Safran Morpho MSO 1300 E2 Driver For Windows 7 Download

Safran Morpho MSO 1300 E2 Driver For Windows 7 Download

आज के समय में हम अगर कोई Online काम करते हैं. तो हमें बहुत जहग eKYC की ज़रूरत पड़ती है. eKYC के लिए Biometric Verification की ज़रूरत पड़ती है. Biometric Verification के लिए किसी Hardware Device की ज़रूरत पड़ती है. आप ने भी कई बार अपना Biometric Verification किया होगा. आप ने जैसे आधार कार्ड, बनवाते समय या eKYC करवाते समय फिंगर प्रिंट दिया होगा. आज हम आप को इस पोस्ट में फिंगर प्रिंट में यूज़ होने वाली Device के बारे में बताएँगे. साथ ही Safran Morpho MSO 1300 E2 Driver For Windows 7 Download कैसे करना है. यह भी बताएँगे.

morpho fingerprint scanner software download

Morpho क्या है ?

आप का कई बार Finger Print Scanning Device से सामना हुआ होगा. जैसे Job के समय Attendance में, कियोस्क से पैसे निकलते समय, नया SIM Card लेते समय. आप को फिंगर प्रिंट स्कैन करना पड़ा होगा. Finger Print को Scan करने के लिए  उपयोग की जाने वाली Device या मशीन को ही Morpho कहा जाता है. आज के समय में Morpho का उपयोग बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. जहा पर Online या Digital Security की ज्यादा आवश्यकता होती है. वहां पर Marpho, Finger Print Scanning Device का उपयोग किया जाता है. अब तक आप Marpho क्या है. ये बहुत अछे से समझ गए होंगे . 

Morpho Device के उपयोग क्या हैं ?

वैसे तो आप अब तक Marpho के होने वाले उपयोग को समझ ही गए होंगे . फिर भी मई आप को यहाँ Marpho के कुछ प्रमुख कामों के बारे में बता देता हूँ. जहाँ पर Marpho का उपयोग होता है. 

  • आधार कार्ड बनवाने में.
  • Biometric Attendance में.
  • High Security वाले System को Login करने में ( जैसे बैंक आदि में ).
  • नया SIM Card लेते समय Biometric Identity वेरिफिकेशन में.
  • कियोस्क से पैसे के लेनदेन के समय.
  • eKYC करते समय.

यह भी पढ़ें:- Synaptics Pointing Device Driver Free Download for Windows 10 – 2021 

Marpho Device काम कैसे करता है.

Marpho  Device से काम करने के पहले इसे रजिस्टर करना पड़ता है. क्यों की जब आप Marpho Device का इस्तेमाल करते है . तब आप किसी के बहुत ही ज़रूरी डेटा  का इस्तेमाल करते हैं. जैसे की किसे के अकाउंट से आधार के द्वारा पैसे निकलना . यानि की आप बैंक और आधार का डेटा  इस्तेमाल कर रहें है. सुरक्षा की दृष्टी से Device  को एक सर्विस से रजिस्टर करना होता है. इसे RD( Register Device) Service कहते हैं. Device का एक यूनिक नंबर होता है . जिसके द्वारा Device को सर्विस के लिए रजिस्टर करना होता है. सर्विस का एक वार्षिक शुल्क होता है. जो ,की बहुत ही कम होता है. रजिस्ट्रेशन के बात आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 

Safran Morpho MSO 1300 E2 Driver For Windows 7 Download

Marpho Device, RD Service  में रजिस्टर होने के बाद आप को इसका सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना भोग . अगर आप Android Mobile  पर इसे उपयोग करना चाहते हैं तो आप को इसका Android Application Install करना होगा. यदि आप Marpho Device PC या Laptop पर यूज़ करना चाहते है तो आप को इसका Windows Driver Install करना होगा.

MORPHO Device के लिए Driver कैसे Install करें ?

Marpho Device को Install करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. Android और Windows के लिए अलग अलग तरह के स्टेप्स का पालन करना पड़ेगा. पहले आप को Morpho Driver Download करना पड़ेगा. आप की सुविधा के लिए हम निचे इसका यूजर मैन्युअल का लिंक दे रहें है. आप यूजर मैन्युअल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से सॉफ्टवेर को Install कर सकते हैं.  

Morpho Device कहाँ से ख़रीदे.

Marpho Device आप कई जहग से ख़रीद सकते हैं. इसके लिए आप RD Service को भी Contact कर सकते हैं. आप उस Service Provider से भी ले सकते है. जिसका आप eKYC या Online Payment Transaction सर्विस उपयोग कर रहें हैं. या आप इसे Online भी खरीद सकते हैं.

Buy Marpho Device Online

Safran Morpho Icons MSO 1300 E3 Biometric Fingerprint Scanner with RD Service

  • यह Device काफी छोटा होता है. आप इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं.
  • इकसे सार्थ आप को एक साल का RD Service Free मिलेगा.
  • यह एक USB Device है.
  • साथ ही आप को एक साल की Manufacture Warranty मिलती है.
  • इसको इनस्टॉल करना काफी आसान है.
Amazon Latest Rending Products LIst Catagory

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग और कोर्स “Safran Morpho MSO 1300 E2 Driver For Windows 7 Download”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *