कोरोना कल के बाद भारत में आत्मनिर्भर भारत अभियान तेज़ी से बढ़ रहा है. मैन्युफैक्चरिंग के साथ साथ डिजिटल फ़ील्ड में भी आत्मनिर्भर भारत अभियान काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी पहल की वजह से आज बहुत सारी डिजटल सेवाओं का भारत में ही बनाने का प्रयोग काफी तेज़ी से चल रहा है. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए अप्रमेय राधाकृष्ण और उनकी टीम ने एक सोशल नेटवर्किंग ऐप बनाया है. इस ऐप को Koo नाम दिया है. जो की Indian Twitter के नाम से जाना जा रहा है. आगे हम जानेंगे koo App Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं ?
Koo App Kya Hai- What Is Koo App In Hindi
अब हम मुख्कूय प्रश्न पर आते है की Koo App Kya Hai? Koo App एक सोशल नेटवर्किंग ऐप और वेबसाइट है . जो की Twitter की तरह काम करता है. इसी कारन इसे Indian Twitter भी कहा जा रहा है. Koo भी Twitter की तरह एक Micro Blogging प्लेटफ़ॉर्म है. इस पर आप अपने विचार और मुद्दे व्यक्त कर सकते हैं. Twitter की तरह दो यूजर आपस में DM (डायरेक्ट मैसेज) की सहायता से आपस में चैट कर सकते हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ कई बड़े मंत्री जैसे केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी इसे ज्वाइन कर समर्थन दिया
Koo App Kaun Se Desh Ka Hai
कू ऐप इंडियन Micro Bloging, Social Networking Website और App है. Koo App ने अगस्त 2020 में भारत सरकार द्वारा आयोजित Atmanirbhar App Innovation Challenge को जीता था. Koo App की पैरेंट कंपनी बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज़ है. जिसके अंतर्गत Vokal और Koo App आते हैं. Koo App की पैरेंट कंपनी बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज़ में चाइनीज़ इन्वेस्टर शुनवेई ने शुरुवाती दौर में पैसा लगाया था. Koo App के को-फाउंडर और सीईओ का कहना है की शुनवेई अब बहार निकने वाले हैं . इसके बाद Koo App पूरी तरह से भारतीय हो जायेगा. कू के सीईओ के अनुसार शुनवेई की कंपनी में हिस्सेदारी सिंगल डिजिट में केवल है.
Founder Of Koo App- Koo App Ka Funder Kon Hai.
Indian Twitter कहे जाने वाले Koo App के Co-Founder, Mr Prameya Radhakrishna और Mr Mayank Bidwatka हैं. अप्रमेय राधाकृष्णन ने ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग कंपनी TaxiForSure की भी स्तापना की थी. बाद में इसे Ola Cab को बेच दिया गया.
Features Of Koo App- Koo में क्या-क्या फीचर्स हैं ?
अगर हम Koo App की बात करें तो इसके कई सारे अच्छे फीचर्स है जिसे हम निचे दिए गए पॉइंट्स में समझ सकते हैं.
- Koo App Twitter की तरह ही काम करता है.
- Twitter की तरह इसमें भी आप किसी को फॉलो कर सकते हैं.
- इसकी सबसे खास बात यह किस सारी भारतीय भाषाओँ Kannada, Tamil, Telugu में भी उपलब्ध है.
- इसमें पोस्ट को डायरेक्ट Facebook और WhatsAppपर शेयर करने का आप्शन है.
- Koo App पर आप 400 कैरेक्टर्स में पोस्लिट लिख सकते हैं.
- इसमें दो यूजर आपस में DM (डायरेक्ट मैसेज) की सहायता से आपस में भी चैट कर सकते हैं.
- सीमे आप Photo और Video भी शेयर कर सकते हैं.
Koo App Install Kaise Karen- How To Install Koo App
हब हम इस पोस्ट में बात करेंगे की Koo App को Install कैसे करना है. Koo App को हम तीन तरीके से इनस्टॉल कर सकते हैं जो निचे गिये गए हैं.
- Official Website से:- आप Koo App को इसकी Official Website www.kooapp.com से डायरेक्ट Download कर सकते हैं.
- Play Store से:- Android Phone में Koo App Install करने के लिए सबसे पहले आप को Play Store में जाना होगा. वहां पर आप Koo App सर्च करेंगे. पहले नंबर पर आप को Koo App दिख जाएगी. इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं.
- App Store से:- Apple फ़ोन पर Koo App इनस्टॉल करने के लिए आप को Apple App Store में जाना होगा. जहाँ से आप Koo App Search कर इनस्टॉल कर सकते हैं.
Koo App Par Account Kaise Banaye- How To Create Account On Koo App
दोस्तों अभी तक हमने जाना की Koo App क्या है ? Koo App के फाउंडर कौन हैं ? Koo App इनस्टॉल कैसे कर सकते हैं. अब हम जानेंगे की Koo App पर Account कैसे बनाये ? Koo App पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निचे बीए गए स्टेप्स में आप समझ सकते हैं.
- जैसे ही आप Koo App इनस्टॉल करने के बाद ओपन करते हैं, आप को भाषा चुनने का आप्शन मिलता है.
- वहां पर आप को 6 भाषाएँ मिलेगीं, Hindi, English, Kannad, Tamil, Telgu, Marathi.
- बाकि अन्य भाषाए कुछ समय बाद उपलब्ध होने वाली है.
- आप इनमे से कोई एक भाषा का चयन कर सकते हैं.
- Language Select करने के बाद आप को अपना Mobile Number Enter करना होगा.
- इकसे बाद आप को उस Number पर एक OTP आएगा.
- OTP वेरीफाई होते ही आप का अकाउंट क्रिएट हो जायेगा .
How To Create Profile On Koo App-Koo App Par Profile Kaise Banaye
अब हम बात करते हैं की Koo App पर प्रोफाइल कैसे बनाते हैं ? Koo App पर प्रोफाइल को अपडेट कैसे कर सकते हैं ?
Koo App पर प्रोफाइल बनाने के लिए आप को ऊपर लेफ्ट हैण्ड साइड पर प्रोफाइल पिक का एक आप्शन दिकाई देगा जैसा की उपर पहली इमेज में दिया गया है.
जैसे ही आप इस प्रोफाइल पिक आप्शन पर क्लिक करेंगे आप के सामने एक नया पेज ओपने हो जायेगा.
इस पेज पर प्रोफाइल डिटेल्स होगीं जिसे आप अपने अनुसार भर सकते हैं.
निचे गयी डिटेल्स आप को प्रोफाइल में भरना होता है जो की इसमें से कुछ ऑप्शनल भी होती है .
- Name
- Handle
- Profession
- Current Location
- Location
- Bio
- Date Of Birth
- Website
- E-mail ID
- Gender
- Marital Status
- Social Link ( Facebook, Twitter,LinkedIn, Youtube)
Koo App Par Post Kaise Karte Hain. How To Post On Koo App.
कू ऐप पर नयी पोस्ट करने के लिए आप को +Koo बटन पर क्लिक करना हैगा . जिसे ऊपर इमेज में रेड बॉक्स में दिखाया गया है.
+Kooबटन पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाता है. जहाँ पर आप अपने विचार को पोस्ट कर सकते हैं. आप यहाँ पर Blog Link, Youtube Videos, Image, GIF आदि मीडिया को भी लगा सकते हैं.
आप पोस्ट में # टैग और @ हैंडल भी लगा सकते हैं. जिससे आप की पोस्ट की रीच बढ़ जाती है.
जिस तरह से आप Twitter के पोस्ट को ट्वीट कहते हैं यहाँ पर पोस्ट को Koo कहा जाता है.
Koo App Use Kaise Karte Hain- How To Use Koo App
जिस तरह से आप Twitter का यूज़ करते हैं वैसे ही आप Koo App को भी यूज़ कर सकते हैं . इसे भी यूज़ करना काफी आसान है.
यहाँ पर भी आप को ट्रेंडिंग हैस टैग, हैंडल, सर्च आप्शन और डायरेक्ट मैसेज का आप्शन मिलता है. आप किसी की प्रोफाइल को सर्च कर सकते हैं. # टैग लगा कर Koo कर सकते हैं.
People Option में आप को Category Wise Profile Search करने का भी आप्शन मिलता है. जो की इसे ट्विटर से अलग बनता है.
इसे भी ज़रूर पढ़े:-
- How to Start Blogging in India and Earn Money Online
- What is Blogging in Hindi
- Online Paise Kaise Kamaye ?
- Top 10 Business Ideas in Hindi
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग और कोर्स “Koo App Kya Hai” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.