Stashfin Credit Line Card and Stashfin Loan App Se Loan Kaise Milega

Stashfin Credit Line Card | बिना किसी डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन लोन प्राप्त करें | Stashfin Loan App Se Loan Kaise Milega

आज के समय में हर किसी को कभी न कभी लोन की ज़रूरत पड़ती है. महगाई के इस दौर और कोरोना के कारन बढ़ती अनियमित्ता से पैसे की अचानक ज़रूरत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे समय में कई बार हमें पैसे की दिक्कत हो जाती है. कई बार तो हमे किसी अपने परिचित से भी पैसे नहीं मिल पाते है. इन सभी समस्या का एक ही समाधान होता है Credit Line Card जो हमें तुरंत कैश उपलब्ध करा सकता है. आज इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक Credit Line Card के बारे में जानेगे, जोई हमें किसी भी Emergency में कैश उपलब्ध करा सकता है. तो चलिए अब हम अपने मेन टॉपिक “Stashfin Credit Line Card | Stashfin Loan App Se Loan Kaise Milega” के बारे में जानते है.

What Is Stashfin Credit Line | Stashfin Credit Line Kya Hai

Credit Line Card क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक कार्ड होता है, जिसकी सहायता से आप अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार कभी भी कैश निकल सकते है. साथ ही इस कार्ड में आप को क्रेडिट कार्ड की तरह ऑनलाइन शॉपिंग करने की भी सुविधा मिलते है. आप के द्वारा यूज़ किये गए पैसे को एक निशिचत समय के अन्दर रिपे करना होता है. इसी तरह से Stashfin Credit Line Card भी है, जिसमे आपको यह सारी सुविधाए मिलती है.Stashfin Credit Line Card एक बहुत ही अच्छा Credit Line Card है. इसमें आपको आपके CIBIL प्रोफाइल के अनुसार एक लिमिट दी जाती है. इस लिमिट के अंदर आप कभी भी Stashfin द्वारा दिए गए कार्ड की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ कैश भी डायरेक्ट एटीएम से निकाल सकते हैं.

Stashfin आपको वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह के कार्ड प्रोवाइड करता है. इसे आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सारा काम आप Stashfin के ऑफिशियल App के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि यदि आप इससे ATM के द्वारा कैश निकालते हैं तो भी आपको एक समय दिया जाता है, जिसके अंदर यदि आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई इंटरेस्ट चार्ज नहीं किया जाता. आपको बताना चाहूंगा कि Stashfin आपको जो कार्ड देता है, वह SBM Bank (State Bank of Mauritius) पार्टनरशिप के साथ देता है.

Stashfin Loan App Kya Hai | How To Download Stashfin App

अब हम बात करते हैं Stashfin Loan App के बारे में. Stashfin ने अपने कस्टमर्स को सारी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए एक ऐप बनाई है, जिसकी सहायता से आप सारे ट्रांजैक्शन को मैनेज कर सकते हैं. इसे ही हम Stashfin Loan App कहते हैं. इसमें कस्टमर की प्रोफाइल क्रिएट होती है. जहां पर उसे अपने सारे ट्रांजैक्शन दिखाई देते हैं, इसी लोन एप की सहायता से कस्टमर अपने कार्ड में बैलेंस को ऐड कर सकता है, और किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग या कैश विथड्रावल के लिए ऐड किए गए पैसे को यूज कर सकता है. साथ ही इसमें आपको आपके सारे ट्रांजैक्शन की डिटेल मिलती है.

आप इस ऐप की सहायता से अपने सारे ट्रांजैक्शन को ट्रैक कर सकते हैं. इसी एप पर आपको रीपेमेंट करने का भी ऑप्शन दिखाई देता है. साथ ही इसमें बहुत सारे और भी फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि आप किसी भी क्वेरी या कंप्लेन को इसी ऐप के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं. यदि आप Stashfin Loan App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Stashfin ऑफिशियल वेबसाइट या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे एक डाउनलोड बटन किया हुआ है जिसकी सहायता से आप डायरेक्ट Stashfin Loan App Download कर सकते है.

क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे काम करता है ?

Credit Line Card क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का मिलाजुला रूप है . जिस तरह से एक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड काम करता है ठीक उसी तरह से Credit Line Card भी काम करता है. इसमें केवल आपको पैसे यूज करने के पहले अमाउंट, आपकी क्रेडिट के अनुसार ऐड करने होते हैं. यानी कि जो आपको क्रेडिट लिमिट दी गई है उसी के अनुसार अमाउंट को कार्ड में ऐड कर सकते हैं, और इस अमाउंट को आप किसी भी तरह से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं. यह पैसा आपको Credit Line Card कि बिल साइकल कंप्लीट होने के बाद में रिपे करना होता है.

क्रेडिट लाइन कंपनी आपकी प्रोफाइल और CIBIL Score के आधार पर आपको एक लिमिट देती है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी उपयोग कर सकते हैं. आपको कार्ड में पैसे ऐड करने के लिए उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होता है.

How To Get loan From Stashfin Credit Line | Stashfin से लोन कैसे मिलेगा

Stashfin Loan App से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले Stashfin ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है. आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से Stashfin Loan App को डाउनलोड कर वहां से भी अप्लाई कर सकते हैं. अब हम आपको एक-एक कर सारे स्टेप्स को बताएंगे जिसे फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से Stashfin Loan App की सहायता से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको Stashfin Loan App की ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेस्टोर से Stashfin Loan App डाउनलोड करना होगा.
  • Stashfin Loan App डाउनलोड करने के आपको अपने उस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा जो आप के आधार कार्ड से लिंक है.
  • मोबाइल ऐप पर आपको Credit Line Apply Now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर क्लिक कर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • फॉर्म भरने के दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी जैसे आपका आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस आदि.
  • जब आप यह सारी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर देते हैं तो, आपको आधार कार्ड की सहायता से eKYC कंप्लीट करना होता है.
  • eKYC कंप्लीट करने के बाद eNACH, Auto Debit की प्रोसेस पूरी करनी होती है. जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर और IFSC Code को वेरीफाई करना होता है.
  • यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है. इसमें आप से कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन लिए नहीं कहा जाता.
  • यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपकी प्रोफाइल के अनुसार एक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है.
  • 24 से 72 घंटों के अंदर आपका Stashfin Credit Line Card एक्टिवेट हो जाता है.
  • प्रोफाइल एक्टिवेट होने के बाद आप वर्चुअल Stashfin Credit Line Card को इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • 1 हफ्ते के अंदर आपको Physical Stashfin Credit Line Card भी मिल जाता है.
  • अब आप इस कार्ड से जब चाहे लोन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कुछ ही सेकंड कर सकते हैं.

StashFin Personal Loan की Eligibility क्या है?

जिस तरह से किसी क्रेडिट कार्ड या लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होती है, उसी तरह से Stashfin Credit Line Card से भी लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होती है. यह सारी शर्तें बहुत ही नॉर्मल होती हैं जो लगभग हर इंसान पूरी कर सकता है. Stashfin Credit Line Card बनवाने या लोन लेने की शर्तें नीचे दी गई है.

  • सबसे पहले आप की उम्र उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी हो.
  • आपके पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए.
  • नौकरी पेशा और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति भी इसके लिए एलिजिबल होता है.
  • आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.
  • आप किसी भी बैंक या लोन कंपनी द्वारा डिफॉल्टर घोषित ना हो.
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए. जिसकी सहायता से आप eKYC कंप्लीट कर सकें.
  • आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर ही Stashfin Credit Line Card आप को दिया जाता है.

StashFin EMI कितनी होती है

आपको बताना चाहूंगा कि StashFin कंपनी आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपको एक क्रेडिट लिमिट देती है. आप अपनी आवश्यकतानुसार जब चाहे पैसे को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस्तेमाल किए गए पैसे को आप चाहे तो ड्यू डेट के पहले पूरा रिपे कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको किसी तरह का कोई इंटरेस्ट ही नहीं देना होता है.

यदि आप चाहें तो इस पैसे को EMI मैं भी कन्वर्ट कर सकते हैं. यह EMI 3 से लेकर से लेकर 36 महीने तक की हो सकती है. लेकिन इस EMI पर आपको इंटरेस्ट भी देना होता है. आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए पैसे ड्यू डेट के बाद ऑटोमेटिक ही EMI में कन्वर्ट हो जाती है. इसके लिए आपको अलग से कोई प्रोसेस नहीं करनी होती है.

Stashfin Interest Rate

जब कभी आप Stashfin Credit Line Card से कोई लेन लेते हैं और ड्यू डेट के पहले पेमेंट नहीं कर पाते हैं, तो आपके द्वारा लिया गया अमाउंट EMI में कन्वर्ट हो जाता है. इस EMI पर आपको इंटरेस्ट पे करना होता है. यह इंटरेस्ट रेट 11.99% – 59.99% तक हो सकता है, जो कि आपकी पर्सनल प्रोफाइल पर निर्भर करता है. यह इंटरेस्ट रेट अलग-अलग लोगों के लिए अलग अलग होता है. जो भी आप लोन लेते हैं उसका इंटरेस्ट EMI के साथ जुड़ जाता है.

StashFin Credit Line Card के लिए आवेदन कैसे करे?

StashFin Credit Line Card के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है. बस आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर फॉर्म को फिल करना होता है. StashFin Credit Line Card के लिए अप्लाई करने के लिए पूरी जानकारी ऊपर डिटेल में बताइ गई है. उस जानकारी को रेफर कर बड़ी आसानी से StashFin Credit Line Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Is Stashfin Registered With RBI | क्या Stashfin RBI से रजिस्टर्ड है

आपको बताना चाहूंगा कि Stashfin, Akara Capital Advisors Private Limited का हिस्सा है. Akara Capital Advisors Private Limited, RBI के अंतर्गत NBFC (Non-Banking Financial Company) में रजिस्टर्ड है. Akara Capital Advisors Private Limited पहले से ही Accounting, Legal, Auditing, Tax Consultancy ईसर्विसेज प्रोवाइड करती है. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि Stashfin की Working और Operations, RBI द्वारा Regulated है.

Stashfin Whatsapp Number | Stashfin Customer Care Number And Email Id

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Stashfin ने अभी तक अपना कोई ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर जारी नहीं किया है. लेकिन ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों के अनुसार Stashfin का Customer Care Number- 01147848400 है. यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही साथ आप customercare@stashfin.com पर मेल भी कर सकते हैं. यदि आपकी कोई कंप्लेन यहां पर भी नहीं सुनी जाती तो आप StashFin Grievance Officer से नीचे दिए गए ई-मेल और कांटेक्ट नंबर की मदद से संपर्क कर सकते हैं.

StashFin Grievance Officer Sanjeev Walia

Contact Number: 9953595222

Email ID: grievance.officer@stashfin.com

यह भी पढ़ें:-

DISCLAIMER

इस पोस्ट “Stashfin Loan App Se Loan Kaise Milega” में उपलब्ध जानकारी नॉलेज परपस के लिए है. Hindisabha.com किसी भी प्रकार कानून प्रदान नहीं करता है. किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले आप लोन प्रोवाइडर के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें. लोन लेने के पहले नियम व शर्तों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें. यदि आप किसी भी कंपनी या बैंक से कोई लोन लेते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग Stashfin Loan App Se Loan Kaise Milega ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *