NREGA Job Card List 2020-2021 | MGNREGA Job Cards List State Wise 2020-2021 | NREGA Job Card Application Form

NREGA Job Card List 2020-2021 – काम की हर व्यक्ति को तलाश होती है. अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए हर व्यक्ति कहीं न कहीं काम करने जाता है. काम की तलाश में लोग गाँव से शहरों की तरफ जाते हैं. शहरों में काम मिलना तो आसन हो जाता है लेकिन वहाँ पर उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे सबसे बड़ी दिक्कत रहने की आती है. जो की उनकी कमाई का काफी हिस्सा किराये में चला जाता है. भारत में अधिकतर जनसंख्या ग्रामीण है. जो काम की तलाश में शहरों की तरफ पलायन करते हैं. इससे शहरो और गाँवो का संतुलन भी बिगड़ता है.

केद्र सरकार ने इस पलायन को रोकने के लिए लोगों को उनके गाँव में या आसपास उन्हें रोज़गार मिले इसके लिए सन 2005 में एक योजना बनायीं जिसे राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून ( NREGA- National Rural Employment Guarantee Act ) नाम दिया.

विषय- सूची

नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड क्या है [ NREGA Job Card Means ]

भारत सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे अर्द्ध या अकुशल ग्रामीण लोगों को उनके गाँव में ही रोज़गार देना का एक की एक योजना बनायीं जिसे राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून ( NREGA- National Rural Employment Guarantee Act ) नाम दिया. इसे 2009 में महात्मा गाँधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून ( Mahatma Gandhi MGNREGA-National Rural Employment Guarantee Act ) कर दिया गया. इस योजना का मुख्या उद्देश्य इच्‍छुक ग्रामीण परिवार को न्‍यूनतम भत्‍ते पर 100 दिनों की रोजगार की कानूनी गारंटी देना है. यानि की इच्‍छुक व्यस्क ग्रामीण व्यक्ति को उसके ही गाँव में कम से कम 100 दिन रोज़गार मिले. इच्छुक व्यक्ति को रोजगार पांच किलोमीटर के अन्दर उपलब्‍ध कराया जाता है और यदि यह पांच किलोमीटर के दायरे से बाहर होता है, तो उसके बदले में अतिरिक्‍त भत्‍ता भी दिया दिया जाता है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत और भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक Job Card जारी किया जाता है जिसमे इच्‍छुक ग्रामीण परिवार के वयस्‍क सदस्‍य का नाम, आयु और पते के साथ फोटो होता है. Job Card में पंजीयन नंबर होता है. इस Job Card को ही NREGA Job Card कहते हैं. इसी NREGA Job Card के आधार पर व्यक्ति पंचायत या कार्यक्रम अधिकारी के पास काम के लिए आवेदन कर सकता है.

See This  Login, Registration, Online Sand Booking in Telangana-SSMMS

नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड की विशेषताएँ [ Features of MGNREGA Job Card ]

  • गाँव में गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके.
  • इस योजना में पंजीकृत लोगों को कम से कम साल में 100 दिन का रोजगार 5 किलोमीटर के अन्दर ही मिले.
  • गाँव में हो रहे पलायन को रोका जा सके.
  • किसी कारण वश अगर पंजीकृत को आवेदन के 15 दिन के अन्दर काम नहीं मिल पाता है तो सरकार उसे बेरोज़गारी भत्ता देती है.
  • जॉब कार्ड के माध्यम से व्यक्ति को मिले पूरे काम का ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर भी देख सकता है.
  • इस योजना में महिलाओं को काम में 1 / 3 भाग आरक्षण भी दिया जाता है.
  • इस योजना में भुगतान Job Card के माध्यम से बैंक खाते या डाक घर बचत खाते के माध्यम से किया जाता है. जिससे मजदूर को पूरी मजदूरी मिलती है.
  • NREGA Job Card बनवाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होती है.

नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता मापदंड (NREGA Job Card Eligibility Criteria)

महात्मा गाँधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून ( Mahatma Gandhi MGNREGA-National Rural Employment Guarantee Act ) भारत के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में लागू होती है. नरेगा योजना के तहत रोज़गार पाने के लिए NREGA Job Card का होना ज़रूरी है. NREGA Job Card बनवाने के लिए निम्न शर्तों का होना ज़रूरी है.

  • NREGA Job Card बनवाने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • रोज़गार चाहने वाला वक्ती 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो.
  • आवेदक स्थानी ग्राम पंचायत का निवासी हो.
  • आवेदक के पास आय का कोई निश्चित श्रोत न हो.
  • Job Card बनवाने आवेदक का बचत बैंक खाता होना ज़रूरी है.

NREGA Job Card बनवाने की शर्ते और रोज़गार पाने के नियम को काफी आसान रखा गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय ग्रामीणों को गाँव में ही रोज़गार मिल सके.

MGNREGA Job Card Application Form कैसे भरें [ How To Apply For MGNREGA Job Card ]

NREGA Job Card के लिए आवेदन करने के लिए आप को स्थानीय ग्राम पंचायत जाना होगा. ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव या ग्राम विकास अधिकारी के पास आवेदन करना होगा. गाँव में इन्टरनेट की सुविधा न होने के कारण NREGA Job Card Application की प्रक्रिया को ऑफ़लाइन भी रखा गया है. आवेदक ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म या सादे कागज़ पर भी NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पहचान पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड फोटो आदि संलग्न करना होगा. आवेदन जमा होने के बाद ग्राम विकास अधिकारी आवेदक की पात्रता की जाँच करता है. पात्रता में सही पाए जाने पर MGNREGA List में नाम जोड़ देता है. और आवेदक को Job Card उपलब्ध करा दिया जाता है. लाभार्थी नरेगा वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in से भी Job Card Download कर सकता है.

MGNREGA Job Card Search कैसे करें [ How To Search NREGA Job Card List on nrega.nic.in ]

NREGA Job Card List में अपना नाम कैसे सर्च करें ? NREGA Job Card List 2020-2021 में अपना नाम देखने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप को नरेगा वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in पर जाना होगा.
  • नरेगा के पोर्टल पर पहुचने पर आप को निचे बाएं साइड Job Card का आप्शन दिखाई देगा. आप को इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • Job Card लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने भारत के सभी राज्यों के नाम की एक लिस्ट दिखाई देगी.
  • यहाँ से आप को अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप अपने राज्य के रिपोर्ट पेज पर पहुँच जाएंगे. यहाँ पर आप को Financial Year, District, Block, Panchayat को सलेक्ट कर Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप के सामने NREGA Job Card की लिस्ट अजाएगी जहाँ पर NREGA Job Card Number और नाम दिया होगा.
  • आप को इस लिस्ट में अपना नाम मिल जायगा Job Card Number पर क्लिक कर आप अपने Job Card से सम्बंधित सारी डिटेल्स देख सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड सूची राज्य वार 2020-2021 [ NAREGA Job Card State Wise List 2020-2021 ]

नरेगा हर साल NAREGA Job Card Details की राज्य वार एक लिस्ट जारी करता है. आप NAREGA Job Card Number और Name के आधार पर इस लिस्ट में अपनी डिटेल्स देख सकते हैं. आप की सुविधा के लिए हमने निचे सभी राज्यों की एक लिस्ट दी है. आप अपने राज्य के सामने यहाँ क्लिक करे लिंक पर क्लिक कर नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

क्र. म.राज्यनरेगा जॉब लिस्ट
1आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
2हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
3असमयहाँ क्लिक करें
4कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
5छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
6हरियाणायहाँ क्लिक करें
7बिहारयहाँ क्लिक करें
8जम्मू और कश्मीरयहाँ क्लिक करें
9झारखण्डयहाँ क्लिक करें
10अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
11केरलयहाँ क्लिक करें
12मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
13गुजरातयहाँ क्लिक करें
14मणिपुरयहाँ क्लिक करें
15मेघालययहाँ क्लिक करें
16महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
17नागालैंडयहाँ क्लिक करें
18उड़ीशायहाँ क्लिक करें
19मिजोरमयहाँ क्लिक करें
20राजस्थानयहाँ क्लिक करें
21सिक्किमयहाँ क्लिक करें
22पंजाबयहाँ क्लिक करें
23त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
24उत्तर प्रदेश नरेगा लिस्टयहाँ क्लिक करें
25उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
26वेस्ट बंगालयहाँ क्लिक करें
27अंडमान निकोबारयहाँ क्लिक करें
28तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
29दमन दीउयहाँ क्लिक करें
30गोवायहाँ क्लिक करें
31दादर नागर हवेलीयहाँ क्लिक करें
32लक्षदीपयहाँ क्लिक करें
33पुड्डुचेरीयहाँ क्लिक करें
34चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें

नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूंचे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

Q : नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है ?

Ans : 1 अप्रैल 2007 को नरेगा (NREGA- National Rural Employment Guarantee Act) का नाम बदल कर मनरेगा (MANREGA – Mahatma Gandhi National Ruler Employment ) कर दिया गया है.

Q : क्या मनरेगा केवल बीपीएल परिवारों के लिए ही है ?

Ans : नहीं मनरेगा का लाभ APL परिवार भी ले सकते है जिनके पास आय का कोई निश्चित साधन नहीं है.

Q : नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेजों की ज़रूरत होती है ?

Ans : आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट आदि के आधार पर नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Q : मनरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत  कौन से काम मिलते हैं ?

Ans : वृक्षारोपण , गौशाला निर्माण, मार्ग निर्माण, आवास निर्माण ,सिंचाई कार्य आदि जैसे काम मिलते हैं

Q : मनरेगा में काम के पैसे कितने मिलते हैं ?

Ans : अलग अलग राज्यों में मनरेगा काम की दर अलग अलग है. न्यूनतम मजदूरी के आधार पर पैसे मिलते हैं.

Q : नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं ?

Ans : नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in है

Q : नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है

Ans : नरेगा का हेल्पलाइन नंबर 011-23383880 या फिर आप यहाँ पर क्लिक कर Contact Details देख सकते हैं

नोट : प्रिय पाठको हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है। इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे सही सही प्रकार जानकारी प्रदान कराते है और सदैव यही प्रयास करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे परन्तु हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट करने की सलाह देते हैं|

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह जानकारी “NREGA Job Card List 2020-2021 | MGNREGA Job Cards List State Wise 2020-2021” ज़रूर पसंद आयी होगी. आप अपने सुझाव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आएं. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरे दिल से कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment