online paise kaise kamaye

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi 2022 | घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सबसे कारगर तरीके |

आप के मन में भी अक्सर एक सवाल आता होगा की Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi 2022. दोस्तों हर किसी की ज़िन्दगी में एक ऐसा समय आता है. जब उसे पैसों की ज़रूरत पड़ती है. हर इंसान पैसा कमाना तो चाहता है. मगर उसे सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण वह अपने इस सपने को साकार नहीं कर पता. दोस्तों आप लोगों की ज़रूरत और आप लोंगों के प्यार को देखते हुए. आज हम आप के लिए एक ऐसा टॉपिक ले कर आयें है. जो आप की मेहनत और लगन के साथ साथ  आप की ज़िन्दगी बदल सकता है. आज हम आप के लिए ले कर आयें है घर भैठे पैसे  कमाने के 10 खास तरीके. आशा करता हूँ आप को यह टॉपिक “Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi 2022” बहुत पसंद आयेगा.

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi 2022

इस पोस्ट में हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सबसे कारगर और आसान तरीके के बारे में बात करेंगे. जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. बस आप को ईमानदारी से इन में की भी एक तरीके पर काम करना होगा. तो चलिए जानते हैं ये 10 ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन से तरीके हैं.

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सबसे कारगर तरीके

  1. Blogging.
  2. Affiliate Marketing:-
  3.  YouTube
  4. Share Market
  5. Online Coaching
  6. FaceBook Promotion
  7. Online Product Selling
  8. Online Course
  9. Freelancer Content Writer
  10. Digital Marketing Agency

1- Blogging:-

Start Blogging and Earn Money Online

क्या आप जानते हैं Blogging एक ऐसा तरीका है. जिसकी सहायता से आप बहुत सारा पैसा ऑनलाइन कमा सकते हैं. क्या होता है Blogging और इसे कैसे कर सकते है.  जी हाँ Blogging का मतलब होता है की आप को ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर कुछ जानकारी लिखना. अब आप सोच रहे होंगे की इससे पैसे कैसे मिलगे. तो हम आप को बताते हैं की Blogging क्या होता हैऔर कैसे इससे पैसा कमाते हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाने का Blogging एक ऐसा माध्यम है. जहाँ पर आप को बिना कुछ ऑनलाइन बेचे ही पैसे मिलते हैं. जब आप अपनी वेबसाइट पर बहुत सारी जानकारी लिखते हैं. तब उसे पढने के लिए बहुत सारे लोग ऑनलाइन आते है. आप की वेबसाइट पर Google के द्वारा ऐड (विज्ञापन) चलाया जाता है. जिसका की Google आप को पैसे देता है. अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कुछ जानकारी लिखने को ही Blogging कहते हैं.

2- Affiliate Marketing:-

online paise kaise kamaye in hindi

क्या है Affiliate Marketing ? लोग कैसे इससे पैसे कमाते हैं. हम आप को बहुत ही आसान शब्दों में समझाते है. जैसे की एक ऑनलाइन सामान बेचने की कंपनी है Amazon जिसे आप बाखूबी जानते है.Amazon की एक फ्री सुविधा है जिसके द्वारा आप को Amazon पर बिकने वाले प्रोडक्ट का लिंक बनाना होता है. और इस लिंक को आप अगर अपने  Blog, YouTube Channel, Facebook Page, WhatsAap, Telegram आदि पर शेयर करते है. और उस लिंक के माध्यम से कोई Amazon से ऑनलाइन कुछ खरीदता है तो इसका कुछ कमीशन आप को भी मिलता है. ऑनलाइन पैसा कमाने के इसी तरीके को Affiliate Marketing कहते हैं. इस तरह से बहुत सारी ऑनलाइन कम्पनी की Affiliate Marketing एक साथ कर सकते हैं. और ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

इसे भी ज़रूर पढ़ें. :-

कुछ Best Affiliate Site:-

3- YouTube:-

kaise online paise kamayen

जैसा की आप सभी जानते हैं. Youtube एक बहुत ही ज्यादा यूज़ किया जाने वाला ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. आप को इस पर अपना एक चैनल बनाना होगा. जो की एकदम फ्री सेवा है. और आप को इस पर विडियो अपलोड करना होगा.  जब Youtube पर लोग आप का विडियो देखेंगे तो Google उस पर भी ऐड (विज्ञापन) चलता है. और इस विज्ञापन के बदले Youtube आप को पैसे देता है. बस आप को ऐसे विडियो बना कर अपलोड करना है जिसे लोग देखना पसंद करें.

4- Share Market:-

kaise online paise kamayen

शेयर मार्केट के द्वारा भी आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है. आज कल बहुत सारे बैंक और शेयर ट्रेडिंग कंपनी ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन ले कर आयी है. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से शेयर खरीद बेच सकते है. इसके लिए आप को डीमैट अकाउंट खोलना होता है. जो आप सम्बंधित बैंक या शेयर ट्रेडिंग कंपनी की सहायता से खोल सकते है. शेयर मार्केटिंग में रिस्क थोड़ा ज्यादा है लेकिन फायदा भी बहुत ज्यादा है. बस आप को थोड़ा सा इसके बारे में जानकारी प्राप्त  करनी पड़ेगी. कैसे शेयर मार्केटिंग मोबाइल एप्लीकेशन से आप शेयर खरीद और बेच सकते है.

5- Online Coaching

kaise online paise kamayen

जैसा की आप सभी जानते हैं कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत में सभी स्कूल, कोचिंग बंद है. अब हर कोई ऑनलाइन पढाई की तरफ जा रहा है. इसलिए आने वाले समय में ऑनलाइन कोचिंग भी उभरता हुआ बिज़नेस है. आप ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते हैं. जैसे Zoom, WhatsApp, Jiomeet, Google Meet की सहायता से ऑनलाइन कोचिंग स्टार्ट कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का.

6- FaceBook Promotion

kaise online paise kamayen

Facebook भी  बहुत ही अच्छा माध्यम बन सकता है आप के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का. इसके लिए आप को Facebook पर एक पेज बनाना होगा और आप को इसके Follower बढ़ाने होंगे. आप इस पेज पर विडियो डाल कर इसे Monetize कर सकते हैं. जहाँ से आप को ऑनलाइन  कमाई शुरू हो सकती है. या फिर आप इस पेज के द्वारा  Affiliate Marketing से  भी पैसे कमा  सकते हैं. 

7- Online Product Selling

10 Business ideas in hindi

जैसा की आप सभी जानते हैं. आज कल हर कोई ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करता है. आप कोई भी सामान ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आप को कोई वेबसाइट या मोबाइल अप्लिकेशन बनाने की भी ज़रूरत नही है. आप किसी भी ऑनलाइन कंपनी (जैसे Amazon, Flipkart,Myntra) आदि के द्वारा ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आप को कोई दुकान  खोलने की भी ज़रूरत नहीं है. बस आप को इन कंपनी के माध्यम से सामान बेचने के लिए इनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो की एकदम फ्री होता है. बस आर्डर आने पर आप को सामान पैक कर कोरियर करना होगा, जोकि कंपनी खुद भी प्रोवाइड करती है.

8- Online Course

kaise online paise kamayen

Online Classes भी एक बहुत अच्छा माध्यम है ऑनलाइन पैसे कमाने का. आप जिस भी फ़ील्ड में है. जो काम आप को बहुत अच्छे से आता है. आप उसका कोर्स बना कर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं.  बस आप को अपने किसी अनुभव को दूसरों को ऑनलाइन सिखाना होगा. जैसे की आप ऑनलाइन योगा, मेंहदी, कुकिंग, सिलाई, वेबसाइट डिज़ाइन आदि, या कोई भी ऐसा काम ऑनलाइन सिखा सकते है. जिसमे आप एक्सपर्ट हों. इस तरह से आप ऑनलाइन क्लास चला कर पैसे कमा सकते है. ऐसा कर के आप Online बहुत सारा पैसा कमा सकतें हैंं.

9- Freelancer Content Writer

kaise online paise kamayen

Freelancer काम का मतलब होता है . जितना काम उतने पैसे. आप अपनी रूचि और अनुभव के अनुसार किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है. बहुत सारे लोगों (जैसे Blogger, Web Designer) को कंटेंट की ज़रूरत होती है. ऐसे लोग आप के द्वारा लिखे हुए कंटेंट के लिए पैसे भी देते हैं. आप कंटेंट राइटिंग के काम के लिए Freelancing Website का भी सहारा ले सकते हैं. जैसे Freelancer.com आदि. और यह काम आप घर पर रह कर भी आसानी से कर सकते हैं. और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

10- Digital Marketing Agency

kaise online paise kamayen

आज कल हर कोई Facebook, YouTube, Instagram आदि सोशल मीडिया साईट यूज़ करता है. इसलिए हर कोई अपने बिज़नस का प्रचार भी इन्ही साईट पर करना चाहता है. क्योंकी सोशल मीडिया पर विज्ञापन काफी सस्ता होता है. इस लिए आजकल Digital Marketing Agency की बहुत डिमांड है. यह काम आप घर पर ही ऑनलाइन स्टार्ट कर सकते हैं. आगे आनेवाला समय डिजिटल मार्केटिंग का ही होगा.

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment

दोस्तों आज के समय में हममें से हर किसी के पास इंटरनेट और मोबाइल है. इसका उपयोग कर हम Blogging, YouTube, Online Coaching, Freelancer Content Writing, Digital Marketing आदि का काम कर घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं.

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

जैसा कि आजकल हमें हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन है, जिसमें कम से कम 1.5GB डाटा मौजूद होता है. लेकिन हम इस डाटा को ऐसे ही बर्बाद कर देती. यदि आप चाहे तो Blogging, YouTube, Online Coaching, Freelancer Content Writing, Digital Marketing आदि का काम कर घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं.

Student Online Paise Kaise Kamaye

आज के समय हर स्टूडेंट के पास लगभग एक फोन तो जरूर होता है जिसमें इंटरनेट भी मौजूद होता है. यदि आप अपने समय का सही उपयोग करें तो ऐसे बहुत सारे माध्यम है जैसे Blogging, YouTube, Online Coaching, Freelancer Content Writing आदि के माध्यम से कुछ ही घंटे काम पर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, यदि आपके पास कोई भी उसके या किसी भी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप इसका उपयोग कर Blogging, YouTube, Online Coaching, Freelancer Content Writing आदि के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

Online Paise Kaise Kamaye :-एक सलाह

दोस्तों, हमने आप के लिए यहाँ पर ऐसे 10 कामों के बारे में जानकारी दी है. जिसे घर से ही ऑनलाइन कर पैसे कमाए जा सकते हैं. अब आप को इनमे से किसी एक काम को चुनना होगा और उसके बारे में सीखना होगा. क्योंकी अगर आप बिना सीखे कोई काम करेंगे तो आप को सफलता नही मिलेगी. इसलिए आप को सबसे पहले इन कामों को सीखना होगा.

आप खुद पर भरोसा रखिये और मेहनत और इमानदारी से काम को करिए. निश्चित ही आप को सफलता मिलेगी.

इस सम्बन्ध में आप के कोई सवाल या सुझाव हों तो आप हमसे कमेंट बॉक्स ज़रूर पूँछ सकते है. हम आप के सवालों के जवाब पुरे दिल से देने की कोशिश करेंगे.

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग Online Paise Kaise Kamaye Without investment In Hindi 2022  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

2 Comments

  1. I want online coaching job for no fee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *