पीएम श्री योजना

PM SHRI Yojana Details in Hindi | पीएम श्री योजना क्या है ?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूलों को अपडेट करने और छात्रों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम PM SHRI (Prime Minister School for Rising India) रखा है. इस योजना की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी गई. पीएम श्री योजना की शुरुआत शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2022 को की गई है. Prime Minister School For Rising India (PM-SHRI) योजना के अंतर्गत देश की 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. इन सभी स्कूलों को मॉडल स्कूल के तर्ज पर तैयार किया जाएगा. पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल एवं अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया जाएगा. आज इस पोस्ट के माध्यम से हम पीएम श्री योजना के बारे में जानेंगे. पीएम श्री योजना क्या है? पीएम श्री योजना क्यों शुरू की गई है? पीएम श्री योजना की क्या विशेषताएं हैं? PM SHRI Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा जरूर‌ पढ़ें.

पीएम श्री योजना क्या है (PM SHRI Yojana Kya Hai)

PM SHRI (Prime Minister School for Rising India) School Scheme:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर PM SHRI (Prime Minister School for Rising India) School Scheme शुरुआत की है. PM SHRI Yojana के अंतर्गत देश के 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है. स्कूलों को आधुनिक स्तर पर तैयार किया जाएगा. यह सभी स्कूल मॉडल स्कूल की तर्ज पर तैयार किए जाएंगे और देश के सभी राज्यों में बनाए जाएंगे. स्कूलों को अपग्रेड करने का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और राज्य सरकार को इन स्कूलों की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट क्लासरूम, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. पीएम श्री स्कूल योजना के द्वारा आम नागरिकों के बच्चों को भी शिक्षा के आधुनिक तरीके से जोड़कर विकसित और समृद्ध बनाया जाएगा.

PM SHRI School Scheme Summary

योजना का नामपीएम श्री योजना
योजना की शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
योजना प्रारंभ तिथि 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे के अवसर पर
साल 2022
योजना का उद्देश्यपुराने स्कूलों को अपग्रेड करना और उन्हें अधुनकी माध्यम से जोड़ना
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे14,500 स्कूल
योजना का प्रकारकेंद्र सरकारी योजना

पीएम श्री योजना का उद्देश्य ( PM SHRI Yojana Objectives)

पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य देश के 14500 पुरानी स्कूलों को अपग्रेड करना है. पीएमश्री स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा और इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा. पीएमश्री स्कूलों का उद्देश्य आधुनिक माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ 21वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी होगा. पीएम श्री योजना के माध्यम से देश के गरीब एवं आम नागरिकों के बच्चों को भी मॉडल स्कूल एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़कर शिक्षा क्षेत्र में पूर्ण विकसित किया जाएगा. पीएम-श्री स्कूल क्षेत्र के अन्य स्कूलों का नेतृत्व करेंगे ताकि क्षेत्र के अन्य स्कूल ही इस योजना से जुड़े और शिक्षा का एक माहौल बने जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नया बदलाव आए.

पीएम श्री योजना की विशेषताएं

  • PM SHRI Yojana के अंतर्गत 14500 पुराने स्कूलों को अपडेट कर मॉडल स्कूल में बदला जाएगा.
  • पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल एवं अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया जाएगा.
  • इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा.
  • इन स्कूलों में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लासरूम, खेल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा.
  • अत्याधुनिक लैब तैयार किए जाएंगे ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त कर सकें.
  • स्कूल में बच्चों के खेल पर भी फोकस किया जाएगा ताकि उनका शारीरिक विकास भी अच्छे से हो सके.
  • पीएम श्री स्कूलों आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिससे बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिले.

पीएम श्री योजना क्या है ?

शिक्षक दिवस के अवसर पर PM SHRI (Prime Minister School for Rising India) School Scheme शुरुआत की है. PM SHRI Yojana के अंतर्गत देश के 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है.पीएम श्री स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा और इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा.

पीएम श्री योजना कब शुरू की गयी ?

पीएम श्री योजना की शुरुआत शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2022 को की गई है.

पीएम श्री योजना किसने शुरू की ?

देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम श्री योजना शुरू की गयी.

पीएम श्री योजना के अंतर्गत कितने स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा ?

पीएम श्री योजना के अंतर्गत देश के 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा.

पीएम श्री योजना का उद्देश्य क्या है ?

पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य देश के 14500 पुरानी स्कूलों को अपग्रेड करना है. पीएमश्री स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर तैयार करना और इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों को शामिल करना.

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह जानकारी PM SHRI Yojana Details in Hindi” ज़रूर पसंद आयी होगी. आप अपने सुझाव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आएं. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरे दिल से कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *