Kundli Matching Software Free Download Full Version for Windows 7

Kundli Matching Software Free Download Full Version for Windows 7

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं आज का समय आधुनिक समय है. हम एक टेक्नोलॉजी युग में रह रहें हैं. प्राचीन काल से लेकर आज के इस आधुनिक युग में भी कुंडली का महत्व बरकरार है. आज के समय में भी हर कोई अपनी या अपने बच्चों की कुंडली बनवाना चाहता है. पहले के समय में लोग कुंडली बनवाने के लिए वेद ऋषि के पास जाया जरते थे. आज के समय में आप टेक्नोलॉजी का यूज़ कर खुद भी कुंडली बना सकते हैं. आज हम आप को इस ब्लॉग पोस्ट में Kundli Matching Software Free Download Full Version for Windows 7 के बारे में बताएँगे. जिसे डाउनलोड कर आप खुद भी किसी व्यक्ति की कुंडली बना सकते हैं.

कुंडली बनाना क्यों ज़रूरी है ?

देखा जाए तो भारतीय परंपरा में हर माता पिता अपने बच्चे की कुंडली ज़रूर बनवाते हैं. कुंडली के माध्यम से आप बच्चे के जीवन काल में होने वाली घटनाओ और उनके प्रभाव का पहले से आंकलन कर सकते हैं. इससे आप समय रहते बच्चे की कुंडली में उपस्थित दोषों के निवारण का उपाय कर सकते हैं. नीचे कुछ महत्वपूर्ण कारण दिए गए हैं जिसके आधार पर आप यह कह सकते हैं की कुंडली बनाना बहुत ज़रूरी है.

  • कुंडली के द्वारा आप जीवन में होने वाली घटनाओ का पहले से अनुमान लगाकर उनेक दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.
  • कुंडली की सहायता से आप अपनी क्षमताओं का आंकलन कर जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं.
  • सही कुंडली मिलान की कर आप अपने वैवाहिक जीवन को सफल बना सकते हैं.
  • कुंडली की सहायता से आप नौकरी एवं व्यवसाय में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसकी सहायता से आप अपने स्वास्थ में अपूर्व सफलता पा सकते हैं. 
  • कुंडली की सहायता से आप अपने सम्पूर्ण जीवन काल का आंकलन कर सकते हैं.

LifeSign Mini Kundli Matching Software Free Download Full Version

दोस्तों अब हम बात करेंगे Astro-Vision निर्मित “LifeSign Mini®1.2” Free Kundli Matching Software के बारे में. यहां पर हम जिस Free Kundli Matching Software LifeSign Mini®1.2 के बारे में बात कर रहें हैं वह Astro-Vision द्वारा एकदम Free Download और Use के लिए उपलब्ध है. इस Software के द्वारा आप जन्म कुंडली बनाने के साथ साथ कुंडली मिलान, ज्योतिष गणना तथा भविष्यवाणी भी कर सकते हैं. यह हिंदी के साथ साथ 12 भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध है. इसके लगभग 9 MILLION कस्टमर हैं. इसे आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Download कर सकते हैं.

Features of LifeSign Mini Kundli Matching Software

  • यह सॉफ्टवेर एकदम फ्री है आप इसे डाउनलोड कर यूज़ कर सकते हैं.
  • यह हिंदी के साथ साथ  English,Bengali, Telugu, Tamil, Marathi, Kannada, Malayalam और Oriya में भी उपलब्ध है.
  • LifeSign Mini Kundli सॉफ्टवेयर Windows OS पर अच्छी तरह से काम करता है.
  • इस पर आप कुंडली बनाने के साथ साथ कुंडली मिलान भी कर सकते हैं.
  • इस सॉफ्टवेर में North Indian, South Indian, Bengali and Kerala रीजन में भी कुंडली रिपोर्ट उपलब्ध है.

कुंडली बनाने के लिए किन जानकारियों की आवश्यकता होती है ?

किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने यह मैच करने के लिए 3-4 जानकारियों की आवश्यकता होती है जो निचे दी गयी हैं.

  • Name- जिस व्यक्ति की कुंडली बनानी या मैच करानी है उसका पूरा नाम.
  • Gender- व्यक्ति का लिंग (महिला है या पुरुष).
  • Date Of Birth- व्यक्ति किस तारीख को पैदा हुआ, माह एवं वर्ष सहित.
  • Time Of Birth- व्यक्ति किस समय पैदा हुआ (HH:MM:SS).
  • Place of Birth- व्यक्ति किस जगह पैदा हुआ इसकी पूरी जानकारी.

Some Free Kundli Matching Software

आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर कुंडली बनान चाहते हैं. हम आप को कुछ ऐसे ऑनलाइन कुंडली मैचिंग वेबसाइट के बारे में भी बता रहें हैं. जहाँ से आप बिना किस सॉफ्टवेयर के ही कुंडली बना और मैच करा सकते हैं. इन वेबसाइट की लिस्ट निचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक कर इसे एकदम फ्री यूज़ कर सकते हैं.

  1. AstroSage
  2. mPanchang 
  3. Vedik Rishi 
  4. Onlinejyotish 
  5. Astrovidhi 
  6. My Kundali
  7. Hindi Lok 

Some Free Android Kundli Matching Software

आप में से बुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जो इस पोस्ट “Kundli Matching Software Free Download Full Version” को अपने मोबाइल फ़ोन पर पढ़ रहें होंगे. आप को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हम आप के लिए कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन की लिस्ट भी ले कर आये हैं. जिन्हें आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी यूज़ कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Kundli Matching Software Free Download Full Version for Windows 7” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *