‘हिन्दवी’- रेख़्ता फ़ाउंडेशन का नया उपक्रम www.hindwi.org

रेख़्ता फ़ाउंडेशन (Rekhta Foundation) ने 31 जुलाई 2020 को महान लेखक, उपन्यासकार, कहानीकार प्रेमचंद जी के 140वीं जयंती के अवसर पर एक नया उपक्रम “हिन्दवी” (hindwi.org ) चालू किया है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी द्वारा इसकी शुरुआत की है. रेख़्ता फ़ाउंडेशन ने  ‘हिन्दवी’ का  डिजिटल शुभारंभ किया है. इस अवसर पर  प्रसिद्ध कवि अशोक वाजपेयी और मशहूर कवि राजेश जोशी जी भी मौजूद थे. इस अवसर पर हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार रघुबीर यादव, दिव्या दत्ता,  स्वानंद किरकिरे, मानव कॉल, रजत कपूर और लुबना सलीम आदि ने कुछ प्रसिद्ध हिंदी कविताओं का पाठ भी किया.

रेख़्ता फ़ाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ ने कहा, ‘’उर्दू शाइरी और अदब में रेख्ता की सफलता के साथ ही हिंदी साहित्य के लिए भी रेख़्ता फ़ाउंडेशन कुछ करे, यह उम्मीद हमसे बराबर की जाती रही है. हिंदवी को लॉन्च करना हमारी तरफ़ से इस ज़रूरत को ही पूरा करने का एक छोटा-सा प्रयास है. हम यह भी मानते हैं कि इससे दो बहन भाषाएँ (हिंदी और उर्दू) एक-दूसरे के और निकट आएंगी.” ऑनलाइन 

एक परिचा -हिन्दवी

“हिन्दवी” रेख़्ता फ़ाउंडेशन  का एक नया उपक्रम है. यह हिंदी साहित्य ऑनलाइन संग्रह है. इस उपराम का उद्देश्य लोगों तक हिंदी साहित्य को पहुचना है. इस वेबसाइट (www.hindiwi.org)  पर इस समय 500 से ज़्यादा कवियों की 10,000 से अधिक काव्य-रचनाएँ उपलब्ध हैं. यहाँ पर हिंदी काव्य को अलग अलग वर्गों में बाँटा गया है ताकि लोगों को सहजता हो. साथ ही समकालीन कवियों की विषयावर कविता एक स्थान पर एकत्र है. इसके साथ ही वियों, लेखकों और कलाकारों की आवाज़ में उनकी रचनाओं को ऑडियो और वीडियो रूप में भी रखा गया है. हिन्दवी  पर आप को  ‘ई-पुस्तक’ भी मिलेगी. जिसमे हिंदी की पुरानी किताबों के साथ-साथ हिंदी कविता और साहित्य से संबंधित आधुनिक पुस्तकें भी मिलेंगी.  

हिन्दवी’ पर उपलब्ध ई-पुस्तक पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

Source- www.hindwi.org

जाने क्या है -रेख़्ता फ़ाउंडेशन

रेख़्ता फ़ाउंडेशन एक उर्दू भाषा, साहित्य और संस्कृति का  Public Charitable Trust है. इसकी शुरुवात 30th May-2012 को हुई थी. www.rekhta.org दुनिया में उर्दू कविता और साहित्य के लिए सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. यहाँ पर 25,000 से अधिक ग़ज़ल, 4,500 नज़्म 2,500 से अधिक कवियों द्वारा प्रस्तुत की गई है. यह वेबसाइट साहित्य प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. इस वेबसाइट पर मिलियन से अधिक विजिटर्स है. जो लगभग  दुनिया के  सभी 190 देशों से आते है. यहाँ पर उर्दू  ग्रंथों को स्कैन कर उपलोड किया गया है. लगभग 30,000 e-book इस पर अपलोड की जा चुकी है. रेख़्ता फ़ाउंडेशन छात्रों और युवाओं के बीच उर्दू कविता और साहित्य के लिए जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन  करता रहता है. 

रेख़्ता फ़ाउंडेशन के अन्य उपक्रम

जाने कौन हैं रेख़्ता फ़ाउंडेशन संस्थापक

Founder of Rekhta Foundation
Scours- www.hindwi.org

संजीव सराफ़ जी है रेख़्ता फ़ाउंडेशन के संस्थापक. इनकी प्रारंभिक शिक्षा सिंधिया स्कूल से हुई. इसके बाद इन्होंने IIT Kharagpur से 1980 में ग्रेजुएशन किया. संजीव सराफ़ जी Polyplex Corporation Limited के Chairperson,Director और Shareholder  भी हैं. Polyplex ,  PET Film बनानेवाली सबसे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. उन्होंने ‘मनुपत्र’ नामक क़ानूनी सूचना उपलब्ध करनेवाली वेबसाइट भी बनाई है. पर्यावरण से गहरे लगाव के कारण उन्होंने Renewable Energy में भी अपना काफी योगदान दिया है.

श्री सराफ़ उदार और मानवतावादी व्यक्ति हैं. मानव जीवन के लिए इन्होने कई महत्वपूर्ण काम किये है. इनके द्वारा एक चैरिटेबल स्कूल भी चलाया जा रहा है जिसमें 1200 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं. संजीव सराफ़ जी का साहित्य के प्रति काफी गहरा लगाव है. सराफ़ जी का उर्दू शायरी से भी काफी गहरा व है. और उन्हों ने उर्दू लिपि भी सीखी है. साथ ही साथ उनका चित्र कला और संगीत में भी लगाव है.

शोशल मिडिया पर “हिन्दवी” को फॉलो करें

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “‘हिन्दवी’- रेख़्ता फ़ाउंडेशन का नया उपक्रम” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 thoughts on “‘हिन्दवी’- रेख़्ता फ़ाउंडेशन का नया उपक्रम www.hindwi.org”

Leave a Comment