Pagemaker [PMD] To PDF Converter Download For Windows 7,8,10 Online,Offline Coverter

Pagemaker [PMD] To PDF Converter Download For Windows 7,8,10 Online,Offline Coverter

Pagemaker [PMD] To PDF Converter :- आपने से बहुत सारे लोग ग्राफिक्स डिजाइनिंग और डेस्कटॉप पब्लिशिंग का काम करते होंगे. आपको कई बार अपने कस्टमर को डिजाइन भेजना होता है. लेकिन उनके पास ग्राफिक्स डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर ना होने के कारण वह इस फाइल को एक्सेस नहीं कर पाते. ऐसे में आपको तैयार किए गए डिजाइन PDF या JPEG में भेजना होता है. अब आपके सामने एक समस्या आती है कि कैसे Pagemaker [PMD] File को PDF में कैसे कन्वर्ट करें. आज इस पोस्ट “Pagemaker [PMD] To PDF Converter Download For Windows 7,8,10 Online,Offline Coverter” में हम आपको बताएंगे की कैसे आप Pagemaker [PMD] File को PDF में कन्वर्ट करेंगे.

यदि आप ग्राफिक्स डिजाइनिंग और डेस्कटॉप पब्लिशिंग का काम करते हैं तो आपके सिस्टम में लगभग सभी पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर और पॉइंट मौजूद होते हैं. लेकिन जब आप अपने क्लाइंट को कोई डिजाइन भेजते हैं तो उसके पास यह फाइल ओपन नहीं हो पाती है. क्योंकि उसके पास कोई पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर होता है और ना ही बहुत सारे अकाउंट होते हैं. ऐसे में आपको फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर भेजना होता है. ताकि वह इस फाइल को आसानी से ओपन कर सके और प्रिंट कर सके. आप यहां पर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर Pagemaker [PMD] File को PDF में आसानी से कन्वर्ट कर पाएंगे. और आपके क्लाइंट को होने वाली दिक्कत भी नहीं होंगी. तो चलिए अब हम एक-एक कर उन सारे तरीकों के बारे में जानते हैं. जिसकी सहायता से आप Pagemaker [PMD] File को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं.

What is PMD

Pagemaker [PMD] File को PDF में कन्वर्ट करने से पहले हमें PMD फाइल क्या होती है यह भी जानना चाहिए. हो सकता है आप में से बहुत सारे लोग पब्लिशिंग का काम ना करते हैं, तो ऐसे में आपको PMD फाइल के बारे में हो सकता है. PMD फाइल Pagemaker फाइल होती है. Adobe Pagemaker एक Publishing Software है. जिसकी सहायता से पोस्टर, बैनर, ब्रोशर, विजिटिंग कार्ड, आदि बनाए जाते हैं. Adobe Pagemaker में आप किसी दूसरे Publishing Software से Image और Graphics और Text इंपोर्ट कर सकता है. इस तरह से Adobe Pagemaker पर बनाई गई डिजाइन की फाइल PMD फॉर्मेट में से होती है. किसी भी Adobe Pagemaker File को PDF Format में कन्वर्ट करना बहुत ही आसान होता है.

What Is PDF

अब हम जानेंगे कि PDF File क्या होती है. वैसे तो हम में से हर कोई PDF File का इस्तेमाल करता है. लगभग हर कोई PDF File के बारे में जानता भी है. यदि आप PDF File के बारे में नहीं जानते तो यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि PDF File क्या होती है. PDF को Portable Document Format कहते हैं जिसका फाइल एक्सटेंशन .pdf होता है. PDF को भी Adobe द्वारा 1993 मैं बनाया गया है. आपको बताना चाहूंगाPDF एक बहुत ही छोटा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है. जिसकी सहायता से हम किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF में कन्वर्ट कर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

How To Convert Pagemaker [PMD] File To PDF

Pagemaker [PMD] File को PDF मे कन्वर्ट करने के कई तरीके हैं. यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इन तरीकों में से कौन सा तरीका इस्तेमाल करना चाहते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर Pagemaker [PMD] File को PDF में कन्वर्ट कर सकता है. इनमें से 2 तरीके ऐसे हैं जिसकी सहायता से आप Offline किसी भी Pagemaker [PMD] File को PDF मे कन्वर्ट कर सकते हैं. Offline, Pagemaker [PMD] File को PDF मे कन्वर्ट करने के लिए आपके पास Pagemaker [PMD] To PDF Converter Software होना चाहिए. दूसरा तरीका ऑनलाइन तरीका है. जिसमें आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद के Pagemaker [PMD] File को PDF मे कन्वर्ट कर सकते हैं. अब हम एक-एक कर इन सारे तरीकों को जानेंगे कि कैसे आप Online/ Offline Pagemaker [PMD] File को PDF मे कन्वर्ट कन्वर्ट कर सकते हैं.

Pagemaker [PMD] To PDF Converter

Pagemaker [PMD] To PDF Converter Online

सबसे पहले हम उन सारे ऑनलाइन तरीके के बारे में जानेंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी पेजमेकर फाइल को पीडीएफ में बिना किसी सोफ्टवेयर के कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए कई सारे ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग कर आप आसानी से Pagemaker [PMD] को PDF में Online कन्वर्ट कर सकते हैं. यहां पर हम आपको नीचे Pagemaker [PMD] To PDF Converter Online Tools एक लिस्ट देने जा रहे हैं. इस लिस्ट में से आप किसी भी एक टूल का इस्तेमाल कर Pagemaker [PMD] File को PDF File में Online कन्वर्ट कर सकते हैं.

  1. Pdfmall.com
  2. Aconvert.com
  3. Morepdf.com
  4. Pdfconvertonline.com
  5. Online2pdf.com

दोस्तों हमने आपको ऊपर पांच ऐसे Online Pagemaker [PMD] To PDF Converter Tools की लिस्ट दी है. जिनमें से आप किसी भी Online Tool का इस्तेमाल कर Pagemaker [PMD] File को PDF File में Online कन्वर्ट कर सकते हैं. Online Pagemaker [PMD] File को PDF File में कन्वर्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए किसी भी एक Online Pagemaker [PMD] To PDF Converter Tools पर क्लिक कर जाना है.
  • Online Tools पर जाने के बाद आपको वहां पर Choose File/Uplaod File का ऑप्शन मिलेगा.
  • Choose File/Uplaod File Option द्वारा अपने System में रखें PMD फाइल को अपलोड करना है.
  • इसके बाद Convert Now बटन पर क्लिक कर Pagemaker [PMD] File को PDF File में कन्वर्ट कर लेना है.
  • तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी PMD File को PDF में बिना किसी सॉफ्टवेयर के कन्वर्ट कर सकते हैं.

Pagemaker [PMD] To PDF Converter Offline

Pagemaker [PMD] File हो आप Offline भी में Convert कर सकते हैं. इस तरीके का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप के सिस्टम में Adobe Pagemaker इंस्टॉल हो और आप Adobe Pagemaker पर काम कर रहे हों. Adobe Pagemaker की सहायता से PMD File को PDF में कन्वर्ट करने के लिए आपको एक छोटे से सॉफ्टवेयर (Universal Document Converter) की जरूरत होती है. जिसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता है. इस सॉफ्टवेयर (Universal Document Converter) को इंस्टॉल करने के बाद आप आसानी से ऑफलाइन ही Pagemaker [PMD] File को PDF File में कन्वर्ट कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर Adobe Pagemaker और Offline Tool [Universal Document Converter] की सहायता से Pagemaker [PMD] File को PDF File में कन्वर्ट कर सकते हैं.

Download Now

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से ऑफलाइन टूल डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है.
  • अब आप Adobe Pagemaker कि उस File को ओपन करें जिसे आप PDF में Save करना चाहते हैं.
  • Pagemaker [PMD] File ओपन करने के बाद आपको Print ऑप्शन में जाना है.
  • Print आप्शन में जाने बाद आप को प्रिंटर की जगह Universal Document Converter आप्शन दिखाई देखा उसे सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आप को Setup Option में जाना है. जहाँ पर आप को Paper Size, Layout आदि सेल्क्ट करना है.
  • Paper Size, Layout आदि सेल्क्ट करने के बाद आप को Print Option पर क्लिक करना है.
  • इसेक बाद आप के सामने PDF File को कहाँ Save करना है यह आप्शन दिखाई देगा.
  • File Name और Location देने के बाद Save बटन पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करते ही Adobe Pagemaker की File, PDF में Save हो जाएगी.

Pagemaker [PMD] To PDF Converter Software Free Download For Windows 7/8/10

यदि आप अपने लैपटॉप या पीसी पर बिना पेजमेकर के PMD File को PDF में कन्वर्ट करना चाहते हैं. तो इसके लिए आप PDF Converter Pro 12.1, Software का उपयोग भी कर सकते हैं . यदि आप सिस्टम पर Windows 7/8/10 यूज करते हैं तो आप Abdio tool (PDF Converter Pro 12.1) को डाउनलोड कर अपने लैपटॉप या पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए हमने आपकी सुविधा के लिए, नीचे एक डाउनलोड बटन दिया है. जिस पर क्लिक कर आप Abdio tool (PDF Converter Pro 12.1) को एकदम फ्री डाउनलोड करें इंस्टॉल कर सकते हैं.

Abdio tool (PDF Converter Pro 12.1) की सहायता से Pagemaker [PMD] File को PDF File में कन्वर्ट करने के लिए आपको Add File ऑप्शन में जाकर उस फाइल को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप PDF में कन्वर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद आपको कन्वर्ट बटन पर क्लिक कर फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना होगा. इस छोटी सी प्रोसेस के द्वारा आप किसी भी Pagemaker [PMD] File को PDF File में कन्वर्ट कर सकते हैं.

Download Now

यह भी ज़रूर पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Pagemaker [PMD] To PDF Converter Download For Windows 7,8,10 Online,Offline Coverter”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *