Mausam Vibhag Ki Jankari Dekhne Wala App Free Download In Hindi

Mausam APP-अब जानकारी हर पल की.

भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत में एक और कदम. बदलते मौसम और उससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए लॉन्च किया एक नया मोबाइल ऐप. Mausam Vibhag Ki Jankari Dekhne Wala App Free Download In Hindi. यह एक Indian Weather App है. जिसे  इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स  (ICRISAT), भारतीय उष्‍णदेशीय मौसम विज्ञान संस्‍थान (IITM), पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मिलकर यह ऐप तैयार किया है.अब मौसम की सटीक जानकरी आम नागरिकों को आसानी से मिलेगी. पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए 27 July 2020 को Mausam App  को लांच किया है. यह ऐप तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य जानकारी देगा. इसपर दिन में आठ बार सूचनाएं Update की जाएंगी. Mausam App लगभग 450 शहरों के मौसम फॉरकास्ट की जानकारी देगा.

क्या- क्या जानकारी मिलेगी मौसम ऐप से ?

यह मोबाइल ऐप आम लोगो के हिसाब से बनाया गया है. इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बिना किसी टेक्निकल जानकारी के. इसकी सहायता से यूज़र को मौसम सम्बन्धी जानकारी और उकसा पूर्वानुमान आसानी से मिलेगा.  मौसम ऐप से 5 तरह की सूचनाये मिलेगी जो निचे दी गयी है.

  1. वर्त्तमान मौसम की जानकारी जैसे- तापमान (Temperature), आर्द्रता (Humidity), हवा की गती (Wind Speed), सूर्योदय (Sunrise) सुर्ययस्त (Sunset) आदि.
  2. दिन में 8 बार सभी जिलों के लिए अलर्ट जरी होगा जिसके जरिए प्रतिकूल मौसम के बारे में लोगों को आगाह किया जाएगा. यह अलर्ट 800 केन्द्रों से भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी किया जायेगा.
  3. लगभग 450 शहरों के लिए पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल और अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान मिलेगा.
  4. दिन में 2 बार अगले 5 दिनों का सभी जिलों के लिए रंग आधारित (लाल, पीला, नारंगी) अलर्ट जारी होगा .
  5. हर 10 मिनट में राडार इमेज अपडेट होगी सम्बंधित स्टेशन द्वारा.
Courtesy- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)

कहाँ से Download कर सकते हैं-Mausam App )

यह ऐप Android और IOS दोनों वर्ज़न में उपलब्ध है. मौसम ऐप (Mausam App) गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐपल के ऐप स्टोर (Apple App Store) पर उपलब्ध है. जिसे आप Download कर एकदम फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. या निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर आप इसे Download कर सकते हैं. 

Mausami Bimari Bachne Ka Tarika

मौसम की बिमारियों से बचने के बहुत सरे तरीके जानने के लिए आप इस बुक को ज़रूर पढ़ें. यह बुक Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक में से एक है. आप भी इसे ज़रूर पढ़ें. 

Save Extra with 4 offers
  • Bank Offer (4): 10% Instant discount with AU Bank Debit Cards Here’s how 
  • Get 5% up to Rs. 1500 Instant Discount on Bank of Baroda Credit EMI transactions Here’s how 
  • Get 5% up to Rs. 1500 Instant Discount on HSBC Credit Card EMI transactions Here’s how 
  • 5% Instant discount with HSBC Cashback card Here’s how 

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Mausam Vibhag Ki Jankari Dekhne Wala App Free Download In Hindi”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment