समय के साथ साथ Google अपने सर्च रिजल्ट में बदलाव करता जा रहा है. Google यूज़र के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कुछ नया करता रहता है. Google चाहता है की हर सर्च रिजल्ट इतना ऑप्टिमाइज़ हो की यूज़र को किसी दूसरी जगह या पोस्ट या पेज पर जाना न पड़े. यूज़र जो कुछ सर्च कर रहा है उसे सबसे ज्यादा रेलेवेंट रिजल्ट मिले.
Google चाहता है की उसके यूज़र को सर्च रिजल्ट पर बिना क्लिक करे ही सारी जानकारी मिल जाये. इस तरह से ऑप्टिमाइजेशन की वजह से ही Zero Click Searches और No Click Searches रिजल्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है.
ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) सर्च क्या है ?
Zero Click Searches या No Click Searches, Search Engine (Google) पर खोजी गयी ऐसी Query होती है जिसका उत्तर यूज़र को Search Engine Result Page (SERP) पर ही मिला जाता है और यूज़र बिना किसी लिंक पर क्लिक करे ही प्राप्त रिजल्ट से ही काफी संतुष्ट होता है. इस तरह के Search Result को ही Zero Click Searches या No Click Searches कहते हैं.
Search Engine Journal की एक पोस्ट के अनुसार 34.4% डेस्कटॉप पर और 62.5% मोबाइल पर यूज़र Search Result Links पर क्लिक नहीं करते. क्यों की उन्हें उनके जवाब Search Engine Result Page (SERP) पर ही मिल जाते हैं.
क्यों यूज़र सर्च रिजल्ट लिंक पर क्लिक नहीं करते ?
ऐसा क्या कारण है की कोई यूज़र सर्च रिजल्ट लिंक पर क्लिक नहीं करता ? इसका एक ही जवाब है की Search Engine (Google) अपने यूज़र को इतना ऑप्टिमाइज़ और समराइज़ कर रिजल्ट दिखा देता है की यूज़र को किसी Search Result Links पर जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. Search Engine (Google) ऐसा Featured Snippets (फ़ीचर्ड स्निपिट) की सहयता से करता है. निचे हम आप को कुछ Featured Snippets और Search Result के Example भी दिखायेंगे जिससे आप इसे और भी आसानी से समझ सकते हैं.
सबसे ज्यादा ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) वाले सर्च रिजल्ट के Example
- Convert Related Query– How Many Meter in 1Km, 1 USD to INR,
- Top 10 Related Query :- Top Ten Country, Top 10 Cricket Team, Top 10 Leader In The World.
- Meaning Related Query :- Blog Meaning In Hindi, Vaccine Meaning In Hindi,
- Definition Related Query :-
ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) वाले सर्च रिजल्ट के कुछ अन्य उदाहरण
- Best
- Number
- Age
- Best
- Number
- Age
- Cost
- Time
- Vs
- Temperature
- Table
ऊपर दिए गए Examples को देख कर अब आप समझ ही गए होंगे की कोई यूज़र Search Result Links पर क्लिक क्यों नहीं करता है. इसका सीधा सा एक की कारण है की अगर सर्च इंजन यूज़र को Search Engine Result Page (SERP) पर ही उसकी Query का जवाद दे देता है और वह उससे पूरी तरह से संतुष्ट भी होता है तो वह किसी भी Search Result Links पर क्लिक नहीं करता है
अपने ब्लॉग पोस्ट को ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) सर्च रिजल्ट में आने से कैसे कम करें ?
अब किसी भी ब्लॉगर के सामने एक सबसे बड़ी समस्या यह आती की की वह अपने ब्लॉग पोस्ट को ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) में आने से कैसे रोके. देखिये हम आप को यह बता दें की गूगल हमेशा यही चाहता है की उसके यूज़र का Experience हमेशा अच्छा हो. इस लिए Google सर्च रिजल्ट को Summary या Featured Snippets के रूप में कई बार दिखता है. अब एक ब्लॉगर को यह करना होगा की वह ऐसे पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लिखे जिससे उसकी पोस्ट Featured Snippets में आसके. इस तरह से पोस्ट लिखने पर उसका Click Through Rate (CTR) बढेगा और ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) रेट भी घटेगा.
अपनी पोस्ट को गूगल के Featured Snippets में कैसे लायें ?
दोस्तों आप के ज़ीरो क्लिक (नो क्लिक) के बारे में जानने के बाद अब आप के मन में यह सवाल आजने लगा होगा की हम अपनी पोस्ट को गूगल के Featured Snippets में कैसे लाये. आप के इसी सवाल के बाद मैंने बहुत सारी रिसर्च की और मुझे दो विडियो मिले जिसे देख कर आप को अपने पोस्ट को गूगल के Featured Snippets में लाने में काफी सहायता मिलेगी.
यह भी पढ़े:-
- Bharat E Market Kya Hai
- Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2021.
- Top 10 Business Ideas in Hindi.
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- जाने कैसे सागवन की खेती से आप बन सकते हैं करोड़पति ?
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “What Is What Is Zero Click Searches In Hindi In Hindi | ज़ीरो क्लिक सर्च क्या है ” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.