Janam Kundali By Date Of Birth And Time In Hindi

Janam Kundali By Date Of Birth And Time In Hindi

कुंडली के महत्व को देखते हुए आज यहां पर हम आपके कई सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट “Janam Kundali By Date Of Birth And Time In Hindi मैं लेकर आए हैं. जन्म कुंडली क्या होती है ? जन्म कुंडली का महत्व क्या है ? नाम जन्मतिथि, समय और जन्म स्थान के आधार पर जन्म कुंडली कैसे बनती है ? कैसे हम फ्री में जन्म कुंडली बना सकते हैं ? साथ ही आज इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे फ्री ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से कुंडली बना सकते हैं. इस प्लेटफार्म के माध्यम से कुंडली बनाना बहुत ही आसान होगा जिसके लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी की आवश्यकता होगी.

भारतीय सभ्यता में जन्म कुंडली का महत्व बहुत ही अधिक माना जाता है. विशेषकर हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म से लेकर उसके विवाह, व्यवसाय आदि में भी कुंडली की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जैसे ही कोई भी बच्चा जन्म लेता है तो माता-पिता जन्म के समय और स्थान के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा बच्चे की कुंडली जरूर बनवाते हैं. इसी कुंडली के आधार पर बच्चे का नामकरण किया जाता है. कुंडली के आधार पर ही भविष्य में उस बच्चे इस शिक्षा दीक्षा, नौकरी व्यवसाय, विवाह आदि किए जाते हैं. इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय समाज में कुंडली का इतना बड़ा महत्व है.

कुंडली की महत्ता देखते हुए आज हम आपके लिए इस पोस्ट “Janam Kundali By Date Of Birth And Time In Hindi” में ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसके आधार पर आप स्वयं ही बच्चे की कुंडली बना सकते हैं. यदि आप कुंडली के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, कुंडली में उपस्थित गुण, दोष, योग, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं. तो आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

जन्म कुंडली क्या है ?

कुंडली का मतलब होता है लेखा-जोखा या रिकॉर्ड. तू इस तरह से जन्म कुंडली को हम किसी व्यक्ति के जीवन के रिकॉर्ड यानी कि लेखा-जोखा कह सकते हैं. जन्मकुंडली को इसीलिए जन्म पत्रक या पत्र भी कहा जाता है. जन्म कुंडली में किसी व्यक्ति के संपूर्ण जीवन का ब्यौरा मौजूद होता है. व्यक्ति का जन्म, तिथि, समय स्थान, ग्रह नक्षत्र, गुण, दोष आदि का संपूर्ण समावेश होता है. साथ ही जन्म कुंडली में यह भी दर्शाया जाता है की का स्वास्थ्य, व्यक्ति की शिक्षा, नौकरी एवं व्यवसाय, वैवाहिक जीवन आदि कैसा होगा. कुंडली में उपस्थित यह सभी जानकारी ग्रहों की स्थिति और योग के आधार पर की जाती है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की जन्म कुंडली व्यक्ति का वह रिकॉर्ड व पत्र होता है जिसमें व्यक्ति के जीवन में होने वाली भविष्य की घटनाओं और उसके प्रभाव का वर्णन होता है.

Janam Kundali Kaise Dekhe In Hindi

कुंडली बनाने के लिए अवश्यक जानकारी क्या है ?

ही व्यक्ति की कुंडली बनाने के लिए कुछ जानकारियों की आवश्यकता होती है. यह जानकारी उसके जन्म से संबंधित होती है जो कि हमें जन्मकुंडली बनाने के लिए जरूरी होती है. इसी जानकारी के आधार पर कोई भी विशेषज्ञ व्यक्ति की जन्म कुंडली बनाता है. यह जानकारी हमारे लिए तो बहुत साधारण समझ में आती है लेकिन इसका महत्व कुंडली में बहुत ही अधिक होता है. इसलिए जन्मकुंडली बनाते समय इन जानकारियों को एकदम सही सही बताना चाहिए. यह जानकारी निम्न है

  • नाम: व्यक्ति का पूरा नाम.
  • लिंग: व्यक्ति का लिन्न महिला या पुरुष. 
  • दिनांक: व्यक्ति की जन्म तारीख , माह एवं वर्ष.
  • जन्म स्थान: व्यक्ति के जन्म स्थान की जानकारी जहाँ पर उसका जन्म हुआ है.

इन जानकारियों के आधार पर आप कुंडली सॉफ्टवेयर या विशेषज्ञों द्वारा किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली बनवा सकते हैं.

जन्म कुंडली की आवश्यकता क्यों होती है ?

ज्योतिष विद्या के अनुसार जन्म कुंडली के बहुत अधिक फायदे हैं. जन्म कुंडली के आधार पर आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के दुष्प्रभाव का समाधान कर उनसे बच सकते हैं. साथ ही कुंडली के और भी बहुत महत्व है. कुछ महत्वपूर्ण कारणों को नीचे दर्शाया गया है. जिसके आधार पर यह निर्णय ले सकते हैं की हमें जन्म कुंडली बनाने की आवश्यकता क्यों होती है.

  • कुंडली के आधार पर आप अपनी क्षमताओं का आकलन कर भविष्य में बहुत अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
  • कुंडली में उपस्थित ग्रहों की जानकारी के आधार पर आप उनकी उपासना कर जीवन में समृद्धि और सुख की प्राप्ति कर सकते हैं.
  • कोई भी व्यक्ति कुंडली में उपस्थित स्वास्थ्य और रोग का अवलोकन कर आप बेहतर स्वास्थ्य अपने जीवन में पा सकते हैं.
  • कुंडली की सहायता से आप अपने जीवन में नौकरी और व्यवसाय में आने वाली अड़चनों को पहचान कर काफी अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
  • जन्म कुंडली की सहायता से आप मंगल दोष, नाड़ी दोष, भकूट दोष आदि का भी पता लगा सकते हैं.
  • वैवाहिक जीवन में भी जन्म कुंडली का बहुत बड़ा महत्व है. जन्म कुंडली के आधार पर आप सही जीवनसाथी का चुनाव कर वैवाहिक जीवन को सफल बना सकते हैं.
  • इस तरह से आप कुंडली के आधार पर अपने पूरे जीवनकाल का अवलोकन कर अपने जीवन को बहुत अधिक सफल बना सकते हैं.

जन्म कुंडली कैसे देखें ?

कुंडली बनाने और देखने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन ही है. आप इसी माध्यम से किसी भी व्यक्ति की कुंडली बना सकते हैं और देख सकते हैं. अगर आप को कुंडली देकना सीखना है तो आप को पहले ज्योतिष शास्त्र को सीखना पड़ेगा. अगर आप को कुंडली की सटीक जानकारी चाहिए तो आप को किसी अच्छे ज्योतिष के पास ही जाना होगा.

कुंडली देखने के लिए आप को ग्रह और नक्षत्रों का ज्ञान होना चाहिए. कुंडली में 12 घर होते हैं इन घरों में 12 राशियाँ होती हैं. कुंडली देखने के लिए आप को हर राशी का भाव पता होना चाहिए. इन भावों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं की जाकारी का अनुमान लगया जाया है.

जब आप ऑनलाइन कुंडली बनाते हैं तो आप को उसे सम्बंधित डिटेल्स भी ऑनलाइन मिल जाती है. जो की बहुत ही आसान शब्दों में होती है. आप इसे आसानी से पढ़ और समझ सकते हैं. आप को बस ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्ति का जाम, जन्म तारीख, समय और स्थान भरना होता है.

Janam Kundali Kaise Dekhe In Hindi

जन्म कुंडली कैसे बनाएं ?

अब तक आप यह जान ही गए होंगे कि जन्म कुंडली क्या होती है जन्म कुंडली का हमारे जीवन में क्या महत्व है. अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा की हम जन्म कुंडली कैसे बनाएं. वैसे तो मैं आपको यही बोलना चाहूंगा कि आप जन्म कुंडली बनाने के लिए किसी अच्छे ज्योतिष से संपर्क जरूर करें. यदि आप खुद ही जन्म कुंडली बनाना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म की जानकारी लेकर आए हैं. जिसकी सहायता से आप एकदम फ्री नाम जन्म तिथि और जन्म स्थान के आधार पर जन्म कुंडली बना सकते हैं. तो चलिए अब हम एक-एक कर इन सारे ऑनलाइन जन्म कुंडली वेबसाइट के बारे में जानते हैं.

5 Best Online Kundali Making Website

1. AstroSage

इस लिस्ट में पहला नाम आता है AstroSage ऑनलाइन कुंडली मेकिंग वेबसाइट का. AstroSage एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसकी सहायता से आप एकदम फ्री कुंडली बना सकते हैं. यह सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऑनलाइन कुंडली वेबसाइट है. इस वेबसाइट की सहायता से आप कुंडली बनाने के साथ-साथ कुंडली मिलान, दैनिक राशिफल, मंगल दोष, ज्योतिष से बाद आदि काम कर सकते हैं.

AstroSage से कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें. Click Here

2. Astroyogi

अब हम बात करेंगे इस लिफ्ट के दूसरे ऑनलाइन कुंडली मेकिंग प्लेटफार्म के बारे में. वैसे तो इस कुंडली सॉफ्टवेयर को हम पहला स्थान भी दे सकते हैं क्योंकि इसके ऊपर दिए गए कुंडली सॉफ्टवेयर और इसमें दी गई फ्री सुविधाओं में कोई अंतर नहीं है. दोनों ही कुंडली सॉफ्टवेयर बहुत ही अच्छे हैं. इन पर मिलने वाली सुविधाएं भी काफी अधिक है. Astroyogi कुंडली सॉफ्टवेयर की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति की एकदम फ्री कुंडली बना सकते हैं. साथ ही इसमें आपको विभिन्न कुंडली चार्ट जैसे लग्न चार्ट, नवमन्षा चार्ट, चंद्र चार्ट, सूर्य चार्ट, चलित चार्ट आदि एकदम फ्री मिलते हैं. इसके माध्यम से आप कुंडली में उपस्थित गुण एवं दोषों का भी पता कर सकते हैं.

Astroyogi से कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें. Click Here

3. Online Jyotish

जैसा किसका नाम है वैसा ही इसका काम है. जी हां ऑनलाइन ज्योतिष पर आपको ज्योतिष की सुविधाएं ऑनलाइन मिलती हैं. इस पर कई सारी सुविधाएं आपको एकदम फ्री मिलती है. Online Jyotish के माध्यम से आप जन्मपत्री, जन्म कुंडली, नवजात जन्मपत्री राशिफल आदि जान सकते हैं. साथ ही इस पर आपको कई सारी अन्य भाषाओं जैसे गुजराती मराठी तेलुगू तमिल में भी ऑनलाइन ज्योतिष की सुविधाएं मिलती है. इसके द्वारा बनाई गई कुंडली में आपको जन्म विवरण, पंचांग विवरण, घात चक्र, भाग्यशाली हालात, ग्रह स्थित, दोष और परिहार आदि की जानकारी मिलती है.

Online Jyotish से कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें. Click Here

4. mPanchang

वैसे तो mPanchang उपलब्ध सुविधाएं प्रीमियम सुविधाएं हैं जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं. लेकिन इस पर जन्मकुंडली आप फ्री बना सकते हैं. इस पर जन्म कुंडली बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी की आवश्यकता होती है. जिस व्यक्ति की कुंडली बनाना है. आपको उसका नाम, जन्मतिथि, जन्म का समय और स्थान पता होना चाहिए. mPanchang पर आप यह जानकारी भरकर एकदम फ्री जन्म कुंडली बना सकते हैं. इसके द्वारा बनाई गई कुंडली में आपको लग्न चार्ट, चंद्र चार्ट के अलावा सभी 7 घरों के प्रभाव का वर्णन होता है.

mPanchang से कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें. Click Here

5. Prokerla

अब हम बात करेंगे अपनी लिस्ट के पांचवें ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेयर के बारे में. Prokerla एक बहुत ही बड़ा और पॉपुलर एस्ट्रोलॉजी प्लेटफॉर्म है. इस एस्ट्रोलॉजी प्लेटफार्म पर आपको लगभग सारी एस्ट्रोलॉजी सर्विस मिल जाएंगी जैसे, कुंडली बनाना, कुंडली मिलान करना, बर्थ चार्ट, नक्षत्र, राशिफल, रत्न आदि बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है. इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है कि इस पर आप फ्री कुंडली बना सकते हैं. साथ ही इसमें आपको हिंदी ऑप्शन में भी फ्री कुंडली बनाने की सुविधा मिलती है. कुछ सुविधाओं के लिए इस पर आपको पैसे भी देने पड़ते हैं. लेकिन यह एक काफी अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफार्म भी है.

Prokerla से कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें. Click Here

Janam Kundali By Date Of Birth And Time In Hindi


यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Janam Kundali By Date Of Birth And Time In Hindi” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *