Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 | मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत में लॉन्च, 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं

Maruti Suzuki Alto K10  को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. शुरुआती एक्स-शोरूम 3.99 लाख रुपये तक जा सकता है.  इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि  दे कर बुक कर सकते हैं. ऑल्टो K10 को ऑनलाइन या अधिकृत के पास से बुक किया जा सकता है. इस मॉडल को ऑल्टो 800 का बड़ा भाई माना जा रहा है. कंपनी ने इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में तैयार किया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसमें मारुति सुजुकी एस.प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा बनती हैं. इसे 20 सालों से बेची जा रही ऑल्टो का अपडेटेड मॉडल माना जा रहा है.यह भारतीय बाजार में ऑल्टो K10 की वापसी का प्रतीक है और इसकी बिक्री मौजूदा ऑल्टो 800 के साथ की जाएगी.

  • मारुति ने ऑल्टो K10 का नया वर्जन मार्केट में उतारा
  • कंपनी ने इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में तैयार किया है
  • 11,000 रुपए में ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं

लुक और डिजाइन
पांचवीं पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Alto K10 में ब्लैक मेश के साथ पूरी तरह से नए स्टाइल के ग्रिल दिए गए हैं। ग्रिल का साइज पुराने मॉडल जैसा दिखता है। हेडलैम्प्स, फ्रंट बंपर और बोनट भी काफी अलग दिखते हैं। साइड प्रोफाइल और रियर भी नए लुक के साथ आते हैं। यह दिखने में मारुति सुजुकी सेलेरियो की तरह है। ग्राहक नए Alto K10 के लिए दो कस्टमाइजेशन पैकेज – इम्पैक्टो और ग्लिंटो में से कोई भी चुन सकते हैं। हैचबैक 13.0-इंच के व्हील्स मिलते है।

इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 एक नई पीढ़ी के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है। 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 rpm पर 66 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई Celerio, WagonR और S-Presso में भी लगा है। AGS गियरबॉक्स के अलावा, मारुति सुजुकी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। इंजन 24.90 kmpl का माइलेज देता है। 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *