Janam Kundli In Hindi Free With Predictions

Janam Kundli In Hindi Free With Predictions

जन्म कुंडली सबसे महत्वपूर्ण ज्योतिष दस्तावेजों में से एक है. ज्योतिष आपकी कुंडली के आधार पर आपके जीवन में होने वाली घटनाओं और प्रभावों का पूर्व अनुमान लगाते हैं. आपके व्यक्तिगत और व्यवसाय की जीवन में क्या प्रभाव पढ़ने वाला है उसका भी आंकलन जन्म कुंडली के आधार पर किया जाता है. आपके लिए कौन सा समय किस कार्य के लिए अनुकूल है और किस कार्य के लिए अनुकूल नहीं है यह सभी जन्म कुंडली के आधार पर ही पता लगाया जाता है. ज्योतिष कुंडली के आधार पर मानव जीवन को बेहतर बनाने में हमारी मदद करते हैं. जन्म कुंडली हमारे भविष्य के बारे में बताती है और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन भी देती है. आज इस पोस्ट “Janam Kundli In Hindi Free With Predictions” में हम जानेंगे की कैसे कुंडली के आधार पर भविष्य में होने वाली घटनाओं के पूर्वानुमान की गणना की जा सकती है. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से फ्री कुंडली बनाना भी सीखेंगे.

Free Hindi Janam Kundli With Future Predictions In Hindi

क्या आप जानते हैं कि हमें कुंडली की आवश्यकता क्यों होती है. कुंडली के आधार पर हमारी सहायता करती है. कुंडली में उपस्थित जानकारियां हमें जीवन में कठिनाइयों से कैसे बचाते हैं. आज आपको इन सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाले हैं. जन्म कुंडली के आधार पर भविष्य का अनुमान लगाने के लिए हमें कुछ बेसिक जानकारियों की आवश्यकता होती है. जन्म कुंडली बनाने के लिए जन्म की तारीख, जन्म का समय व स्थान की जानकारी होना आवश्यक है. जन्म कुंडली के माध्यम से आप भविष्यवाणी, राशि, भाग्यशाली अंक, वकहडा चक्र, घटा चक्र, लग्न, नवांश और षोडश् वर्ग कुण्डली, ग्रह बल, भाव बल, ग्रह दृष्टी, मित्रत्व, विंशोत्तरी दशा आदि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें जन्म चार्ट और ग्रहों की स्थिति के आधार पर भविष्यवाणी के साथ-साथ नक्षत्र विवरण भी होता है.

जन्म कुंडली क्या है

जन्म कुंडली व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति का एक चार्ट होता है. जिसकी सहायता से भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाता है. जन्म कुंडली की सहायता से ज्योतिषी विवरण प्राप्त किया जा सकता है. जिसमें भविष्यवाणी, राशि, भाग्यशाली अंक, वकहडा चक्र, घटा चक्र, लग्न, नवांश और षोडश् वर्ग कुण्डली, ग्रह बल, भाव बल, ग्रह दृष्टी, मित्रत्व, विंशोत्तरी दशा आदि का विवरण दिया होता है. जन्म कुंडली को जन्म स्थान और जन्म चार्ट भी कहा जाता है.  जन्म चार्ट और ग्रहों की स्थिति के आधार पर भविष्यवाणी और नक्षत्र का विवरण भी प्राप्त किया जा सकता है.

कुंडली बनाने के लिए अवश्यक जानकारी

किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने के लिए कुछ जन्करिओं की आवश्यकता होती है जो निम्न है.

  • नाम: व्यक्ति का पूरा नाम.
  • लिंग: व्यक्ति का लिन्न महिला या पुरुष. 
  • दिनांक: व्यक्ति की जन्म तारीख , माह एवं वर्ष.
  • जन्म स्थान: व्यक्ति के जन्म स्थान की जानकारी जहाँ पर उसका जन्म हुआ है.

मुख्या रूप से आप इन्ही जानकारी की सहयता से किसी व्यक्ति विशेष की जन्म कुंडली आसानी से बना सकते हैं. नीचे दिए गए फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरकर आप आसानी के साथ जन्म कुंडली के आधार पर भविष्य की गणना कर सकते हैं.


जनमकुंडली का लाभ क्या है

जन्म कुंडली बनाने से जीवन की बहुत सारी घटनाओं और उनका प्रभाव का आकलन किया जा सकता है. कुंडली के माध्यम से भविष्य की घटनाओं का प्रभाव का पूर्वानुमान लगा सकते हैं. जन्मकुंडली व्यक्ति की प्रकृति, व्यवहार, शारीरिक विशेषताओं, जीवन शैली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर, प्रेम, विवाह, बच्चे आदि के बारे में भी बताती है. कुंडली हमारे जीवन की समस्याओं के निवारण का तरीका भी बताती है. जन्म कुंडली का मुख्य लाभ सिर्फ भविष्य को जानना ही नहीं बल्कि, हमारी समस्याओं को सुलझाना भी है. जन्म कुंडली ऐसी समस्याओं के बारे में भी बता दी है जो भविष्य में उत्पन्न हो सकते हैं. भारतीय ज्योतिष कुंडली के माध्यम से जीवन की समस्याओं का सामना करने के लिए उपाय भी बताती है. इन उपाय के द्वारा समस्याओं का समाधान कर बेहतर भविष्य बनाने में जन्म कुंडली मदद करती है.

जन्म कुंडली कैसे देखें ?

कुंडली बनाने और देखने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन ही है. आप इसी माध्यम से किसी भी व्यक्ति की कुंडली बना सकते हैं और देख सकते हैं. अगर आप को कुंडली देकना सीखना है तो आप को पहले ज्योतिष शास्त्र को सीखना पड़ेगा. अगर आप को कुंडली की सटीक जानकारी चाहिए तो आप को किसी अच्छे ज्योतिष के पास ही जाना होगा.

कुंडली देखने के लिए आप को ग्रह और नक्षत्रों का ज्ञान होना चाहिए. कुंडली में 12 घर होते हैं इन घरों में 12 राशियाँ होती हैं. कुंडली देखने के लिए आप को हर राशी का भाव पता होना चाहिए. इन भावों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं की जाकारी का अनुमान लगया जाया है.

जब आप ऑनलाइन कुंडली बनाते हैं तो आप को उसे सम्बंधित डिटेल्स भी ऑनलाइन मिल जाती है. जो की बहुत ही आसान शब्दों में होती है. आप इसे आसानी से पढ़ और समझ सकते हैं. आप को बस ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्ति का जाम, जन्म तारीख, समय और स्थान भरना होता है.

जन्मकुंडली से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

जन्म कुंडली क्या है ?

जन्म कुंडली को ही जन्म पत्रक, जन्म पत्र, बर्थ चार्ट के नाम से जाना जाता है. जन्म कुंडली किसी व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति को चाट के माध्यम से दर्शाती है. यह व्यक्ति के जीवन का एक संपूर्ण लेखा-जोखा होता है.

जन्म कुंडली कैसे देखी जाती है ?

जन्म कुंडली देखने के लिए कई सारी वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन कुंडली देख सकते हैं. इसके साथ में कुंडली के संबंधित बहुत सारी जानकारी जैसे कुंडली बनाना, कुंडली मिलान करना, नाम के आधार पर कुंडली मिलान करना आदि की जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर दिए गए पोस्ट में मिल जाएगी.

जन्म कुंडली बनाने के लिए आवश्यक जानकारी क्या है ?

किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली बनाने के लिए जन्म की तारीख, जन्म का समय, जन्म का स्थान पता होना आवश्यक है.
नाम के आधार पर भी जन्म कुंडली बनाई जा सकती है. लेकिन सटीक कुंडली बनाने के लिए ऊपर दी गई सभी जानकारियों की आवश्यकता पड़ती है.

फ्री जन्म कुंडली कैसे बनाएं ?

फ्री जन्म कुंडली बनाने के लिए आप ऊपर दिए गए फॉर्म पर जानकारी भर कर बना सकते हैं. इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा वहां पर कुंडली बनाने से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध है. जिसको इसके 22 पर फॉलो कर आप एकदम फ्री जन्म कुंडली बना सकते हैं.

क्या ऑनलाइन कुंडली सही होती है ?

जी हां ऑनलाइन कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिषी की देखरेख मैं बनती है. एस्ट्रोलॉजी के जानकार टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाने में हमारी मदद करते हैं. यदि आप किसी अच्छे और भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जन्मकुंडली बनाते हैं तो यह सही होती है.

क्या जन्म कुंडली के द्वारा भविष्य का पता लगाया जा सकता है ?

ज्योतिष विद्या का उपयोग कर कुंडली के माध्यम से ग्रह नक्षत्र की स्थिति के अनुसार भविष्य में होने वाली घटनाओं और उनके पूर्वानुमान का पता लगाया जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं जन्मकुंडली के द्वारा जीवन में आने वाली समस्याओं का उपाय कर उनसे बचा भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Janam Kundli In Hindi Free With Predictions” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *