जबसे कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ है. पूरी दुनिया में काम करने का तरीका बदलता जा रहा है. डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग बढ़ता जा रहा है. चाहे हम किसी भी फील्ड की बात करें जैसे लर्निंग, पेमेंट, मनोरंजन हर जहग डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का महत्त्व बढ़ता जा रहा है. आज हर प्रोफेशनल डेली लाइफ में आने वाली समस्या का समाधान डिजिटल तरीके से खोजने में लगा है. आज इस पोस्ट “Airmeet App Kya Hai” में हम प्रोफेशनल्स की की लाइफ में होने वाले डिजिटल बदलाव को भी देखेंगे.
जिस तरह से डिजिटल डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का चलन बढ़ रहा है. कंपनियों के कामकाज का तरीक़ा भी बदलता जा रहा है. कंपनियों में होने वाली मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है. ऑफलाइन होने वाले सेमिनार भी ऑनलाइन वेबिनार में बदल गए हैं. आज के परिवेश को देखते हुए ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा वाले प्लेटफ़ॉर्म काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. जिस तरह से इन सुविधाओं की मांग बढ़ती जा रही है. उपयोगकर्ताओं ने भी इन प्लेटफ़ोर्म की सुविधाओं को परखना शुरू कर दिया है. इन प्लेटफ़ोर्म की सुरक्षा, प्राइवेसी, सरलता और इंटरफ़ेस जैसे अहम पैमानों की जानकारी तलाशने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए आज हम आप के लिए एक बहुत ही खास प्लेटफ़ोर्म Airmeet की जानकारी ले कर आये हैं.
Airmeet क्या है ?
Airmeet भारत में तेज़ी से बढ़ता Video Conferencing और Online Events Platform है. आज के समय में Airmeet, कम्यूनिटी और संस्थाओं के लिए उनकी ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग, वर्कशॉप, इवेंट और मीट-अप, वेबिनार आदि के लिए एक बेहद आसान और इंटरैक्टिव सुविधाओं से लैस प्लेटफ़ोर्म बन गया है. Airmeet की सबसे खास बात यह है की इसका लक्ष्य, प्रोफेशनल्स को बेहद आसान और सभी ज़रूरी सुविधाओं से लैस वर्चुअल इवेंट्स प्लेटफॉर्म को एक ही जगह मुहैया करना है.
इसकी एक और खास बात यह है की Airmeet को बिज़नेस इंडस्ट्री और लीडर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. इसका Social Lounge प्रतिभागियों को काफी आकर्षित करता है. या प्रतिभागियों को रियल कनेक्शन का अनुभव कराता है. इस प्लेटफ़ोर्म पर आपको LIVE ब्रॉडकास्ट के साथ साथ अत्यधिक स्केलेबल, सुरक्षित क्लाउड आधारित सुविधाएँ मिलती है.
Airmeet Demo | कैसे एयरमीट उपयोग करें ?
Airmeet Download कहाँ से करे ?
आप Airmeet को Airmeet Official Website से भी Download कर सकते हैं साथ ही हम आप को Android और IOS App के लिए निचे अलग अलग बटन दे रहें है जिसके द्वारा भी आप Download कर सकते हैं.
Airmeet के बारे में अकसर पूंछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Airmeet App क्या है ?
Airmeet एक ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग, वर्कशॉप, इवेंट और मीट-अप, वेबिनार आदि कंडक्ट करने का प्लेटफ़ॉर्म है.
Airmeet के फाउंडर कौन हैं ?
IIT के पूर्व छात्र और Commonfloor के को-फाउंडर ललित मंगल ने विनय कुमार जस्सी और मनोज कुमार सिंह ने मिल कर Airmeet की शुरुआत की है.
Airmeet की शुरुआत कब हुई है ?
Airmeet की स्थापना 2019 में हुई है.
क्या Airmeet इंडियन है ?
हा , क्यों की यह भारतियों द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप है.
क्या Airmeet सुरक्षित है ?
इसके कस्मेंटमर लिस्ट में Redpoint (अमेरिका), Florida International University (अमेरिका), Accel Partners, IET (भारत), Nasscom (भारत) और BARK (जापान) जैसे अन्य कई बड़े नाम शामिल है. अगर ये भरोसा कर सक्रते हैं तो हम भी कर सकते हैं.
Airmeet कैसे यूज़ करें ?
ऊपर हमने Airmeet का Demo Video लगाया है जिसे देख कर आप इसे यूज़ करना सीख सकते हैं.
कितने लोग एक साथ Airmeet को ज्वाइन कर सकते हैं ?
Airmeet पर आप 100 Participants तक फ्री होस्ट कर सकते हैं और इस पर 100K Audience तक ज्वाइन कर सकते हैं.
कितना चार्ज लगता है Airmeet यूज़ करने का ?
सिंगल organizer के लिए 100 registrations per event फ्री है. इसके बाद मिनिमम $99/Month चार्ज लगता है.
Airmeet App Download कैसे करें ?
आप Airmeet App Play Store या IOS Store से Download कर सकते हैं. या Airmeet Official Website से भी कर सकते हैं.
Play स्टोर से Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें Download Now
यह भी पढ़ें:-
- Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2021.
- Top 10 Business Ideas in Hindi
- जाने कैसे सागवन की खेती से पैसे कमा सकते है.
- घर से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Sabse Jyada Munafa Wala Business
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Airmeet App Kya Hai” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.