Mukhyamantri Bal Shramik Vidya Yojana

UP Bal Shramik Vidya Yojana 2022 | यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022

UP Bal Shramik Vidya Yojana 2022:- आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के मजदूरों के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बहुत सारे मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. देखते हुए बाल श्रमिक विद्या योजना बात की गई. उत्तर प्रदेश के निवासी मजदूरों के बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों के बच्चों को आर्थिक मदद करने वाली है. इस योजना का लाभ देने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है. मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 अंतर्गत राज्य के लड़के और लड़कियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. जिसके अंतर्गत लड़कियों को ₹1200 प्रति माह और लड़कों को ₹1000 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UP Bal Shramik Vidya Yojana 2022 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे. यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना की चयन प्रक्रिया, आवेदन, दस्तावेज़ एवं पात्रता के बारे में बताएंगे. आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें.

विषय- सूची

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है (UP Mukhyamantri Bal Shramik Vidya Yojana 2022)

उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों के बच्चों के लिए Bal Shramik Vidya Yojana 2022 की शुरुआत की है. इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के श्रमिकों के बच्चों को बाल श्रम से बचाने और उन्हें शिक्षा की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना प्रारंभ की है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है. योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को  वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को ₹1200 प्रतिमा और बालक को ₹1000 प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना को 12 जून 2020 को प्रारंभ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार जो राशि छात्र छात्राओं को प्रदान करेगी उसका उपयोग कर वो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं.

योजना का नामबाल श्रमिक विद्या योजना 2022
योजना का उद्देश्यश्रमिकों के बच्चों को बाल श्रम से बचाना और उन्हें शिक्षा प्रदान करना
योजना की शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा
योजना की आरंभ तिथि12 जून 2020
योजना के लाभार्थीयूपी के सभी अनाथ एवं मजदूरों के बच्चे
आयु सीमा8 से 18 वर्ष
आर्थिक सहायतालड़कों को ₹1000 तथा लड़कियों को ₹1200 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन अथवा ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uplabour.gov.in

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना के उद्देश्य

हमने अक्सर देखा है कि हमारे आसपास के रहने वाले मजदूर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तो चाहते हैं लेकिन वह आर्थिक स्थिति के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में मजदूरों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी बाल श्रम करना पड़ता है. इसके कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से नहीं हो पाता, और वह आगे चलकर अपने जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना करते हैं. इन सारी बातों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की है. जिसे बाल श्रमिक विद्या योजना नाम दिया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के मजदूर वर्ग के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर शिक्षा से जोड़ना और बाल श्रम से रोकना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार बालकों को ₹1000 प्रति माह और बालिकाओं को ₹1200 प्रति माह की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. जिससे वह अपनी पढ़ाई की व्यवस्था कर सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें.

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना की विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बाल श्रमिक विद्या योजना के बहुत सारे फायदे हैं. यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना अरे मैं नीचे विस्तार से बताया गया है.

  • यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के माध्यम से मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करना.
  • मजदूरों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए होने वाली आर्थिक दिक्कत से मुक्ति मिलेगी.
  • इस योजना की वजह से मजदूरों को इस मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलेगी कि वह अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं.
  • मजदूरों के बच्चों को बाल श्रम से भी यह योजना बचाएगी.
  • इस योजना की वजह से मजदूरों के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करने में सहायता मिलेगी.
  • एक अच्छा समाज बनाने के लिए मजदूरों के बच्चों को भी भागीदारी का अवसर मिलेगा.
  • मजदूरों के बच्चे इस योजना का लाभ लेकर अपने सपने को साकार कर पाएंगे.

उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभ (Benefits of UP Bal Shramik Vidya Yojana2022)

  • Bal Shramik Vidya Yojana के तहत लड़कों को ₹1000 तथा लड़की को ₹1200 रुपए की सहायता दी जाएगी.
  • जिन मजदूरों के बच्चे 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, उन्हें योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के आने से मजदूरों के बच्चों को बाल श्रम करने से भी मुक्ति मिलेगी.
  • इस योजना का लाभ ऐसे भी बच्चों को होगा जो अपनी शिक्षा के लिए बालश्रम करते हैं, जिससे उन्हें बाल श्रम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
  • योजना का एक सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह भी है कि मजदूरों के बच्चे भी अपने आप को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बना सकते हैं.
  • मजदूरों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छी नौकरी यह अच्छा व्यवसाय कर पाने के काबिल बनेंगे.

यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत कब हुई ( Starting Date Of UP Mukhyamantri Bal Shramik Vidya Yojana)

यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 12 जून 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रमिक निषेध दिवस  के अवसर पर प्रारंभ की गई. इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के द्वारा किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के बच्चों को बाल श्रम से बचाना और उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान कर सशक्त बनाना है. जिसके लिए यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 के अंतर्गत के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना की चयन प्रक्रिया ( Bal Shramik Vidya Yojana Registration Process 2022)

  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत बच्चों का चयन श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय, चाइल्ड लाइन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाएगा.
  • भूमिहीन परिवारों और महिला प्रमुख परिवारों के बच्चों का चयन 2011 की जनगणना की सूची के आधार पर किया जाएगा.
  • ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से कोई एक या दोनों किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं तो उन्हें इस चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी.
  • प्रत्येक लाभार्थी की चयन की मंजूरी के बाद इसे e-tracking सिस्टम पर अपलोड किया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
  • आवेदन करने की पूर्व आपके पास पात्रता से संबंधित दस्तावेज होने आवश्यक है.

उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ एवं पात्रता

यदि आप उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पात्रता से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज की जानकारी होना आवश्यक है. आपको आवेदन करते समय किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए हम आपको आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देने वाले हैं. जिसके आधार पर आप आवेदन करने के पूर्व यह सारे दस्तावेज जरूर इकट्ठे कर ले.

  • उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के लिए है.
  • श्रमिक के बालक एवं बालिका की आयु 8 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • जैसा कि इसके नाम से ही जाना जाता है कि यह योजना सिर्फ श्रमिकों के बच्चों के लिए चलाई गई है.
  • आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, एवं बच्चों की आयु संबंधित प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
  • माता-पिता यदि किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं तो उनके पास मेडिकल ऑफिसर द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है.
  • आवेदक के पास चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना भी आवश्यक है.

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदन कैसे करे (UP Bal Shramik Vidya Yojana Apply Online 2022)

उत्तर प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा क्योकि हाल ही में इस योजना की शुरू किया गया है और अभी इस मुख्यमंत्रीबाल श्रमिक विद्या योजना 2022 के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे आवेदन प्रक्रिया को आरम्भ होने के बाद आप इस UP Bal Shramik Vidya Yojana 2022 के तहत आवेदन कर सकते है और सरकार द्वारा वित्तीय  सहायता प्राप्त कर सकते है।

Bal Shramik Vidya Yojana FAQs

बाल श्रमिक योजना कब शुरू की गई?

बाल श्रमिक विद्या योजना 12 जून 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रमिक निषेध दिवस  के अवसर पर प्रारंभ की गई।

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत कितनी राशि की आर्थिक सहायता दी जाती है?

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत श्रमिकों को बच्चों के बच्चों को  वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को ₹1200 सो रुपए प्रतिमा और बालक को ₹1000 प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

क्या बाल श्रमिक विद्या योजना का का लाभ अन्य राज्य के श्रमिक परिवार के बच्चे भी ले सकते है?

नहीं बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के श्रमिक परिवार के बच्चे ही ले सकते हैं।

बाल श्रमिक विद्या योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना की ऑफिशियल वेबसाइट अभी लॉंच नहीं की गयी है। आप इससे संबन्धित जानकारी उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://uplabour.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना की चयन प्रक्रिया क्या है ?

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत बच्चों का चयन श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय, चाइल्ड लाइन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाएगा

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह जानकारी “UP Bal Shramik Vidya Yojana 2022” ज़रूर पसंद आयी होगी. आप अपने सुझाव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आएं. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरे दिल से कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *