English To Hindi Typing Software Free Download For PC

प्रिय पाठक आप लोगों की जिज्ञासा को देखते हुए आज हम आप के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक “English To Hindi Typing Software Free Download For PC” ले कर आये हैं. आज आप इस टॉपिक की सहायता से आप जानेगें की कैसे  बिना हिंदी टाइपिंग सीखे इंग्लिश कीबोर्ड के द्वारा ही हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. English Keyboard की मदद से Hindi Typing करने के लिए कौन से सॉफ्टवेर की ज़रूरत पड़ती है, यह भी बताएँगे. हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप को इसे सीखने की आवश्यकता भी नहीं पड़ने वाली. बस आप को Google Hindi Typing Software की ज़रूरत होगी. जिसकी सहयता से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. Google Hindi Typing Software को आप अपने PC में इनस्टॉल कर आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. चलिए अब हम आप का ज्यादा समय न लेते हुए इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर के बारे में जानते हैं.

How To Type In Hindi Using English Keyboard

अब हम आते हैं आप के मेन प्रश्न पर की इंग्लिश कीबोर्ड की सहयता से हिंदी टाइपिंग कैसे करें ? अक्सर यह समस्या हम सब को आती है. जब कभी हमे हिंदी टाइपिंग करना होता है तो हमें बहुत दिक्कत होती है. हिंदी टाइपिंग सीखना भी काफी मुश्किल भरा काम होता है. क्यों की हिंदी टाइपिंग सीखने में समय लगता है, और अगर इसकी प्रैक्टिस न की जाये तो फिर से भूल जाते हैं. अब हम आप को दो ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहें हैं जिसकी सहयता से आप कभी भी इंग्लिश कीबोर्ड द्वारा हिंदी ऑनलाइन य ऑफलाइन टाइपिंग कर सकते हैं. दोनों ही सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से निचे बताया गया हैं.

  1. Google Hindi Input Tools
  2. Microsoft Indic Input Tools

पहला Google के द्वारा बनाया गया हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर Google Hindi Input Tools है. दूसरा Microsoft द्वारा बनाया गया हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर Microsoft Indic Input Tools है. दोनों ही सॉफ्टवेयर एकदम फ्री है. इनमें से किसी भी एक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. आप को दोनों सॉफ्टवेयर एक साथ डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. दोनों ही सॉफ्टवेयर में से किसी एक को इनस्ऑटॉल कर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

Google Translate English To Hindi Typing Keyboard Free Download For PC

Google Hindi Input Tools गूगल द्वारा बनाया गया एक हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर है. जिसकी सहायता से आप English Keyboard का उपयोग कर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. जब आप Google Hindi Input Tools को अपने PC य Laptop पर इंस्टॉल कर लेते हैं, तो आपको इंग्लिश कीबोर्ड द्वारा ही हिंदी टाइपिंग करने का ऑप्शन मिल जाता है. Google Hindi Input Tools का इस्तेमाल कर जब आप English Key के द्वारा टाइपिंग करते हैं तो यह सॉफ्टवेयर उसे हिंदी में कन्वर्ट कर देता है. आपको Hindi Key य Hindi Font का इस्तेमाल कर हिंदी टाइपिंग करने की आवश्यकता नहीं होती. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Google Translate English To Hindi Typing, English Keyboard द्वारा Free Software Download कर अपने Laptop य PC पर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

Google English To Hindi Typing Software For Windows 7

अब आप सोच रहे होंगे की मै तो अपने PC य Laptop पर Windows 7 यूज़ करता हूं. आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप Google English To Hindi Typing Software को Windows 7 पर भी बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे. Google English To Hindi Typing Software For PC को Windows 7 के 32 Bit और 64 Bit दोनों ही Version पर उपयोग किया जा सकता है. Google Translate English To Hindi Typing Software को Windows 7 में डाउनलोड करने के लिए नीचे एक डाउनलोड बटन दिया गया है जिस पर क्लिक कर आप इसे बहुत ही आसानी से सिंगल क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं. Google Translate English To Hindi Typing Software को Windows 7 में इंस्टॉल करने की प्रक्रिया को भी नीचे बताया गया है. जोकि बाकी दूसरे सॉफ्टवेयर की तरह इंस्टॉल करने जैसी ही है. जिसे आप बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं.

Google English To Hindi Typing Software For Windows 10

अब बात आती है कि यदि आप अपने PC य Laptop पर Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं. Google Translate English To Hindi Typing Software For PC को Windows 10 में भी इंस्टॉल कर उपयोग किया जा सकता है. Google English To Hindi Typing Software को Windows 7 और Windows 10 में भी इंस्टॉल Windows 7 जैसा ही है. Windows 10 के लिए भी आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल हिंदी इनपुट टूल्स डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करे ?

Google Hindi Input Tools डाउनलोड करने के लिए हम निये आप को एक बटन दे रहें ही जिस पर क्लिक कर आप Google Hindi Input Tools को  डाउनलोड कर सकते हैं. इसे कैसे इनस्टॉल करना है. ऐसे इस्तेमाल करना है इसका एक पूरा विडियो निचे दिया गया है. आप इस विडियो में यह भी सीख सकते हैं की इसे कैसे यूज़ करना है. Google Hindi Input Tools की सबसे ख़ास बात यह है की यह Windows के सभी वर्ज़न पर काम करता है. आप इसे Windows 7,8 और 10 के 32 Bit और 64 Bit दिनों में ही इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते हैं. 

Google Translate English To Hindi Typing Software (Google Hindi Input Tools) को आप नीचे दी गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर उपयोग कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर Google Hindi Input Latest Version Download Software को Download करना है.
  • जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक दूसरा विंडो ओपन हो जाएगा जिस पर डाउनलोड ऑप्शन दिया होगा.
  • इस तरह से Google Hindi Input Tools Software की फाइल डाउनलोड हो जाएगी. जिसे आप अपने PC पर कहीं भी Save कर सकते हैं.
  • डाउनलोड फाइल पर राइट क्लिक कर एक्सट्रैक्ट कर लेना है.
  • एक्सट्रैक्ट फोल्डर में आपको 2 फाइलें मिलेंगे जिस पर बारी बारी से राइट क्लिक कर इंस्टॉल कर लेना है.
  • राईट क्लिक करने के बाद आप को Run as administrator का आप्शन मिलेगा.
  • Run as administrator पर क्लिक कर आप को सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा.
  • Google Hindi Input Tools, इनस्टॉल करने के बाद आप टास्क बार में दिए गए लैंग्वेज आप्शन से लैंग्वेज को बदल सकते हैं.
  • यदि आपको इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया और इस्तेमाल करने के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं. इस वीडियो में भी इंस्टॉलेशन और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है.

Google Hindi Input Tools के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. Click Here 

Microsoft English To Hindi Typing Software Free Download For PC

अब हम बात करेंगे अपने दूसरे हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर के बारे में. जैसा कि मैंने आपको पहले ऊपर बताया था. माइक्रोसॉफ्ट ने English To Hindi Typing के लिए Microsoft Indic Input Tools को डेवलप किया है. यह भी एक फ्री हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर है. जिसे आप Windows 7,8 और 10 के 32 Bit और 64 Bit दिनों में ही इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते हैं. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के सभी Version के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर बनाए हैं. लेकिन इन्हें इंस्टॉल और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया एकदम सेम है. Microsoft Indic Input Tools का इस्तेमाल कर आप इंग्लिश कीबोर्ड द्वारा ही हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. इसके द्वारा भी हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको Hindi Keyboard और Hindi Font की आवश्यकता नहीं होती.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक इनपुट टूल्स डाउनलोड कैसे करे ?

Microsoft Indic Input Tools की सहयता से भी आप ऑफ लाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. बस इसके लिए आप को निचे गिये गए सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा. इसे भी इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बाकी सभी सॉफ्टवेर जैसी है. इसे भी गूगल हिंदी इनपुट टूल्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

1.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 7-32 BitDownload.
2.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 7-64 BitDownload.
3.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 8-32 BitDownload.
4.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 8-64 BitDownload.
5.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 10-32 BitDownload.
6.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 10-64 BitDownload.

Note:- 

  • Windows 8 और Windows 10 के लिए सेम सॉफ्टवेयर ही काम आता है. बस आप को Language Pack Update और Install करना होगा. 
  • Windows 10 विंडोज में Language Pack Update कैसे करना है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें. Click Here 
  • Microsoft Indic Inpot Tools इनस्टॉल कैसे करें यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करे. Click Here 

English To Hindi Typing In MS Word And MS Excel

अब हम बात करेंगे English To Hindi Typing Software For MS Word and MS Excel. हमें इस पोस्ट में ऊपर जिन दो सॉफ्टवेर के बारे में बताया है. आप इनमे से किसी भी एक Software का उपयोग कर उपयोग कर MS Word और MS Excel में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन कहीं पर भी इंग्लिंश कीबोर्ड द्वारा हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. अगर आप हिंदी टाइपिंग में मेरे अनुभव की बात करें तो Google Hindi Input Tools  काफी अच्छा है. इसमें आप को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. एक तरह से हम इसे यूनिवर्सल इंग्लिश तो हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर कह सकते हैं.

Benefits of English To Hindi Typing Software

यहाँ पर हम आप को English To Hindi Typing Software के फायदे के बारे में बताने जा सारें हैं. इसे जानने के बाद आप इनमे से कोई एक सॉफ्टवेर ज़रूर यूज़ करेंगे. इसकी सहयता से आप की हिंदी टाइपिंग की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. 

  • दोनों ही सॉफ्टवेर एकदम फ्री है.
  • इसके द्वारा हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप को हिंदी टाइपिंग सीखने की ज़रूरत  नहीं पड़ती.
  • यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है.
  • आप MS Word, Excel, Power Point, Mail कहीं पर भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
  • इसमें बस आप को वार्ड को इंग्लिश में लिखना होगा वो अपने आप ही हिंदी में लिख जायेगा.
  • जिस तरह से आप मोबाइल में SMS टाइप करते हैं, उसी तरह से आप को PC अपर भी हिंदी टाइपिंग करना है.
  • यह Windows के सभी वर्ज़न में काम करता है.
  • इसमें टाइपिंग करते समय Auto Suggestion भी मिलता है. 
  • इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना बहुत आसान है.

English To Hindi Typing Online Free Software

कई बार ऐसा होता ही की आप के पास किसी सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने का समय नहीं होता है. आप चाहते चाहते हैं की कोई ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेर या प्लेटफ़ॉर्म हो जहाँ से हम इंग्लिश कीबोर्ड द्वारा हिंदी टाइपिंग आसानी से कर सके. हम आप को आज ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेर नहीं की ऑनलाइन पोर्टल के बारे में बताएँगे जिसकी सहयता से आप का काम बहुत ही आसान हो जायेगा. इन ऑनलाइन English To Hindi Typing Website की List निचे दी गयी है. इनमे से किसी भी एक वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग आसानी से कर सकते हैं. English To Hindi Typing पर जाने के किये आप निचे दी गयी लिस्ट पर क्लिक कर पहुच सकते हैं.

  1. Easy Hindi Typing (easyhindityping.com)
  2. India Typing (indiatyping.com)
  3. Hindi Typing Online (hinditypingonline)
  4. Quill Pad (quillpad.in)
  5. Hindi Typing (hindityping.co.in)
  6. Lexilogos (lexilogos.com)
  7. Lipikaar (lipikaar.com)
  8. Hindi Typing Info (hindityping.info)

English To Hindi Typing Converter Software Free Download

English To Hindi Typing Converter क्या होता है. अक्सर हम कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं. English To Hindi Typing Converter और English To Hindi Typing Software दोनों ही एक चीज़ हैं. इस पोस्ट में हमें आप को जो सॉफ्टवेर बताये हैं आप उनकी सहयता से आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. यहाँ हमने आप को दो ऑफलाइन और कई ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की जानकारी दी है. आप का काम इन सॉफ्टवेर की सहयता से आसानी से हो जायेगा . आप को किसी अन्य सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 

FAQs About English To Hindi Typing Software For PC

Best Hindi Typing Software PC के लिए कौन सा है ?

PC पर Hindi Typing के लिए सबसे Best Hindi Typing Software दो हैं. इमसे से
1. Google Hindi Input Tools
2. Microsoft Indic Input Tools

English keyboard के द्वारा Computer पर Hindi Typing कैसे करें ?

English keyboard के द्वारा Computer पर Hindi Typing करने के लिए आप Google Hindi Input Tools या Microsoft Indic Input Tools का उपयोग कर सकते हैं.

Hindi Typing Software PC पर कैसे Install करें ?

Hindi Typing Software PC पर Install करने के लिए यह क्लिक करें. Click Here.

MS Word में English To Hindi Typing कैसे करें

MS Word में English To Hindi Typing करने के लिए आप Google Hindi Input Tools या Microsoft Indic Input Tools का उपयोग कर सकते हैं.

MS Word में Hindi Typing के लिए कौन सा Font उपयोग किया जाता है ?

MS Word में Hindi Typing के लिए Kruti Dev 010 Font सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग और कोर्स “English To Hindi Typing Software Free Download For PC”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment