य है. बस आपको Setup File पर डबल क्लिक कर इंस्टॉल करना होगा.

Some Free Kundali Matching Website Without Any Software

आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर कुंडली बनान चाहते हैं. हम आप को कुछ ऐसे ऑनलाइन कुंडली मैचिंग वेबसाइट के बारे में भी बता रहें हैं. जहाँ से आप बिना किस सॉफ्टवेयर के ही कुंडली बना और मैच करा सकते हैं. इन वेबसाइट की लिस्ट निचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक कर इसे एकदम फ्री यूज़ कर सकते हैं.

  1. AstroSage
  2. mPanchang 
  3. Vedik Rishi 
  4. Onlinejyotish 
  5. Astrovidhi 
  6. My Kundali
  7. Hindi Lok 

यदि आप ऊपर दिए गए ऑनलाइन कुंडली बनाने की वेबसाइट के बारे में डिटेल में जानना चाहते है. और आप ऑनलाइन कुंडली बनाना चाहते हैं तो Click Here पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इन कुंडली वेबसाइट के माध्यम से एकदम फ्री कुंडली बनान सकते हैं. Click Here

Some Free Android Kundli Matching Software

आप में से बुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जो इस पोस्ट “Kundli Matching Software Free Download Full Version” को अपने मोबाइल फ़ोन पर पढ़ रहें होंगे. आप को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हम आप के लिए कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन की लिस्ट भी ले कर आये हैं. जिन्हें आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी यूज़ कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

Kundli Software For Windows 10 Crack download Full Version

दोस्तों आप को बताना चाहूँगा की यदि आप Kundli For Windows 10 Crack Download करना चाहते हैं, तो मै आप को किसी भी सॉफ्टवेर का Crack Version Install करने की सलाह नहीं देता. आप को हमेशा Full Version ही इंस्टाल करना चाहिए. आप की सुविधा को देखते हुए हमने ऊपर जिन दो सॉफ्टवेर का डाउनलोड लिंक दिया है वो Official Website द्वारा उपलब्ध है. इस लिए इन्हें डाउनलोड और इनस्टॉल करने के किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Kundli Software For Windows 10 Crack 64 Bit Free Download Full Version” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

1 Comment

  1. B D joshi

    I need marathi language software.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *