Top Ten Direct Selling Company In India 2021

क्या आप किसी Direct Selling Company ( MLM Company) से जुड़े हुए हैं ? क्या आप किसी Direct Selling Company (Network Marketing Company) से जुड़ना चाहते हैं ? तो यह Blog आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. आज हम आप को यहाँ Top Ten Direct Selling Company In India 2021 के बारे में बताएँगे. भारत में बहुत सारी Direct Selling Company हैं . अगर आप सेल्स में रूचि रखते हैं. आप को बहुत सारे अलग अलग लोगों से मिलना अच्छा लगता है. तो आप भी Direct Selling Company से जुड़ कर काफी पैसा कमा सकते हैं. इसकी एक खास बात यह है की इसको ज्वाइन करने लिए कार्य, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है. कोई भी इसे ज्वाइन कर पैसे कमाने का सामान अवसर प्राप्त कर सकता है. 

Direct Selling Company की एक और ख़ास बात यह है की आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं. अपने वर्तमान काम को बिना प्रभावित किये. तो चलिए अब हम Top Ten Direct Selling Company In India के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं. यहाँ पर आप को कंपनी की Official Website, Product List, Contact Details आदि की जानकारी मिलेगी. 

List Of Top Ten Direct Selling Company In India

हम सबसे पहले टॉप टेन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी इन इंडिया 2021 लिस्ट आप को दे रहे हैं. इन सारी Top Ten Direct Selling Companies In India 2021 के बारे में और अधिक जानकारी हमने निचे दी है. आप इन सारी टॉप टेन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी इन इंडिया के बारे में एक एक कर पढ़ सकते हैं. साथ ही हमने सारी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट भी दी है. उसके द्वारा भी आप जानकारी एकत्र कर सकते हैं.

  1.  Amway
  2. Vestige
  3. Herbalife
  4. Modicare
  5. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
  6. Forever Living Products
  7. Oriflame
  8. Avon
  9. Win Nature International Pvt Ltd
  10. RCM

1- Amway

Amway india no 1 direct selling company मानी जाती है. Amway की स्थापना 1949 में Rich DeVos और Andel ने मिल कर Ada, Michigan, USA में की थी. यह Company लगभग 34 देशों में 140 से अधिक Selling Store के साथ मौजूद है. आप को बता दें Amway Proust Quality को ले कर काफी जाना जाता है. Amway की Product List काफी बड़ी है. इसकी Product Category है- Nutrition, Beauty, Personal Care, Home Care, Cookware आदि है.

  • Head Office in India-  Ground Floor, Elegance Tower, Plot No. 8, Non Hierarchical Commercial Centre, Jasola, New Delhi-110025.
  • Official Website. www.amway.in
  • Contact No.-  0124-3058888
  •  Email ID-  care@amway.com
  • Product List- Amway Product List

2-Vestige

Pop Ten Direct Selling Company In India

Top Ten Direct Selling Company In India 2021 में दूसरा नाम आता है Vestige का. Vestige Marketing Pvt. Ltd. की शुरुवात 2004 में हुई थी. इकसे  Managing Director Mr Gautam Bali हैं. यह एक ISO Certified Company है. Vestige भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनी है. Company के भारत में लगभग 650 ऑफिस हैं. Vestige की Product List बहुत बड़ी है. इसकी Product Category है-  Health Supplements,Personal Care, Women Hygiene, Agri Products, Water Purifier आदि है.

3-Herbalife

Pop Ten Direct Selling Company In IndiaHarbalife की शुरुवात 1980 में US में हुई थी. टॉप टेन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी इन इंडिया में Harbalife के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज Harbalife करीब 94 देशों में संचालित है. इसकी स्थापना Mark Hughes ने की थी. इससे लगभग 2.3 Million Independent Associates जुड़ कर काम कर रहें हैं. इस कंपनी के महत्वपूर्ण प्रोडक्ट Nutrition और Weight Management से संबंधित हैं. भारत में Harbalife के Product वज़न बढ़ाने और कम करने के लिए काफी उपयोग किये जाते हैं. 

4-Modicare

Top Ten Direct Selling Company In Indiaइस Company की स्थापना 1996 में समीर मोदी ने किया था. मोडिकेयर देश में तेजी से बढ़ती टॉप टेन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी इन इंडिया में से एक है. यह भारत की सबसे पुरानी MLM Company है. इस Company की Product List काफी लम्बी है. इसकी Product Category है- Wellness, Skin Care, Color, Personal Care, Home Care, Food and Beverage, SM Watches, Jewellery और बहुत कुछ. 

5-Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited

Top Ten Direct Selling Company In Indiaइस Company की शुरुवात Aug-2013 में चेन्नई में हुई थी. अभी Mi Lifestyle भारत की सबसे लोकप्रिय Company में से एक है. यह Company FDSA(Federation of Direct Selling Association) की मेम्बर भी है. Mi Lifestyle Personal Care, Health Care, Nutritional Care, Agro Care और Grocery से संबंधित Product बनाती है. 

6-Forever Living Products

Forever Living Products एक अमेरिकन Privet Multi-Level Marketing Company है. इसकी शुरुवात 1978 में Scottsdale, Arizona, USA में हुई थी. इसके Founder and SEO Mr. Rex G. Maughan हैं. Forever, Aloe-Vera Based Drinks, Honey, Cosmetics, Personal Care, Weight Management Product और House Hold Product सेल करती है.

7-Oriflame

Top Ten Direct Selling Company In IndiaOriflame, Sweden की Multi-Level Marketing Cosmetics Company है. Company की शुरुवात दो भाइयों  Jonas and Robert af Jochnick ने अपने दोस्त Bengt Hellsten के साथ मिल कर 1967 में की थी. अभी Company का हेड क्वार्टर Switzerland में है. Company अभी तक़रीबन 60 देशों में अपना काम कर रही है. इस Company में लगभग 3.6 million Active MLM Distributors हैं. इसकी प्रमुख Product रेंज Personal Care, Lip Balms, Beauty Products,  Accessories, and Dietary Supplements हैं.

8-Avon

Top Ten Direct Selling Company In India

Avon दुनिया की सबसे बड़ी Beauty Product Direct Selling कंपनी में से एक है. इसकी शुरुवात  David H. McConnell ने  September 1886 में Manhattan, New York में की थी. उनके Business Partner ने इस कंपनी का नाम “California Perfume Company” रखने को कहा था. 6 October, 1939 को कंपनी का नाम बदल कर Avon Products Inc कर दिया गया. January 2020 में Brazilian Company Natura & Co ने इसे खरीद लिया. Avon का Head Quarter London में है. इसके महत्वपूर्ण Product Range, Cosmetics, Perfume और Clothing है.

  • Head Office in India- 401, Paras Trade Center, Sec-2 Gwal Pahari, Gurugram Faridabad Express way Gurugram, 122003, Hariyana.
  • Official Website. www.avon.co.in
  • Contact No.-   9205602866
  •  Email ID- NA
  • Product List-  Avon Product List

9-Win Nature International Pvt Ltd

Win Nature International Pvt.LTD की स्थापना 12 August 2015 को Nagpur (Maharashtra) से हुई थी.  यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी है. इसके प्रमुख उत्पाद Home Care, Personal Care, Health Care और Agriculture से सम्बंधित है. Company के Product ISO, BIOSRUM, FSSAI, GMP और  HALAL Certified हैं.  

10-RCM

RCM भारत की सबसे बड़ी Direct Marketing Company में से एक है.Top Ten Direct Selling Company In India 2021 में RCM का बहुत बड़ा मार्केट है. वैसे तो यह इंडिया की सबसे बड़ी  डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. इसकी स्थापना 2005 में हुई थी. RCM के मुख्या उत्पाद FMCG (Household, Home care, Personal care, Eatable and Edible products), Cosmetics, Health& Nutrition और  Fashion& Accessories आदि हैं.पूरे भारत में RCM के 90 Depots और 7500 Exclusive Delivery Centers हैं, साथ ही 10 मिलियन से अधिक Direct Selling Partners हैं. 

  • Head Office in India- Fashion Suitings Pvt. Ltd. In Front of I.T.I. Near Rajasthan Patrika Office, Industrial Area, Pur Road,Bhilwara (Rajasthan)-311001
  • Official Website. www.rcmbusiness.com
  • Contact No.- 91 – 01482-398000
  •  Email ID-  info@rcmbusiness.com
  • Product List-  RCM Product List

इसे भी ज़रूर पढ़े:-

निवेदन- दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग Top Ten Direct Selling Company In India ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आएं. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरे दिल से कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment