Slogans Of Save Water In Hindi

Slogans Of Save Water In Hindi

Slogans Of Save Water In Hindi:- “जल” यह शब्द जितना छोटा है. इसका महत्व इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. किसी भी ग्रह पर जीवन तब तक संभव नहीं है. जब तक वहां पर जल उपलब्ध न हो. धरती पर भी जीवन तभी तक संभव है. जब तक जल उपलब्ध है. जल एक ऐसी संपत्ति है जिसकी एक एक बूँद हमारे लिए अमूल्य है. वैसे तो धरती पर 70 प्रतिशत बादग में पानी है. इसका केवल 1 प्रतिशत ही हम उपयोग कर सकते हैं. इस किये हमें जल संरक्षण की बहुत ही अधिक आवश्यकता है. क्यों की धरती पर उपलब्ध चीजों का कोई न कोई विकल्प है. लेकिन जल जा कोई विकल्प नहीं है. आज हम इस पोस्ट “Slogans Of Save Water In Hindi” के माध्यम से जल संरक्षण के महत्त्व को समझेंगे.

जल संरक्षण के कुछ आसान तरीके

हमारे लिए आज जल संरक्षण कितना आवश्यक है यह आप भली भांति जानते है. वैज्ञानिकों द्वारा किये गए रिसर्च के अनुसार 2025 तक दुनिया के लगभग 30% लोगों के पास पिने के पानी का संकट होगा. अगर आज से ही हम जल को बचाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो हमारा आने वाला कल काफी संकट में आसकता है.  तो निचे दिए गए कुछ आसन उपायों से हम हर रोज़ बहुत सारा पानी बचा सकते हैं. यदि हम ऐसे ही छोटे छोटे उपाय करें पानी को बचाने के लिए तो हम हर साल हजारों लीटर पानी एक घर में बचा सकते हैं. जो हमरे आने वाले कल के लिए बहुत है अच्छा साबित होगा.

जल संरक्षण के कुछ घरेलु उपाय :-

  • नल का उपयोग न होने पर उसे कभी भी खुला न छोड़े. नहाते और हाँथ मुह धुलते समय हो सके तो बाल्टी और मग का उपयोग करे.
  • घरों में उपयोग होने वाले आरो फ़िल्टर से निकलने वाले वेस्ट पानी का फर्श और बर्तन धुलने में उपयोग करे. इस पानी का पौधों में भी उपयोग किया जा सकता है जो की पौधों के लिए काफी लाभदायक होता है.
  • गाड़ियों को धुलने के लिए नल की बजाय बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें.
  • बारिश के समय छत के पानी को आसपास किसी गड्ढे जे माध्यम से धरती में जाने दे ताकि आप के आस पास का जल स्तर बढ़ सके.
  • घरों के निकलने वाले पानी को रीसायकल कर बाथरूम के फ्लश में इस्तेमाल करने की व्यवस्था करे . इस तरह भी बहुत सारा पानी बचाया जा सकता है.
  • घरों में नल से होने वाले लीकेज को सुधार कर भी हम बहुत सारा पानी बचा सकते है.

जल संरक्षण हमारा नारा नहीं बल्कि कर्तव्य है

Quotes #1

जल संरक्षर्ण हो संकल्प अपना,
ताकि खुशहाल  बने भविष्य अपना

Jal Sanrakshan Ho Sankalp Apna,
Taki Khushhaal Bane Bhvishya Apna.

Slogans Of Save Water In Hindi

Quotes #2

जल को बचाना है,
जीवन को खुशहाल बनाना है.

Jal Ko Bachana Hai,
Jeevan Ko Shushhaal Banana Hai.

Slogans Of Save Water In Hindi

Quotes #3

जल संरक्षण हो हमारा संकल्प,
इसके बिना नहीं है जीवन का विकल्प.

Jal Sanrakshan Ho Hamara Sankalp,
Iske Bina Nahi Hai Jeevan Ka Vikalp.

Slogans Of Save Water In Hindi

Quotes #4

जल संरक्षण की करलो तौयारी,
अब आगयी है अपनी बारी.

Jal Sanrakshan Ki Kar Lo Taiyari,
Ab Aagyi Hai Apni Baari.

Jal Sanrakshan

Quotes #5

जब हम बचायेंगे जल को,
तो जल बचाएगा हमारे कल को.

Jab Ham Bachayenge Jal Ko,
To Jal Bachayega Hamare Kal Ko.

Jal-Sanrakshan-Slogan-In-Hindi

Save Water Slogan In Hindi With Image

Quotes #6

जल संरक्षण की करो तैयारी.
तभी होगी ज़िन्दगी खुशहाल हमारी.

Jal Sanrakshan Ki Karo Taiyari,
Tabhi Hogi Zindagi Khushhaal Hamari.

Slogan-Of-Jal-Sanrakshan

Quotes #7

जल को ना करो बेकार,
वरना होगा चारो ओर हाहाकार.

Jal Ko Na Karo Bekaar,
Warna Hoga Charo Oor Hahakaar.

Save-Water-Slogans-In-Hindi-with-Image

Quotes #8

जो न जागा जल के लिए,
वो न बचेगा कल के लिए.

Jo Na Jaga Jal Ke Liye,
Wo Na Bachega Kal Ke Liye.

save water in hindi Image

Quotes #9

जब तक नहीं बचाओगे पानी की एक-एक बूँद,
नहीं मिलेगा ज़िन्दगी में तब तक सुकून.

Jab Tak Nahi Bachaoge Pani Ki Ek-Ek Boond,
Nahi Milega Zindagi Me Tab Tak Sukoon.

Hindi Save Water Slogan

Quotes #10

अगर जल आज नहीं बचोगे तो,
कल बहुत पछताओगे.

Agar Jal Aaaj Nahi Bachaoge To,
Kal Bahut Pachhtaoge.

Hindi Save Water Slogan Image

Quotes #11

आज अगर जल नहीं बचाओगे तो,
कल आने वाली पीढ़ी को क्या मुह दिखाओगे.

Aaj Agar Jal Nahi Bachaoge To,
Kal Ane Wali Pidhi Ko Kya Muh Dikhaoge.

Hindi Save Water Slogan Image dwonload

जल संरक्षण नारा – यही है संकल्प हमारा

Quotes #12

जल है जीवन की धारा ,
इसे बचाना हो संकल्प हमारा.

Jal Hai Jeevan Ki Dhaara,
Ise Bachana Ho Sankalp Hamara.

जल संरक्षण नारा

Quotes #13

जीव का एक ही सार है,
जल के बिन जीवन निराधार है.

Jeevan Ka Ek Hi Saar Hai,
Jal Ke Bina Jeevan Niradhaar Hai.

जल संरक्षण नारा

Quotes #14

जल बचाने का करो जतन,
यह है एक मूल्यवान रतन.

Jal Bachane Ka Karo Jatan,
Yah Hai Ek Mulyavaan Ratan.

Jal Sanrakshan Slogan

Quotes #15

जो बचाएगा जल को आज,
वो बनेगा कल का सरताज.

Jo Bachayega Jal Ko Aaj,
Wo Banega Kal Ka Sartaaj.

जल संरक्षण नारा हिंदी

जल संरक्षण: ऐसे तरीके जिनसे नागरिक और हाउसिंग कॉलोनियां पानी बचा सकती हैं

Rainwater harvesting
Rainwater Harvesting

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Slogans Of Save Water In Hindi” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *