Windows 11 Download ISO 64 Bit With Crack Full Version Free For Your Laptop/PC

Windows 11 Download ISO 64 Bit With Crack Full Version Free Download and Installation Process:- Microsoft का Windows सबसे ज्यादा यूज होने वाला Operating System है.  Windows एक बहुत ही User Friendly, Popular और सबसे ज्यादा इस्तमाल में आने वाला Operating System भी है. Microsoft का पहला Operating System 1985 ने लांच किया था. अब तक Microsoft, 26 Versions लॉन्च कर चुका है. Microsoft का Last Versions, Windows 10, 30 September 2014 को लॉन्च किया था. इसके बाद अब लगभग 7 सालों के बाद Microsoft, एक नए वर्जन Windows 11 को लॉन्च करने जा रहा है. आज इस पोस्ट में हम Windows 11 के Release Date, Features, System Requirements, Download and Installation Process के बारे में जानेंगे.

Windows 11 Details In Hindi

Microsoft अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 के साथ आ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी है कि Windows 11 साल 2021 के अंत तक यह डाउनलोड के लिए अवेलेबल होगा. Microsoft Company ने अपने एक इवेंट में यह जानकारी दी है कि Windows 11 फ्रेश लुक के आने वाला है. जिसमें नए थीम्स और ग्राफिक्स अपडेट किया गया. माइक्रोसॉफ्ट का यह नेक्स्ट जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से डिजाइन किया गया है. इसमें आपको स्टार्ट मेनू, टास्कबार, आईकॉन, रीसेंट फाइल आदि में बदलाव देखने को मिलेगा. Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम साल 2021 के अंत तक लैपटॉप, पीसी, टेबलेट आदि डिवाइस पर इंस्टॉल के लिए उपलब्ध होगा.

When Windows 11 Will Be Available For Download

Windows 11 Release Date In India For Pc:- Microsoft ने एक इवेंट दौरान Windows 11 को लांच करने की घोषणा की है. लेकिन अभी तक Windows 11 की Release Date को रिसीव नहीं किया है. Microsoft Official Website के अनुसार भी, अभी सिर्फ यही जानकारी उपलब्ध है कि माइक्रोसॉफ्ट इस वर्ष के अंत तक Windows 11 को लांच कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस इवेंट में और ऑफिशियल वेबसाइट में Windows 11 के फीचर्स, सिस्टम रिक्वायरमेंट को काफी डिटेल में बताया है. जिसे आप इस पोस्ट में नीचे पढ़ सकते हैं.

Windows 11 System Requirements Check App Download

How To Check Windows 11 System Compatibility By App:- दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की, कैसे आप यह पता लगाएंगे की आपका PC या Laptop Windows 11, Compatible है या नहीं. आप माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रोवाइड Windows 11 Health Check App की सहायता से यह आसानी से पता लगा सकते हैं. अपने पीसी या लैपटॉप की Windows 11 System Compatibility Check करने के लिए आप नीचे दिए गए रिस्पेक्ट को फॉलो कर पता कर सकते हैं कि आप की पीसी या लैपटॉप में Windows 11 चल सकता है या नहीं.

  • से पहले आपको ऊपर दिए गए Download App बटन पर क्लिक कर Windows 11 System Compatibility Check App Setup को डाउनलोड करना होगा.
  • Compatibility Check App Setup File डाउनलोड होने के बाद इस पर डबल क्लिक कर आपको ऐप इंस्टॉल करना होगा.
  • App Installation Process पूरी होने के बाद डेक्सटॉप पर PC Health Check का आईकॉन क्रिएट हो जाएगा.
  • अब आपको Desktop पर या स्टार्ट मेनू में जाकर PC Health Check App Icon पर डबल क्लिक करना होगा.
  • PC Health Check App Icon पर डबल क्लिक करने के बाद, आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जाएगा.
Windows 11 System Compatibility Check App Download
  • अब आपको Check Now बटन पर क्लिक करना है. PC Health Check App यह बता देगा कि आपका PC या Laptop, Windows 11, Compatible है या नहीं.
  • Check Now बटन पर क्लिक करने के बादआपके सामने इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जाएगा. जिस पर लिखा होगा “This PC can run Windows 11”. इसका मतलब कि आपका पीसी या लैपटॉप Windows 11, Compatible है.
PC Health Check For Windows 11

System Requirements For Windows 11, For Desktop, PC

जब आपने यह पता कर लिया है की आपका लैपटॉप या पीसी Windows 11, Compatible है. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप अपने इस पीसी पर Windows 11 आसानी से चला सकते हैं. लेकिन अगर आप मैनुअल ही चेक करना चाहते हैं कि Windows 11 की Basic System Requirements क्या है तो आप नीचे दिए गए टेबल को देखकर पता लगा सकते हैं. नीचे दिया गया System Requirements Table, Microsoft Official Website के आधार पर बनाया गया है. आप इसे Microsoft Official Website पर भी जाकर चेक कर सकते हैं.

Processor:1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)
RAM:4 gigabyte (GB)
Storage:64 GB or larger storage device
System firmware:UEFI, Secure Boot capable
TPM:Trusted Platform Module (TPM) version 2.0
Graphics card:Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver
Display:High definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel

How To Upgrade Windows 10, 7, 8 into Windows 11

अपने पीसी या लैपटॉप Windows 11 में Upgrade करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना होगा लैपटॉप या पीसी Windows 11, Compatible है या नहीं. आप ऊपर दिए गए Windows 11 Syste m Requirements Check के स्टेप्स को फॉलो कर यह आसानी से पता कर सकते हैं. अगर आपका पीसी या लैपटॉप Windows 11, Compatible है है और आप Windows 10 का लेटेस्ट लाइसेंस वर्जन यूज कर रहे हैं तो आप अपने पीसी या लैपटॉप को Windows 11 में Upgrade कर पाएंगे. लेकिन Microsoft Official Website के अनुसार अभी विंडोज 11 में अपग्रेड करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. एक ही साथ सभी सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया जाएगा. अपग्रेड आने के बाद आपको अपने पीसी या लैपटॉप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर, विंडोज अपडेट पर चेक करना होगा. विंडोज-10 के उपयोगकर्ताओं को अपने सिस्टम में इसका अपडेट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

Microsoft Window 11 Key Features

Microsoft ने Window कई सारे नए बदलाव की है. अब आपको यह सारे बदलाव Windows 11 में मिलेंगे. अब हम एक-एक कर Windows 11 के Features को जानेंगे.

  • Window 11 हेलो को भी नया लुक दिया गया है और स्टार्ट मेन्यू भी बदल चुका है.  
  • Windows 11 में टास्कबार को पूरी तरह से बदल बदल दिया गया है. स्टार्ट मीनू को सेंटर में कर दिया गया है.
  • Microsoft ने Window 11 के यूजर को एंड्रायड Apps डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है. Microsoft ने Window 11 मैं App Store को अपग्रेड किया है.
  • अब आप Windows 11 में एक साथ 4 स्क्रीन पर काम कर पाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर्स को Snap Layout नाम दिया है.
  • Windows 11 में आप Microsoft Team की सहायता से Free Video Calling और Video Conferencing कर सकते हैं.
  • Microsoft के अनुसार अब आप Windows 11 पर High Quality Game का आनंद ले पाएंगे. इसमें आप को Xbox Game का अनुभव मिलेगा.
  • Windows 11 में विजेट्स का फीचर्स भी ऐड किया गया है जिसमे आप को News, Weather Report आदि जानकारी मिलेगी.
  • Microsoft ने Windows 11 में टच स्क्रीन कीबोर्ड भी दिया है. इसमें एंड्राइड की तरह Voice Typing की सुविधा भी दी गयी है.

How to Download Windows 11 Download ISO 64 Bit Full Version

Windows 11 Download ISO 64 Bit Full Version:- Windows 11 अभी Download करने के लिए उपलब्ध नहीं है. Microsoft Official Website के अनुसार Windows 11 साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा. अगर आप पहले से Windows 10 का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका पीसी या लैपटॉप Windows 11, Compatible है. तो आप अपने सिस्टम को Windows 11 में फ्री अपग्रेड कर पाएंगे. अपग्रेड आने के बाद आपको अपने पीसी या लैपटॉप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर, विंडोज अपडेट पर चेक करना होगा. Windows 11 डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने के बाद आप इसे Microsoft Official Website से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं.

यह भी ज़रूर पढ़ें:- 

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Windows 11 Download ISO 64 Bit With Crack Full Version Free For Your Laptop/PC”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Leave a Comment